अब आम खाने के लिए गर्मियों का इंतजार नहीं, पूरे साल मिलेगी जबरदस्त वैरायटी

क्या आप भी आम खाने के लिए पूरे आम के सीजन का इंतजार कर रहे हैं 

अब नहीं करना पड़ेगा सीजन का इंतजार राजस्थान और कोटा के किसानों ने एक बड़ी उपलब्धी हासिल कर ली है.

आम की एक खास वैरायटी का नाम 

कोटा और राजस्थान के किसानों ने आम की एक खास वैरायटी तैयार की है. इस आम की वैरायटी बारोमासी यानि की सदाबहार बताई जा रही है

आम की एक खास वैरायटी का नाम 

इस सदाबहार आम की प्रजाति एक तरह की बौनी प्रजातियों में से एक है. इसका मतलब इस तरह के पेड़ों की लंबाई ज्यादा ऊंची नहीं होती. इसे कीचन गार्डन में भी लगाया जा सकता है

इतना खास क्यों सदाबहार आम?

यह पौधा अन्य आम के पौधों की किस्मों के मुकाबले दोगुनी तेजी से बढ़ता है और दो साल के अंदर ही फल देने लगता है. सदाबहार आम के लिए सिर्फ गोबर की खाद ही काफी है

आम की एक खास वैरायटी किसने तैयार किया है ?

आम की इस वैरायटी को साइंटिस्ट श्रीकृष्ण सुमन ने तैयार किया है