तिल की खेती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

तिल की खेती के लिए कैसी जलवायु एवं मृदा उपयुक्त है

तिल की खेती के लिए हल्की जमीन और दोमट भूमि अच्छी होती है I यह फसल पी एच 5.5 से 8.2 तक की भूमि में उगाई जा सकती है I

पोषण प्रबंधन कब करें

80 से 100 कुंतल सड़ी गोबर की खाद खेत तैयारी करने के दौरान अंतिम जुताई में मिला देनी चाहिए।

तिल की खेती के लिए सिंचाई प्रबंधन

फसल में 50 से 60 प्रतिशत फलत होने पर एक सिंचाई करना आवश्यक हैI यदि पानी न बरसे तो सिंचाई करना आवश्यक होता हैI

तिल की खेती करने पर तिल की उपज 7 से 8 कुन्तल प्रति हेक्टेयर तक होती है I