बिना लागात लगाये जड़ी बूटियों से किसान कमा रहा है लाखों का मुनाफा

छत्तीसगढ़ में सुगमता से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है।

किशोर राजपूत को खेती किसानी करना कैसे आया

आमतौर पर किसान पुत्र अपने पिता से ही खेती-किसानी सीखते हैं। किशोर कम आयु से ही खेतों की पगडंडियों पर मौजूद जड़ी-बूटियों के बारे में रुचि लेना और जानना शुरू कर दिया

किशोर ने कितने रूपये की लागत से खेती शुरू की

वर्ष २०११ में स्वयं आधार एकड़ भूमि पर किशोर नामक किसान ने प्राकृतिक विधि के जरिये औषधीय खेती आरंभ की।

अब बात करते हैं कम लागत में अच्छा उत्पादन देने वाली फसलों के नुस्खे का पता करने वाले युवा किसान किशोर राजपूत के बारे में।