कपास की फसल पैदा करने वाले किसानों का बढ़ा संकट

तेलंगाना में 6000 रुपये क्विंटल तक हो गया है कपास का मूल्य

कपास की फसल के लिए 15000 रुपये क्विंटल तक मिलते थे। वो अब महज 6000 रुपये प्रति क्विंटल रह गए हैं।

बारिश के चलते कपास के उत्पादन में आई गिरावट

बारिश के चलते कपास के Production में करीब 50 प्रतिशत गिरावट आने की संभावना है

कीमत सही न मिलने पर किसान कर सकते हैं विरोध प्रदर्शन

यदि राज्य सरकार 15000 रुपये प्रति क्विंटल कपास का रेट नहीं करती है तो पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन करेंगे।

पंजाब में भी कपास उत्पादकों का है यही हाल

पंजाब में कपास उत्पादन में 45% तक की बड़ी गिरावट देखने को मिली है