टमाटर की खेती : अगस्त क्यों है टमाटर की खेती के लिए वरदान

बारिश में टमाटर की नर्सरी की तैयारी अहम

टमाटर की पौध को प्रोट्रे या फिर सीधे खेत में तैयार किया जा सकता है।

टमाटर के पौधों की रोपाई में पानी की भूमिका

बीजारोपण के बाद नर्सरी एक महीने से लेकर 40 दिन में तैयार हो जाती है।

टमाटर की रोपाई के लिए अगस्त है खास

महीना अगस्त का चल रहा है, एवं यह समय किसानो के लिए टमाटर की खेती के लिए सबसे मुफीद माना जाता है।

अभिलाष टमाटर की खेती का इन राज्यों में प्रचलन