कृषि वैज्ञानिकों ने मटर की 5 उन्नत किस्मों को विकसित किया है
किसान अपने खेत में खरीफ एवं रबी सीजन के मध्य में अकेले मटर की बुवाई से ही 50 से 60 दिनों में काफी मोटी पैदावार अर्जित कर सकते हैं।
मटर की इतनी ज्यादा मांग को देखते हुए भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के कृषि वैज्ञानिकों ने मटर की बहुत सारी शानदार किस्मों को इजात किया है।
मटर की शानदार किस्में
· काशी अगेती
· काशी मुक्ति
· अर्केल मटर
· काशी नन्दनी
· काशी उदय
भारत में ऐसी बहुत तरह की फसलें हैं, जो किसानों को कम खर्चे व कम वक्त में अच्छा उत्पादन देती हैं।
पूरा पढ़े 👆