लंपी वायरस क्या होता है और इसके लक्षण एवं बचाव क्या हैं?
लंपी स्किन डिजीज को ‘गांठदार त्वचा रोग वायरस’ भी कहा जाता है। वहीं, शार्ट में LSDV कहा जाता है। यह एक संक्रामक बीमारी है, जो एक पशु से दूसरे पशु को होती है।
यह बीमारी Capri Poxvirus नामक वायरस के चलते होती है। इस वायरस का संबंध गोट फॉक्स और शीप पॉक्स वायरस के फैमिली से है।
– शरीर पर दाने निकलना– दूध कम देना– भूख न लगाना– संक्रमित पशु को बुखार आना
– संक्रमित पशु को अलग रखें।– तबेले की साफ सफाई रखें।
इंडो फार्म 3060 DI HT ट्रैक्टर – पावर, फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी