कल्टीवेटर(Cultivator) से खेती के लाभ और खास बातें

कल्टीवेटर

खेती के आधुनिक तरीके आने के बाद खेती करने का स्वरूप ही बदल गया है और खेती करना अब बहुत आसान हो गया है।

कल्टीवेटर जमीन की जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल किये जाते हैं।

बुआई से पहले कल्टीवेटर के माध्यम से खरपतवार हटाने और गुड़ाई का काम किया जा सकता है।

कल्टीवेटर से किसानों की जहां अनेक परेशानियां कम हुई हैं, वहीं खेती के उत्पादन में लाभ हुआ है