नागपुरी नस्ल की भैंस से डेयरी कृषक काफी लाभ कमा सकते हैं

फिलहाल शहरों में दूध की बढ़ती मांग को मंदेनजर रखते हुए शहरों में भी डेयरी व्यवसाय काफी बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है।

नागपुरी नस्ल की भैंस मुख्य तौर पर मध्य भारत (महाराष्ट्र के नागपुर और विदर्भ) के हिस्सों में पाई जाती है।

इस भैंस की सबसे बड़ी विशेषता यह है, कि यह 1200 लीटर तक दूध देने की क्षमता रखती है।

एक नागपुरी नस्ल की भैंस की कीमत 80 से 90 हजार रुपये के मध्य होती है। इस भैंस की कीमत इसकी आयु और उसके दूध देने की क्षमता पर निर्भर करती है।