किसानों की 50 लाख तक की मदद करेगी सरकार राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत जल्द करें आवेदन
सरकार ने किसानों और पशुपालकों के लिए कई अच्छी योजनाएं बनाई हैं। इसी क्रम में सरकार ने राष्ट्रीय पशुधन मिशन/Rashtriya Pashudhan Mission को शुरू किया।
इस योजना के तहत 25 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता से मदर यूनिट की स्थापना (न्यूनतम 1000 पैरेंट लेयर्स के साथ) हैचिंग अंडों और चूजों के उत्पादन और चार सप्ताह तक उन चूजों को मदर यूनिट में पालने के लिए मिलेगी।
छोटे पशुपालन, कुक्कुट और सूअर पालन और चारा क्षेत्र में उद्यमिता का विकास होगा।नस्ल सुधार से प्रति पशु उत्पादकता में सुधार होगा।
स्वयं सहायता समूह (एसएचजी), किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ), किसान सहकारिताएं (एफसीओ), संयुक्त देयता समूह (जेएलजी) और धारा 8 की कंपनियां सरकार की इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
Title 2
Agriculture Infrastructure Fund Scheme : किसान कैसे उठा सकते है इस योजन का लाभ