बागवानों को 800 रुपए के विदेशी सेब का पौधा 200 में उपलब्ध कराएगी सरकार

बागवानों को 800 से 1000 रुपये कीमत वाले सेब की विदेशी किस्मों के पौधे सरकार केवल 200 रुपये में मुहैय्या करवाएगी।

इसी वर्ष दिसंबर माह में बागवानों को उद्यान विभाग की नर्सरियों में तैयार किए जा रहे अमेरिका एवं इटली की किस्मों के पौधे मुहैय्या कराए जाएंगे।

विदेशों से 800 रुपये में आयात होने वाला पौधा सरकार की तरफ से 200 रुपये में मुहैय्या करवाया जाऐगा।

चौपाल के धुरला स्थित कृषि विभाग के फार्म में 15 हेक्टेयर जमीन के अतिरिक्त अणु और दत्तनगर में पौधों की तादात बढ़ाई जा रही है।

बागवानी विश्वविद्यालय की तरफ से उद्यान विभाग के बगीचों का निरीक्षण किया जा चुका है। साथ ही, यहां लगी पौध रोगमुक्त पाई गई है।

वर्तमान समय में जहां 7 से 8 मीट्रिक टन प्रति हेक्टेयर पैदावार ली जा रही है। नवीन पौधरोपण के चलते 15 से 18 मीट्रिक टन प्रति हेक्टेयर उपज की संभावना है।