मैसी फर्ग्यूसन कंपनी के टॉप 5 ट्रैक्टर मॉडल्स

Published on: 17-May-2024
Updated on: 17-May-2024

मैसी फर्ग्यूसन भारत में ट्रैक्टर का जाना माना ब्रांड है। मैसी फर्ग्यूसन कंपनी के ट्रैक्टर किसानों के बीच बहुत लोकप्रिय है। किसान इस कंपनी के ट्रैक्टरों को खरीदना अधिक पसंद करते है। 

इस कंपनी के ट्रैक्टर ईंधन कुशल होते है साथ ही अच्छा काम भी करते है। आज के इस लेख में हम आपको मैसी फर्ग्यूसन के टॉप 5 ट्रैक्टर मॉडल्स के बारे में जानकारी देंगे जिससे की आप आसानी से सभी कार्य समय पर कर सकते है। 

मैसी फर्ग्यूसन कंपनी के टॉप 5 ट्रैक्टर

1. मैसी फर्ग्यूसन 8055 

मैसी फर्ग्यूसन 8055 ट्रैक्टर शक्तिशाली इंजन के साथ में आता है। मैसी फर्ग्यूसन कंपनी का ये ट्रैक्टर किसानों के लिए खास पेशकश है। ये ट्रैक्टर 50 HP के शक्तिशाली इंजन के साथ में आता है। 

इसके इंजन में 3 सिलिंडर आपको मिल जाते है, ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 3300 CC है। ट्रैक्टर का इंजन 2200 RPM बनाता है। 

मैसी फर्ग्यूसन 8055 ट्रैक्टर में पीटीओ की पावर 46 एचपी दी गयी है। ट्रैक्टर में कफिमेष (फुल्ली कांस्टेंट मेष) टाइप का ट्रांसमिशन आपको मिल जाता है। इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर्स आपको मिल जाते है। 

आयल इम्मरसेड ब्रेक आपको इस ट्रैक्टर में मिलते है साथ ही ट्रैक्टर पर अच्छा नियंत्रण पाने के लिए पावर स्टीयरिंग इस ट्रैक्टर में आपको मिल जाता है। इस ट्रैक्टर की कीमत 10.70-11.25 लाख रूपए तक है। 

ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुए ये 7 दमदार नए ट्रैक्टर

2. 7250 डीआई पावर अप

मैसी फर्ग्यूसन 7250 पावर एक 2 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर है जिसमें 50 एचपी पावर वाला शक्तिशाली इंजन आपको मिल जाता है। इस ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 2700 सीसी है। 

इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर हैं जो बेहतर कामकाज प्रदान करते हैं। इसमें 44 पीटीओ एचपी है। मैसी फर्ग्यूसन 7250 पावर अप 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर्स के साथ आता है, जो 32.2 कि.मी./ प्रति घंटा की फॉरवर्ड स्पीड प्रदान करता है। 

7250 डीआई पावर अप में तेल में डूबे हुए ब्रेक हैं, ट्रैक्टर में ड्यूल ड्राई क्लच है। लंबे समय तक काम करने के लिए इसमें 60 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता है। 

इसके अलावा, इसमें कृषि उपकरणों को लोड करने और उठाने के लिए 1800 किलोग्राम हाइड्रोलिक लिफ्टिंग क्षमता है। मैसी फर्ग्यूसन 7250 पावर अप की कीमत 8.01-8.48 लाख रूपए तक है।

3. मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई डायनाट्रैक

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई डायनाट्रैक अद्भुत डिजाइन, मजबूत बॉडी और आकर्षक लुक के साथ में आता है। यह 42 एचपी और 3 सिलेंडर के साथ में आता है। 

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई डायनाट्रैक इंजन की क्षमता क्षेत्र में कुशल माइलेज प्रदान करती है। ये ट्रैक्टर 12 फॉरवर्ड + 12 रिवर्स गियरबॉक्स हैं। 

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई डायनाट्रैक तेल में डूबे हुए ब्रेक के साथ आता है। इस ट्रैक्टर में स्टीयरिंग स्मूद पावर स्टीयरिंग है। 

ये ट्रैक्टर 55 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता के साथ आता है। मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई डायनाट्रैक की कीमत  7.73-8.15 लाख रूपए तक है।

4. मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर 1035 डीआई मॉडल अपने टॉप फीचर्स और प्रदर्शन के लिए सभी किसानों के बीच में लोकप्रिय है। 

इस ट्रैक्टर में 36 HP का शक्तिशाली इंजन आपको मिल जाता है, साथ ही इस ट्रैक्टर का इंजन 2400 CC की Cubic Capacity के साथ में आता है और 2500 आरपीएम जरनेट करता है। 

ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स / 6 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स ऑप्शन मिल जाते है। इसमें आपको ड्राई डिस्क ब्रेक मिलते है। 

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई 6 x 16 आकार के फ्रंट टायर और 12.4 x 28 आकार के रियर टायर के साथ आता है। मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई में ईंधन टैंक की क्षमता 47 लीटर है।

कंपनी 1035 डीआई मैसी फर्ग्यूसन पर 2 साल या 2000 घंटे की वारंटी प्रदान करता है। मैसी ट्रैक्टर 1035 डीआई की कीमत 6.0-6.28 लाख रूपए तक है।

ये भी पढ़ें: भारत में बिकने वाले 5 सबसे लोकप्रिय और अच्छे ट्रैक्टर कौन-कौन से हैं?

5. मैसी फर्ग्यूसन टैफे 30 डीआई ऑर्चर्ड प्लस

मैसी फर्ग्यूसन टैफे 30 डीआई ऑर्चर्ड प्लस एक 30 एचपी का ट्रैक्टर है। ऑर्चर्ड प्लस इंजन की क्षमता 1670 सीसी है और इसमें 2 सिलेंडर हैं। 

मैसी फर्ग्यूसन टैफे 30 डीआई ऑर्चर्ड प्लस में 30 HP एचपी के इंजन के साथ में 26 एचपी पीटीओ पावर मिल जाती है। स्लाइडिंग मेश ट्रांसमिशन इस ट्रैक्टर में आपको मिलता है साथ ही इस ट्रैक्टर में 6 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स / 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर्स आपको मिल जाते है। 

इसकी हाइड्रोलिक उठाने की क्षमता 1100 किलोग्राम है। भारत में मैसी फर्ग्यूसन टैफे 30 डीआई की कीमत 5.61-5.95 लाख रूपए है।

इस लेख में आपने मैसी फर्ग्यूसन के टॉप 5 ट्रैक्टर मॉडल्स के बारे में जाना जिनको खरीद कर आप आपने खेती के कार्य को आसान बना सकते है। 

मेरी खेती पर आपको खेतीबाड़ी और ट्रैक्टर उपकरणों की जानकारी सटीक मिलती है। अगर आप ट्रैक्टरों, उपकरणों या खेतबाड़ी से जुड़ी और अधिक जानकारी पाना चाहते है तो हमारे साथ जुड़े रहे।

श्रेणी
Ad
Ad