भारत से ट्रैक्टर एक्सपोर्ट में नंबर 1 सोनालीका ने बांग्लादेश को एक दिन में 350 ट्रैक्टर डिलीवर कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Published on: 12-Nov-2025
Updated on: 12-Nov-2025

नई दिल्ली, 11 नवंबर 2025: भारत के प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता सोनालीका ट्रैक्टर्स ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। कंपनी के बांग्लादेश स्थित लंबे समय के डिस्ट्रीब्यूटर एसीआई मोटर्स लिमिटेड (ACI Motors Ltd.) ने एक ही दिन में 350 ट्रैक्टरों की डिलीवरी करके गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया। यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के दिनाजपुर में “सोनालीकर बिशोजॉय” थीम पर आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान बनाया गया, जहां सिर्फ 4 घंटे में यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की गई।

वैश्विक स्तर पर भारतीय इंजीनियरिंग की चमक

इस उपलब्धि ने न केवल सोनालीका की वैश्विक नेतृत्व स्थिति को और मजबूत किया है, बल्कि यह भी सिद्ध किया है कि भारतीय इंजीनियरिंग और इनोवेशन दुनिया में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। इस गौरवपूर्ण अवसर पर, इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड (ITL) के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. दीपक मित्तल ने कहा: “सोनालीका की विरासत इस विश्वास पर आधारित है कि भारत की उत्कृष्टता पूरी दुनिया को प्रेरित कर सकती है। हर सोनालीका ट्रैक्टर भारत की किफायती इंजीनियरिंग क्षमता और हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। 

ए सी आई मोटर्स द्वारा हासिल यह गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड, हमारे सभी किसानों और सहयोगियों के विश्वास की जीत है। इसलिए “यह हर किसान के विश्वास की जीत है”, आज पूरा सोनालीका परिवार गर्व से भरा है और हम दुनिया भर के किसानों को सशक्त बनाने के अपने मिशन पर डटे हैं।”

श्री गौरव सक्सेना: “यह उपलब्धि साझेदारी और भरोसे की शक्ति दिखाती है” आईटीएल इंटरनेशनल बिजनेस के डायरेक्टर एवं सीईओ श्री गौरव सक्सेना ने कहा: “एसीआई मोटर्स लिमिटेड द्वारा हासिल किया गया यह रिकॉर्ड हमारे मजबूत विश्वास, ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण और साझेदारी की शक्ति का प्रतीक है। सोनालीका के लिए बदलाव का मतलब सिर्फ नवाचार नहीं, बल्कि किसानों, भागीदारों और समुदायों का उत्थान है। भारतीय धरती से लेकर वैश्विक मंच तक हमारी यात्रा भारतीय मूल्यों और किसान-केंद्रित नवाचार पर आधारित है।”

बांग्लादेश में 18 साल की मजबूत साझेदारी

सोनालीका ट्रैक्टर्स और एसीआई मोटर्स लिमिटेड की 18 वर्षों से सफल साझेदारी रही है। इस दौरान कंपनी ने बांग्लादेश में 30-75 HP रेंज के हेवी-ड्यूटी ट्रैक्टरों के जरिए अपना नेतृत्व बरकरार रखा है। कंपनी लगातार पिछले 5 वर्षों से बांग्लादेश की नंबर 1 ट्रैक्टर ब्रांड बनी हुई है और 50% से अधिक बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा जमाए हुए है। सोनालीका ट्रैक्टर बांग्लादेश के किसानों की फसल, मिट्टी और उपयोग की आवश्यकताओं के अनुरूप कस्टमाइज किए जाते हैं।

दुनिया के सबसे बड़े ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से सीधा एक्सपोर्ट

सोनालीका के सभी ट्रैक्टर पंजाब के होशियारपुर स्थित कंपनी के अत्याधुनिक एकीकृत ट्रैक्टर निर्माण संयंत्र (Integrated Tractor Manufacturing Plant) में तैयार होते हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है, जो सिर्फ 2 मिनट में एक नया हेवी-ड्यूटी ट्रैक्टर तैयार करने की क्षमता रखता है। यहां से बने प्रत्येक ट्रैक्टर में उच्च गुणवत्ता और टिकाऊपन के अंतरराष्ट्रीय मानक सुनिश्चित किए जाते हैं। यह उपलब्धि न केवल सोनालीका ट्रैक्टर्स के लिए बल्कि पूरे भारत के लिए गौरव का क्षण है। यह साबित करता है कि भारतीय कृषि मशीनरी उद्योग अपनी इनोवेशन, विश्वसनीयता और गुणवत्ता के दम पर वैश्विक मंच पर अग्रणी भूमिका निभा रहा है।