जून में उगाई जाने वाली फसलों की मुनाफादायक किस्में
किसानों को अच्छी उपज हांसिल करने के लिए फसल की चयन और समय को ध्यान में रखना चाहिए। फसल को समय पर खाद, पानी और कटाई भी अच्छी उपज के लिए आवश्यक है। किसानों की सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए आज हम मेरीखेती के जरिए से जून माह में बोई जाने वाली फसलों की उन्नत किस्मों के विषय में जानकारी प्रदान कर रहे हैं। धान की इन किस्मों का करें उत्पादन कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, धान की स्वर्णा, पंत-10, सरजू-52, नरेन्द्र-359, जबकि टा.-3, पूसा बासमती-1, हरियाणा बासमती सुगंधित तथा पंत संकर धान-1 व नरेन्द्र संकर धान-2 प्रमुख उन्नत संकर किस्में...
09-Jun-2025