केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा खाद सब्सिडी के लिए 38 हजार करोड़ रुपये जारी करने का फैसला किसानों के लिए बहुत बड़ी राहत है।
समीक्षा बैठक में बताया गया कि इस वर्ष खरीफ फसलों की बुवाई अच्छी रही है। धान की बुवाई का क्षेत्रफल 441.58 लाख हेक्टेयर तक पहुंचा, जो पिछले वर्ष से अधिक है। तिलहन फसलों का रकबा 190.13 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया, जिसमें सोयाबीन और मूंगफली प्रमुख हैं। दलहनी फसलों का कुल क्षेत्रफल 120.41 लाख हेक्टेयर तक रहा, जो देश में पोषण सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण है। गन्ने का क्षेत्र 59.07 लाख हेक्टेयर रहा, जिससे गन्ना उत्पादक किसानों को फायदा मिलेगा।
इस वर्ष अनुकूल मानसून, अच्छी वर्षा और जलाशयों में बेहतर जल भंडारण के कारण किसानों को बड़ी राहत मिली है। देश के प्रमुख जलाशयों में सामान्य से अधिक पानी उपलब्ध है। इससे खरीफ बुवाई समय पर पूरी हो पाई और फसलों की वृद्धि अच्छी रही। पर्याप्त नमी के कारण रबी सीजन में भी बुवाई क्षेत्र बढ़ने की संभावना जताई गई है।
कृषि आयुक्त डा. पी.के. सिंह ने बताया कि देश के 161 जलाशयों में 165.58 BCM पानी संग्रहित है। यह मात्रा पिछले वर्ष की तुलना में 104.30% है। वहीं, पिछले 10 वर्षों के औसत संग्रहण की तुलना में 115.95% अधिक है। इससे सिंचाई आधारित क्षेत्रों में भी कृषि विकास को तेजी मिली है।
बैठक में यह जानकारी भी साझा की गई कि खरीफ के लगभग 27% क्षेत्र में फसल कटाई शुरू हो चुकी है। कई क्षेत्रों में रबी की शुरुआती बुवाई भी शुरू हो गई है। प्याज, आलू, टमाटर की फसलों की स्थिति भी सामान्य और संतोषजनक बताई गई। देश में चावल और गेहूं का स्टॉक, निर्धारित बफर मानक से अधिक है।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अनुकूल वर्षा, सिंचाई संसाधनों में सुधार, बेहतर योजना प्रबंधन और डिजिटल नवाचारों के कारण कृषि क्षेत्र में रिकॉर्ड उपलब्धियां दर्ज हो रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसान हितैषी नीतियों ने किसानों की आय और जीवन स्तर को बेहतर करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।आने वाले रबी सीजन में दलहनी और तिलहनी फसलों की बुवाई बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर किसानों को हरसंभव सहायता देगी।
Merikheti आपको कृषि से जुड़ी हर नई जानकारी से अवगत कराते रहते हैं। इसके तहत ट्रैक्टरों के नए मॉडलों और उनके खेतों में उपयोग से संबंधित अपडेट लगातार साझा किए जाते हैं। साथ ही, स्वराज, महिंद्रा, न्यू हॉलैंड, वीएसटी, और मैसी फर्ग्यूसन जसे प्रमुख ट्रैक्टर निर्माताओं की मासिक बिक्री रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें थोक व खुदरा बिक्री के आंकड़ों का विस्तृत विवरण शामिल होता है।