किसानों को आधुनिक तकनीक से खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु केंद्र एवं राज्य सरकारें कृषि यंत्रों पर अनुदान प्रदान कर रही हैं।
इसी दिशा में मध्यप्रदेश के कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन और फसलों की जुताई के लिए आवश्यक कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जा रही है। इच्छुक किसान इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जिन कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है, उनमें मुख्य रूप से निम्नलिखित शामिल हैं:
राज्य सरकार की योजनाओं के तहत किसानों को जाति, लिंग तथा जोत की श्रेणी के आधार पर 40% से 50% तक की सब्सिडी दी जाती है।
किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर की मदद से अपनी पात्रता के अनुसार अनुमानित अनुदान राशि देख सकते हैं।
कृषि यंत्रों के लिए आवेदन करते समय किसानों को एक निश्चित धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (DD) देना होगा:
यह डीडी जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से किसान के स्वयं के बैंक खाते से बनवाना होगा और पोर्टल पर स्कैन करके अपलोड करना होगा। निर्धारित राशि से कम का डीडी होने पर आवेदन अमान्य कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़े: सुपर सीडर मशीन(Super Seeder Machine) क्या है और कैसे दिलाएगी पराली की समस्या से निजात
कृषि यंत्रों के लिए सब्सिडी हेतु आवेदन किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर ऑनलाइन किया जा सकता है। जो किसान पहले से पंजीकृत हैं वे आधार OTP से लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं।
नए किसानों को एमपी ऑनलाइन या नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर बायोमैट्रिक आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद ही वे आवेदन कर पाएंगे।
योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए किसान अपने ब्लॉक या जिला कृषि कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।