कैप्टन के टॉप 3 कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर - जानें, ट्रैक्टर की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Published on: 29-Nov-2025
Updated on: 29-Nov-2025
कैप्टन के टॉप 3 कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर
कृषि यंत्र ट्रैक्टर ब्लॉग

कैप्टन के बेस्ट मिनी ट्रैक्टर – छोटे किसानों के लिए परफेक्ट विकल्प

कैप्टन ट्रैक्टर एक भारतीय ब्रांड है जो खास तौर पर मिनी ट्रैक्टरों के निर्माण के लिए प्रसिद्ध है। इन ट्रैक्टरों का उपयोग किसान मुख्य रूप से बागवानी और हल्के कृषि कार्यों में करते हैं। कंपनी भारतीय बाजार में मिनी ट्रैक्टरों की व्यापक श्रृंखला उपलब्ध कराती है, जो अपनी दमदार परफॉर्मेंस, टिकाऊ निर्माण और आधुनिक तकनीकी सुविधाओं के लिए जानी जाती है। कैप्टन ट्रैक्टर अपने ग्राहकों को सभी आवश्यक फीचर्स से लैस मिनी ट्रैक्टर प्रदान करता है, जिन्हें कई तरह के ट्रैक्टर अटैचमेंट्स के साथ आसानी से जोड़ा जा सकता है। इसी क्रम में, आज हम इस लेख में आपको कैप्टन के टॉप 3 कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर की पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं।

1. कैप्टन 200 डीआई

कैप्टन 200 डीआई

कैप्टन 200 डीआई ट्रैक्टर आपको 20 hp की इंजन पावर के साथ मिलता है। साथ ही इंजन में 1 सिलिंडर दिया गया है और इसकी क्यूबिक कैपेसिटी 895 cc है। ये इंजन 2300 के रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। ट्रैक्टर के इंजन को ठंडा रखने के लिए इस ट्रैक्टर में वाटर कूल्ड इंजन कंपनी प्रदान किया गया है। इस ट्रैक्टर में आपको 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर्स के साथ सिंक्रोमेश ट्रैक्टर दिए गए है। इस ट्रैक्टर में ड्राई टाइप का एयर फ़िल्टर दिया गया है साथ ही ये ट्रैक्टर स्टीयरिंग टाइप मैकेनिकल के साथ आता है। ट्रैक्टर के टायर्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आगे के टायर 5.25x14 और पीछे के टायर 8.30x20 के दिए गए है ये भारी काम के लिए भी उचित है। इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत  3.53-3.67 लाख रूपए तक है कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है।                                       

2. कैप्टन 250 डीआई

कैप्टन 250 डीआई

कैप्टन 250 डीआई ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर का इंजन 25 HP की पावर बनाता हैं। साथ ही इंजन में 2 सिलिंडर दिया गया है और इसकी क्यूबिक कैपेसिटी 1290 CC है। ये इंजन 2200 के रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। कैप्टन 250 डीआई ट्रैक्टर के इंजन को ठंडा रखने के लिए इस ट्रैक्टर में वाटर कूल्ड इंजन कंपनी प्रदान किया गया है। कैप्टन 250 डीआई ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर्स का सेटअप है, इसकी सिंक्रोमेश ट्रांसमिशन प्रणाली सुगम गियर शिफ्टिंग और न्यूनतम डाउनटाइम सुनिश्चित करती है। इस ट्रैक्टर में ऑयल इमर्स्ड ब्रेक्स आते  है। इस ट्रैक्टर में आगे के टायर 5.25 X 14 और पीछे के टायर 8.30 X 20 के दिए गए है ये भारी काम के लिए भी उचित है। इस ट्रैक्टर की कीमत  4.70-4.90 लाख रूपए तक है कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है।

3. कैप्टन 280 DX

कैप्टन 280 DX

इस ट्रैक्टर में आपको शक्तिशाली 28 hp का इंजन मिल जाता है जिसमे की आपको 2 सिलेंडर आपको देखने को मिलते है। इस ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी Capacity 1290 CC है। ट्रैक्टर का इंजन 2500 रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। साथ ही ट्रैक्टर के इंजन को ठंडा रखने के लिए इस ट्रैक्टर में आपको वाटरकॉल्ड इंजन मिल जाता है, लम्बे समय तक कार्य करने  के बाद भी भी इंजन ग्राम नहीं होता है। ट्रैक्टर के गियरबॉक्स में आपको 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स speed के गियर्स आपको मिल जाते है। ट्रैक्टर में  फ्रंट टायर 5.00 x 15 के है और रियर 9.5 x 24 के इस ट्रैक्टर में आपको मिल जाते है। जिसे की सभी प्रकार की मिट्टी में चलने के लिए ट्रैक्टर सक्षम है। इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1000 किलोग्राम है। कैप्टन 280 DX ट्रैक्टर की कीमत की बात करें तो इस ट्रैक्टर की कीमत 4.43 - 4.61 लाख तक है। ट्रैक्टर की कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिल जाता है।       

मेरीखेति आपको कृषि से जुड़ी हर नई जानकारी से अवगत कराते रहते हैं। इसके तहत ट्रैक्टरों के नए मॉडलों और उनके खेतों में उपयोग से संबंधित अपडेट लगातार साझा किए जाते हैं। साथ ही, स्वराजमहिंद्रान्यू हॉलैंडवीएसटी, और मैसी फर्ग्यूसन प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों के सभी ट्रैक्टर से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी आपको देती है।