Preet 2549 4WD: कृषि एवं व्यावसायिक कार्यों के लिए किफायती ट्रैक्टर

By: Merikheti
Published on: 17-Mar-2024

ट्रैक्टर खेती-किसानी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए ट्रैक्टर को किसानों का मित्र कहा जाता है। भारतीय कृषि क्षेत्र में प्रीत कंपनी कृषि व अन्य क्षेत्र के लिए ट्रैक्टर और मशीनरी का विनिर्माण करती है। कंपनी ने अपने ट्रैक्टरों की बेहतरीन तकनीक और सेवा के बल पर कृषकों के बीच अपनी विशेष पहचान बनाई है। 

आज हम आपको अपने इस लेख में खेती या व्यावसायिक कार्यों के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर के बारे में जानकारी देंगे। आपके लिए प्रीत 2549 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर (Preet 2549 4WD Tractor) शानदार विकल्प साबित हो सकता है। कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 2000 आरपीएम के साथ 25 HP पावर उत्पन्न करने वाला 1854 सीसी इंजन प्रदान किया जाता है।

जानें प्रीत 2549 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर (Preet 2549 4WD Tractor) की क्या-क्या विशेषताऐं हैं ? 

प्रीत कंपनी का यह प्रीत 2549 4डब्ल्यूडी (Preet 2549 4WD) मिनी ट्रैक्टर 1854 सीसी क्षमता वाले 2 सिलेंडर में Water Cooled इंजन के साथ आता है, जो 25 HP पावर उत्पन्न करता है। इस प्रीत ट्रैक्टर में Wet Type एयर फिल्टर आता है, जो कृषि कार्यों के दौरान इंजन को धूल मृदा से सुरक्षित रखता है। 

कंपनी के इस ट्रैक्टर की अधिकतम पीटीओ पावर 21 HP है और इसके इंजन से 2000 आरपीएम उत्पन्न होता है। प्रीत 2549 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर (Preet 2549 4WD Tractor) की भार उठाने की क्षमता 1000 किलोग्राम निर्धारित की गई है, जिससे कृषक एक बार में ज्यादा फसल की ढुलाई कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: Preet 955 4WD: प्रीत 955 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत ?

प्रीत कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 2780 MM लंबाई और 1130 MM चौड़ाई के साथ 1625 MM व्हीलबेस में तैयार किया है। कंपनी का यह ट्रैक्टर 180 MM ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है।

जानें प्रीत 2549 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर (Preet 2549 4WD Tractor) के फीचर्स के बारे में  

प्रीत 2549 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर (Preet 2549 4WD Tractor) में आपको Power स्टीयरिंग की सुविधा प्रदान की जाती है, जो खेतों में भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है। कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया जाता है। 

इस प्रीत ट्रैक्टर के अंदर Heavy Duty Dry Type Single क्लच प्रदान किया है और इसमें Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन उपलब्ध किया गया है। कंपनी का यह ट्रैक्टर 1.44 - 22.66 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 1.92 - 7.58 kmph रिवर्स स्पीड के साथ आता है। इस प्रीत ट्रैक्टर के अंदर आपको 25 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक दिया जाता है। 

कंपनी का यह ट्रैक्टर Dry / Multi Disc Oil Immersed (Optional) ब्रेक्स के साथ आता है। Preet 2549 4WD ट्रैक्टर 4X4 ड्राइव में आता है, जिससे इसके चारों टायरों को पावर मिलती है। कंपनी के इस ट्रैक्टर में 5.20 x 14 / 6.00 x 12 फ्रंट टायर और 8.3 x 20 रियर टायर प्रदान किए गए हैं। 

जानें प्रीत 2549 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर (Preet 2549 4WD Tractor) की क्या कीमत है ?

भारत में प्रीत 2549 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर (Preet 2549 4WD Tractor) की कीमत 5.30 लाख* से 5.60 लाख रुपये निर्धारित की गई है। इस प्रीत ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस समस्त राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते भिन्न हो सकता है।

श्रेणी