जानें फोर्स कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर की विशेषताऐं, फीचर्स और कीमत के बारे में ?

Published on: 26-Dec-2023

किसान भाइयों को अपनी खेती किसानी के कार्यों को करने के लिए ट्रैक्टर की बेहद आवश्यकता होती है। क्योंकि ट्रैक्टर कृषि कार्यों को सहजता से पूर्ण करने में अपनी अहम भूमिका निभाता है। यदि आप भी एक कृषक हैं एवं अपने खेतों के लिए एक शानदार प्रदर्शन देने वाला ट्रैक्टर खोज रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में आपके लिए फोर्स अभिमान ट्रैक्टर अत्यंत शानदार विकल्प साबित हो सकता है। कंपनी का यह ट्रैक्टर 2200 आरपीएम सहित 27 HP पावर उत्पन्न करने वाले शक्तिशाली इंजन के साथ आता है। एक छोटा ट्रैक्टर होते हुए भी यह 1 टन के लगभग वजन उठाने की क्षमता रखता है।

फोर्स अभिमान ट्रैक्टर की विशेषताएं क्या-क्या हैं ? 

फोर्स कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर Force ABHIMAN Tractor के अंतर्गत आपको 1947 CC क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन उपलब्ध किया जाता है, जो 27 HP पावर उत्पन्न करता है। इस टैक्टर की अधिकतम पीटीओ पावर 23.2 HP है। साथ ही, इसका इंजन 2200 आरपीएम उत्पन्न करता है। फोर्स के इस ट्रैक्टर में Dry Type एयर फिल्टर प्रदान किया गया है। कंपनी के इस Force ABHIMAN Tractor में आपको 29 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक प्रदान किया जाता है। फोर्स अभिमान ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 900 किलोग्राम निर्धारित की गई है। साथ ही, यह 2140 किलोग्राम कुल वजन के साथ आता है। फोर्स कंपनी ने अपने इस शक्तिशाली ट्रैक्टर को 1345 MM व्हीलबेस के साथ तैयार किया है। 

ये भी पढ़ें:
जानिए मेरी खेती के साथ Vishvas ट्रैक्टर के टॉप 4 ट्रैक्टरों के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

फोर्स अभिमान ट्रैक्टर के फीचर्स क्या-क्या हैं ?

Force ABHIMAN Tractor यह अभिमान ट्रैक्टर Power स्टीयरिंग के साथ ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाता है। इस ट्रैक्टर के अंदर 8 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स प्रदान किया जाता है। फोर्स के इस ट्रैक्टर में Twin Clutch (IPTO),Dry Mechanical Actuation टाइप क्लच उपलब्ध किया गया है। साथ ही, इसमें Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन आता है। फोर्स कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको Fully Oil Immersed Multiplate Sealed Disk ब्रेक्स दिखने को मिल जाते हैं। फोर्स अभिमान एक 4WD मतलब फोर व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है। इस फोर्स ट्रैक्टर में 6.5/80 x 12 फ्रंट टायर और 8.3 x 20 रियर टायर दिए गए है। फोर्स कंपनी अपने इस अभिमान ट्रैक्टर के साथ कैनोपी, हुक, बम्पर, टूल, टॉपलिंक और ड्रॉबार एक्सेसरीज के तौर पर देती है। 

ये भी पढ़ें:
TAFE 9502 4WD: 90 HP ट्रैक्टर को किस विशेषता की वजह से जाना जाता है

फोर्स अभिमान ट्रैक्टर की कीमत क्या है ?

भारत में फोर्स अभिमान ट्रैक्टर की कीमत (Force ABHIMAN Tractor Price) 5.90 लाख से 6.15 लाख रुपये निर्धारित की गई है। इस अभिमान ट्रैक्टर की ओन रोड कीमत समस्त राज्यों में लगने वाले RTO रजिस्ट्रेशन एवं रोड टैक्स के चलते भिन्न हो सकती है। Force Tractor अपने इस फोर्स अभिमान ट्रैक्टर के साथ 3 साल तक की बेहतरीन वारंटी प्रदान करती है। 

श्रेणी