जानें VST 5025 R Branson ट्रैक्टर की विशेषताऐं, फीचर्स व कीमत के बारे में

By: Merikheti
Published on: 03-Feb-2024

खेती-किसानी के क्षेत्र में ट्रैक्टर की एक अहम भूमिका होती है। ट्रैक्टर के बिना आजकल कृषि के कार्य समय से करना असंभव है। किसानों की खेती ट्रैक्टर पर बेहद आश्रित है। इसलिए प्रत्येक किसान व कृषि से जुड़े किसी भी व्यक्ति को ट्रैक्टर की अत्यंत आवश्यकता होती है। यदि आप भी एक किसान हैं और अपनी खेती को आधुनिक बनाने के लिए ट्रैक्टर खरीदने की सोच रहे हैं, तो ऐसे में आपके लिए वीएसटी 5025 R ब्रेनसन ट्रैक्टर एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस VST ट्रैक्टर में 2600 आरपीएम के साथ 47 HP पावर उत्पन्न करने वाला 2286 सीसी इंजन प्रदान किया जाता है। 

VST टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स कंपनी किसानों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन वाले ट्रैक्टर तैयार करती आई है। कंपनी अपने ट्रैक्टर में किसान की समस्त सुविधाओं का ध्यान रखती है, जिससे उन्हें खेती के वक्त भी कम से कम थकान का ऐहसास होता है। VST ट्रैक्टर कम ईंधन खपत करने वाले इंजन में आते हैं, जो ज्यादा माइलेज के साथ खेती के समस्त कार्य सुगम बनाते हैं। 

वीएसटी 5025 R ब्रेनसन की क्या-क्या विशेषताऐं हैं ?

VST 5025 R Branson ट्रैक्टर में आपको 2286 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में Water Cooled इंजन प्रदान किया जाता है, जो 47 HP पावर उत्पन्न करता है। इस VST ट्रैक्टर में Dry Element टाइप एयर फिल्टर दिया जाता है। कंपनी के इस ट्रैक्टर की अधिकतम पीटीओ पावर 42 HP है और इसके इंजन से 2600 आरपीएम उत्पन्न करता है। इस वीएसटी ट्रैक्टर में 45 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक प्रदान किया जाता है। VST 5025 R Branson की भार उठाने की क्षमता 1650 किलोग्राम निर्धारित की गई है। साथ ही, इसका समकुल भार 900 किलोग्राम निर्धारित किया गया है। इस वीएसटी ट्रैक्टर को 1420 MM व्हीलबेस में तैयार किया गया है और इसका बॉडी लुक अत्यंत आकर्षक है। इस VST ट्रैक्टर को पहली नजर में देखने वाले ज्यादातर किसान खरीदने का मन बना लेते हैं। 

ये भी पढ़ें: वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर ने लॉन्च किया अगला जनरेशन 30 एचपी ट्रैक्टर

वीएसटी 5025 R ब्रेनसन के क्या-क्या फीचर्स हैं ?

VST 5025 R Branson ट्रैक्टर में आपको Mechanical स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है। इसमें 12 Forward + 12 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स प्रदान किया गया है। कंपनी का यह ट्रैक्टर Dry single plate क्लच के साथ आता है और इसमें Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन उपलब्ध किया गया है। इस वीएसटी ट्रैक्टर की 30.25 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 8.3 kmph रिवर्स स्पीड निर्धारित की गई है। कंपनी के इस ट्रैक्टर में Wet, Multidisc ब्रेक्स प्रदान किए गए हैं। कंपनी का यह ट्रैक्टर 6 Splines टाइप पावर टेकऑफ के साथ आता है, जो 584 / 791 आरपीएम उत्पन्न करता है। वीएसटी 5025 R ब्रेनसन ट्रैक्टर 4 WD ड्राइव में आता है, इसमें 6.00 X 12 फ्रंट टायर और 8.3 X 20 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं।

श्रेणी