आयशर प्राइमा G3 - जज़्बा नया, जीत नई - EICHER PRIMA G3

आजकल टेक्नोलॉजी का समय है जिसकी मांग खेती में भी होने लगी है और अब भारत में भी ट्रेक्टर कंपनियां ट्रैक्टर्स में नई टेक्नोलॉजी देने लगे हैं. इसकी वजह से खेती का काम आसान ही नहीं बहुत आसान हो गया है. इस क्रम में आयशर ट्रैक्टर्स ने लॉन्च किया प्राइमा G3 - नए ज़माने के किसानों के लिए प्रीमियम ट्रैक्टर रेंज के साथ. आयशर ट्रेक्टर को किसानों के बीच कम डीजल खपत वाला छोटा ट्रेक्टर के रूप में पहचान मिली हुई है. 

 अगर कोई बोले की मेरे पास आयशर ट्रेक्टर है तो दूसरे किसानों की नजर में उस किसान को छोटा किसान मान लिया जाता है, भले ही वो उसका दूसरा ट्रेक्टर ही क्यों न हो जो की पानी लगाने और खेत का छोटा मोटा काम करने के लिए ही रखा हो. इसी सोच को बदलने के लिए कुछ वर्षों से आयशर ने बड़े ट्रैक्टर्स बाजार में निकालना शुरू किया है. इसी कड़ी में आयशर ने स्टाइल और टेक्नोलॉजी का संगम प्रस्तुत किया है. 

जिसकी निम्नलिखित खासियतें हैं: 

 ✅ प्रीमियम स्टाइलिंग के साथ विश्व स्तरीय डिजाइन 

 ✅ उन्नत टेक्नोलॉजी के साथ ऊम्दा बनावट, बढ़िया फिट और कार्य क्षमता 

 ✅ बेहतरीन आराम के लिए ऊँची सीट, बड़ा और आरामदायक प्लैटफॉर्म तथा वन-टच आगे से खुलने वाला बॉनेट.


 आयशर अपनी कम डीजल खपत और सर्वोत्तम काम के लिए जाना जाता है. जिसपर किसान का विश्वास बहुत पुराना है. अब आयशर ने टेक्नोलॉजी का तड़का भी लगा के दूसरी ट्रेक्टर कंपनियों के लिए भी एक उदहारण पेश किया है की अब भारतीय किसानों को भी ताकत और टेक्नोलॉजी का मिश्रण चाहिए. आयशर ट्रैक्टर्स के नए प्राइमा G3 रेंज के साथ किसान की एक नयी व एक अलग पहचान बनेगी इसके साथ साथ किसान की सीट को भी इस तरह से डिज़ाइन किया गया है जिससे की उसे ज्यादा समय तक निरंतर कार्य करने के बाद भी थकन न हो. टैग लाइन भी उसी तरह से बनाई गई है "पाएं शानदार स्टाइलिंग, उन्नत टेक्नोलॉजी और बेहतरीन आराम। 

आधुनिक ट्रैक्टरों की यह नई श्रृंखला, ख़ास उनके लिए बनाई गई है, जिनकी पसंद होती है सदा सर्वोत्तम और बेस्ट! आइए, आयशर प्राइमा G3 [EICHER PRIMA G3] के साथ अनुभव करें जज़्बा नया, जीत नई - #जज़बानयाजीतनयी"