स्वराज के इस शानदार ट्रैक्टर के फीचर्स, विशेषताएं और कीमत

Published on: 03-Jan-2024

ट्रैक्टर को किसान का मित्र कहा जाता है। क्योंकि आज के समय में कृषि बड़े पैमाने पर ट्रैक्टर के ऊपर निर्भर हो गई है। यदि आप भी खेती को लाभदायक बनाने के लिए एक दमदार परफॉर्मेंस वाला ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए SWARAJ 843 XM ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी के इस ट्रैक्टर में 42 HP पावर के साथ 1900 आरपीएम जनरेट करने वाला 2730 सीसी इंजन आता है, जो कम से कम फ्यूल के साथ खेती के काम पूरे करता है। 


खेती में किसानों के लिए ट्रैक्टर की काफी अहम भूमिका होती है। कृषक ट्रैक्टर की मदद से बेहद सुगमता से कृषि से जुड़े विभिन्न कार्यों को पूर्ण कर सकते हैं। यदि आप भी खेती को लाभदायक बनाने के लिए एक दमदार प्रदर्शन करने वाला ट्रैक्टर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए SWARAJ 843 XM ट्रैक्टर शानदार विकल्प साबित हो सकता है। कंपनी के इस ट्रैक्टर में 42 HP पावर के साथ 1900 आरपीएम उत्पन्न करने वाला 2730 सीसी इंजन आता है, जो कम से कम ईंधन के साथ खेती के कार्य पूर्ण करता है। 

स्वराज 843 एक्सएम की विशेषताएं क्या-क्या हैं 

SWARAJ 843 XM ट्रैक्टर में आपको 2730 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में Water cooled इंजन दिखने को मिल जाता है, जो 42 HP पावर उत्पन्न करता है। बतादें, कि इस SWARAJ ट्रैक्टर में 3-Stage Oil Bath टाइप एयर फिल्टर प्रदान किया गया है। इस ट्रैक्टर की अधिकतम पीटीओ पावर 38 HP है। साथ ही, इसके इंजन से 1900 आरपीएम उत्पन्न होता है। स्वराज कंपनी के इस ट्रैक्टर की भार उठाने की क्षमता 1200 किलोग्राम निर्धारित की गई है। साथ ही, इसका समकुल वजन लगभग 1830 किलोग्राम है। इस 843 XM ट्रैक्टर को 3460 MM लंबाई और 1740 MM चौड़ाई के साथ 2055 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। बतादें, कि इस ट्रैक्टर के अंदर आपको 60 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक देखने को मिलता है। इस स्वराज ट्रैक्टर की 29.3 Kmph फॉरवर्ड स्पीड और 10.6 Kmph रिवर्स स्पीड तय की गई है।

 

ये भी पढ़ें: जानिए Swaraj 855 FE ट्रैक्टर के नए अवतार के बारे में


स्वराज 843 एक्सएम के फीचर्स 

SWARAJ 843 XM ट्रैक्टर में Mechanical / Power (Optional) स्टीयरिंग प्रदान किया गया है। यह ट्रैक्टर आपको 8 Forward + 2 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ देखने को मिल जाता है। कंपनी के इस ट्रैक्टर में Single / Dual (Optional) टाइप क्लच आता है। इस SWARAJ 843 XM ट्रैक्टर में आपको Oil immersed ब्रेक्स दिखने को मिल जाती है, जो टायरों पर अपनी बेहतर पकड़ बनाए रखते हैं। इस स्वराज ट्रैक्टर में Live Single Speed PTO टाइप पावर टेकऑफ आती है, जो 540 आरपीएम उत्पन्न करती है। SWARAJ 843 XM एक 2WD मतलब टू व्हील ड्राइव में आने वाला ट्रैक्टर है, जिसमें 6.00 x 16 फ्रंट टायर एवं 13.60 X 28 रियर टायर प्रदान किए जाते हैं। 


स्वराज 843 एक्सएम की कीमत 

भारत में SWARAJ 843 XM ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.70 लाख से 6 लाख रुपये निर्धारित की गई है। स्वराज के इस एक्सएम ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत समस्त राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन तथा रोड टैक्स के अनुरूप भिन्न-भिन्न हो सकती है। कंपनी के इस SWARAJ 843 XM Tractor के साथ 2000 घंटे अथवा 2 साल तक की वारंटी प्रदान करती है।

श्रेणी