सोनालीका के टॉप 3 ट्रैक्टर - जानें, ट्रैक्टर की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Published on: 11-Nov-2025
Updated on: 13-Nov-2025
सोनालीका के टॉप 3 ट्रैक्टर
कृषि यंत्र ट्रैक्टर ब्लॉग

सोनालीका के टॉप 3 ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

भारत में सबसे बड़ा ट्रैक्टर निर्यात ब्रांड, सोनालिका ट्रैक्टर्स हमेशा से अपने उन्नत तकनीक से सम्पूर्ण ट्रैक्टर्स द्वारा बेजोड़ प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। विदेशों में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाला ट्रैक्टर ब्रांड', सोनालिका ट्रैक्टर्स वर्तमान में भारत से नंबर 1 ट्रैक्टर एक्सपोर्ट ब्रांड है। इस लेख में हम आपको सोनालीका के टॉप 3 ट्रैक्टर के बारे में जानकारी देंगे। 

1. सोनालिका डीआई 730 II HDM

सोनालिका डीआई 730 II HDM

सोनालिका डीआई 730 II HDM ट्रैक्टर शक्तिशाली 2 सिलेंडर 30 एचपी इंजन से लैस है, सोनालिका डीआई 730 II HDM 1800 रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन और उत्पादकता प्रदान करता है। सोनालिका डीआई 730 को विशेष रूप से भारत के किसान की समृद्धि के लिए डिज़ाइन किया गया है। ट्रैक्टर में एयर क्लीनर वेट टाइप दिया गया है। इस ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 2044 CC की दी गयी हैं। सोनालिका डीआई 730 II HDM ट्रैक्टर में साइड शिफ्ट टाइप 8 फ़ॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियरबॉक्स और स्लाइडिंग मेश ट्रांसमिशन दिया गया है। सोनालिका डीआई 730 ट्रैक्टर के ईंधन टैंक की कैपेसिटी 55 लीटर है। Sonalika Sikander DLX सोनालिका डीआई 730 ट्रैक्टर 6.00 X 16 सामने के टायर का आकार और 12.4 X 28 पिछले टायर का आकार होने के कारण, सोनालिका डीआई 730 OIB ब्रेक के साथ बेहतर वाहन नियंत्रण प्रदान करता है। इस ट्रैक्टर की कीमत ₹ 4.54 - 4.72 लाख रूपए तक है। 

2. सोनालीका डीआई 60

सोनालीका डीआई 60

सोनालीका डीआई 60 ट्रैक्टर में 60 हॉर्सपावर (hp) का शक्तिशाली इंजन दिया गया है। इस ट्रैक्टर में 3707 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर वाला वाटर कूल्ड इंजन है। कंपनी का यह ट्रैक्टर 2200 रेटेड आरपीएम पर बेहतरीन प्रदर्शन करता है। सोनालीका डीआई 60 ट्रैक्टर में कांस्टेंट मेश ट्रांसमिशन सिस्टम है। इसके गियरबॉक्स में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर होते हैं। सोनालीका डीआई 60 ट्रैक्टर में 62 लीटर का डीजल टैंक है, जिससे आप लंबे समय तक बिना रुके कार्य कर सकते हैं। ट्रैक्टर के फ्रंट टायर 6.00 X 16 और रियर टायर 16.9 x 28 के होते हैं। सोनालीका डीआई 60 ट्रैक्टर 2000 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता रखता है, जिससे आप ढुलाई का कार्य आसानी से कर सकते हैं। सोनालीका डीआई 60 ट्रैक्टर की कीमत लगभग 8.35 लाख से 8.70 लाख रुपए तक है। कीमत में थोड़ा भेद स्थान के हिसाब से देखा जा सकता है। 

 3. सोनालिका डीआई 750 III

सोनालिका डीआई 750 III

सोनालिका डीआई 750 III शक्तिशाली 4 सिलेंडर 55 एचपी इंजन से लैस, डीआई 750 III 2200 रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रदान करता है। ये ट्रैक्टर सिंक्रो शटल टाइप ट्रांसमिशन और 8F+2R/12F+3R/12F+12R गियरबॉक्स के साथ में आता है। मैकेनिकल/पावर स्टीयरिंग विकल्प के साथ, इसे भारत के किसानों के बेहतर आराम के लिए एर्गोनोमिक सीट के साथ डिजाइन किया गया है। 7.5 x 16 आगे के टायर का आकार और 16.9 X 28 / 14.9 X 28 पिछले टायर का आकार है। इसमें 2000 किलोग्राम की लिफ्ट क्षमता और सर्वोत्तम परिचालन परिणामों के लिए सटीक हाइड्रोलिक्स भी है। इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करें तो इस ट्रैक्टर की कीमत 7.74-8.05 लाख रूपए तक है। ट्रैक्टर की कीमत कंपनी ने किसानों के बजट के हिसाब से तय की है।

मेरीखेति आपको कृषि से जुड़ी हर नई जानकारी से अवगत कराते रहते हैं। इसके तहत ट्रैक्टरों के नए मॉडलों और उनके खेतों में उपयोग से संबंधित अपडेट लगातार साझा किए जाते हैं। साथ ही, स्वराजमहिंद्रान्यू हॉलैंडवीएसटी, और मैसी फर्ग्यूसन प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों के सभी ट्रैक्टर से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी आपको देती है।