जानें ट्रैकस्टार 536 ट्रैक्टर की विशेषताऐं, फीचर्स और कीमत के बारे में

Published on: 18-Feb-2024

कृषि कार्यों को समय से पूर्ण करने के लिए किसानों को ट्रैक्टर की बेहद जरूरत पड़ती है। महिंद्रा एंड महिंद्रा का तीसरा सबसे बड़ा ट्रैक्टर ब्रांड ट्रैकस्टार, जो किसानों के लिए 30 से 50 एचपी पावर में आने वाले ट्रैक्टर तैयार करता है। ट्रैकस्टार ब्रांड के ट्रैक्टर शक्तिशाली इंजन के साथ आते हैं और इनमें आपको काफी बेहतरीन भार उठाने की क्षमता भी प्रदान की जाती है। अगर आप भी खेती या व्यावसायिक कार्यों के लिए ट्रैक्टर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए ट्रैकस्टार 536 ट्रैक्टर बेहद शानदार विकल्प हो सकता है। इस ट्रैक्टर में आपको 2200 आरपीएम के साथ 36 HP पावर उत्पन्न करने वाला 2235 CC इंजन आता है।

ट्रैकस्टार 536 ट्रैक्टर की क्या-क्या विशेषताऐं हैं ?

Trakstar 536 ट्रैक्टर में आपको 2235 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Forced circulation of coolant इंजन देखने को मिल जाता है, जो 36 HP पावर उत्पन्न करता है। कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry Type एयर फिल्टर प्रदान किया गया है, जो इंजन को धूल मिट्टी से संरक्षित रखता है। इस ट्रैक्टर की अधिकतम पीटीओ पावर 30.82 HP है और इसके इंजन से 2200 RPM जनरेट होता है। ट्रैकस्टार के इस ट्रैक्टर में आपको 50 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक प्रदान किया जाता है, जिसकी सिंगल रिफ्यूलिंग से आप दीर्घ काल तक खेती के कार्य कर सकते हैं। Trakstar 536 Tractor की भार उठाने की क्षमता 1500 किलोग्राम निर्धारित की गई है और इसका समकुल भार 1805 किलोग्राम है। कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 3390 MM लंबाई और 1735 MM चौड़ाई के साथ 1880 MM व्हीलबेस में तैयार किया है।

ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर Tractor खरीदने पर मिलेगी 50 फीसदी सब्सिडी(subsidy), ऐसे उठा सकते हैं इस योजना का लाभ

ट्रैकस्टार 536 ट्रैक्टर के क्या-क्या फीचर्स हैं ? 

Trakstar 536 ट्रैक्टर में Mechanical/Power स्टीयरिंग आता है। ट्रैकस्टार के इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया जाता है। इस ट्रैकस्टार ट्रैक्टर में Single diaphragm क्लच प्रदान किया गया है और इसमें Partial Constant Mesh टाइप ट्रांसमिशन आता है। कंपनी का यह ट्रैक्टर Oil immersed ब्रेक्स के साथ आता है, जो टायरों पर अपनी काफी शानदार पकड़ बनाए रखते हैं। Trakstar 536 ट्रैक्टर में 2WD ड्राइव आता है, इसमें आपको 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 x 28 रियर टायर देखने को भी मिल जाते हैं। कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 6 Spline टाइप पावर टेकऑफ आती है, जो 540 आरपीएम उत्पन्न करती है।

ट्रैकस्टार 536 ट्रैक्टर की कीमत कितनी है ?  

भारत में Trakstar 536 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.24 लाख से 6.05 लाख रुपये तय की गई है। इस ट्रैकस्टार ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स की वजह से भिन्न हो सकती है। कंपनी अपने इस Trakstar 536 Tractor के साथ 6 साल की वारंटी भी प्रदान करती है। 

श्रेणी