किसानों को अब झींगा पालन के लिए मिलेगी 25 लाख रुपए की सब्सिडी

Published on: 17-Jun-2025
Updated on: 17-Jun-2025

किसानों की आमदनी बढ़ाने और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा पशुपालन के साथ-साथ मछली पालन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। 

इसी उद्देश्य के तहत मध्य प्रदेश के इंदौर में "अंतर्देशीय मात्स्यिकी और जल कृषि सम्मेलन 2025" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण तथा मत्स्य मंत्री श्याम सिंह राणा ने राज्य में मछली पालन को लेकर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और झींगा पालन के लिए सब्सिडी बढ़ाने का सुझाव भी रखा।

हरियाणा में मछली पालन की बढ़ती रुचि

मत्स्य मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि हरियाणा में मछली पालन के प्रति लोगों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। जहां 2014-15 में केवल 70 एकड़ भूमि पर मछली पालन होता था, वहीं वर्तमान में राज्य की लगभग 5900 एकड़ खारे पानी वाली भूमि को झींगा और मछली पालन के लिए उपयोग में लाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: मत्स्य पालन की पूरी जानकारी (Fish Farming information in Hindi)

मछली उत्पादन में हरियाणा का दूसरा स्थान

मंत्री राणा ने बताया कि हरियाणा अब कृषि के साथ-साथ मत्स्य पालन के क्षेत्र में भी एक उभरता हुआ राज्य बन चुका है। मछली पालन न केवल रोजगार का एक प्रमुख स्रोत बन रहा है, बल्कि यह किसानों की आय बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इनलैंड (भूमि से घिरे) राज्यों में हरियाणा मछली उत्पादन में प्रति हेक्टेयर के हिसाब से देश में दूसरे स्थान पर है।

उन्होंने कहा कि मत्स्य विभाग का उद्देश्य प्रदेश के अधिक जल क्षेत्रों को मछली पालन के तहत लाना, प्राकृतिक जल स्रोतों में मछलियों के संरक्षण को बढ़ावा देना, किसानों को उच्च गुणवत्ता का बीज और तकनीकी सहायता प्रदान करना तथा विपणन प्रणाली को सशक्त बनाकर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है।

203 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई

सम्मेलन में मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत हरियाणा में अब तक 2719 लाभार्थियों को 203 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। वर्ष 2024-25 में 5900 एकड़ भूमि पर झींगा पालन किया गया, जिससे 15,468 टन झींगा उत्पादन हुआ। यह खेती अब 15 जिलों में की जा रही है।

ये भी पढ़ें: जानिये PMMSY में मछली पालन से कैसे मिले लाभ ही लाभ

2.16 लाख मीट्रिक टन मछली उत्पादन

कृषि मंत्री ने बताया कि वर्ष 2024-25 में 52,392 एकड़ भूमि को मत्स्य पालन के तहत लाया गया, जिससे 2.16 लाख मीट्रिक टन मछली का उत्पादन हुआ। इस क्षेत्र में सरकार ने बजट में भी वृद्धि की है और चालू वित्तीय वर्ष में मत्स्य विभाग का बजट बढ़ाकर 214.76 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

झींगा पालन हेतु 25 लाख रुपये सब्सिडी का प्रस्ताव

श्याम सिंह राणा ने कहा कि सरकार ने सौर ऊर्जा सब्सिडी की सीमा 10 किलोवाट से बढ़ाकर 30 किलोवाट कर दी है, जिससे अधिकतम 9 लाख रुपये की सहायता मिलेगी। 

अमृत सरोवर योजना के तहत 2244 तालाबों में से 444 तालाबों की नीलामी पूरी हो चुकी है, जिन्हें मछली पालन के लिए प्रयोग में लाया जाएगा। किसानों को सुविधा देने के लिए तीन मोबाइल जल परीक्षण वैन उपलब्ध कराई जाएंगी।

उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि झींगा पालन के लिए सब्सिडी 14 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर से बढ़ाकर 25 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर की जाए और सोलर सिस्टम तथा तालाबों के सुधार को भी योजना में शामिल किया जाए, ताकि किसानों को अधिक लाभ मिले और उनकी आय में उल्लेखनीय वृद्धि हो सके।

श्रेणी