Ad

leaves

अरबी की बुवाई का मौसम : फरवरी-मार्च और जून-जुलाई, सम्पूर्ण जानकारी

अरबी की बुवाई का मौसम : फरवरी-मार्च और जून-जुलाई, सम्पूर्ण जानकारी

दोस्तों आज हम बात करेंगे, अरबी(Arbi) की बुवाई साल में दो बार फरवरी मार्च, जून-जुलाई में की जाती है। इसके लिए आपको पर्याप्त मात्रा में जीवांश तथा रेतीली दोमट मिट्टी की आवश्यकता होती है। वह भी उच्च कोटि वाली जो सबसे अच्छी रहे। अरबी(Arbi) की बुवाई के लिए गहरी भूमि की आवश्यकता होती है। क्योंकि इसके कंदों का पूर्ण रूप से उच्च कोटि का विकास हो सके। अरबी(Arbi) की फसल की बुवाई के लिए आपको आठ से 10 क्विंटल बीज तथा हेक्टेयर की आवश्यकता होती है। 

अरबी(Arbi) की खेती

arbi ki kheti 

 अरबी(Arbi) की खेती से किसानों को बहुत लाभ होता है। क्योंकि अरबी(Arbi) के कंद के साथ इसके पत्तों का भी बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है।इस दृष्टिकोण से अरबी(Arbi) की खेती किसानों के लिए बहुत लाभदायक है। ज्यादातर अरबी के कंद का प्रयोग सब्जियां बनाने तथा अचार आदि के रूप में भी किया जाता है। व्यापार की दृष्टि से देखें तो लोग अरबी(Arbi) के पकोड़े बनाकर अच्छा व्यापार करते हैं और आय का साधन बना रहता है। 

ये भी पढ़े: गर्मियों की हरी सब्जियां आसानी से किचन गार्डन मे उगाएं : करेला, भिंडी, घीया, तोरी, टिंडा, लोबिया, ककड़ी

अरबी(Arbi) की खेती के लिए मिट्टी एवं जलवायु

अरबी(Arbi) की फसल के लिए सबसे अच्छा मौसम गर्मी का होता है , गर्म एवं नम जलवायु अरबी(Arbi) की खेती के लिए बहुत ही उपयोगी होती।21 से 27 डिग्री का तापमान इसकी खेती के उत्पादन के लिए बहुत ही अच्छा होता है।अधिक गर्मी होने से अरबी(Arbi) की फसल की ज्यादा पैदावार होती है।किसान अरबी की खेती के लिए जिस मिट्टी का प्रयोग करते हैं वह बलुई दोमट मिट्टी होती है और यह मिट्टी इस फसल के लिए बहुत ही उपयोगी मानी जाती है। 

अरबी(Arbi) रोपाई का समय और बीज उपचार

किसान अरबी(Arbi) की रोपाई फरवरी-मार्च और जून से जुलाई तक करते हैं।वहीं दूसरी ओर उत्तर भारत में फरवरी और मार्च में अरबी की फसलों की रोपाई की जाती है। अरबी(Arbi) की फसल की बुवाई से पहले प्रति किलोग्राम कंद 5 ग्राम रिडोमिल एम में कम से कम 10 से 15 मिनट डूबा कर रखना चाहिए। इसकी उपचारित करने के लिए। 

अरबी(Arbi) खेत की तैयारी

Arbi ki khet ki teyari 

 अरबी(Arbi) की खेती के लिए पहले खेतों को हल द्वारा अच्छी खुदाई की जरूरत होती है।एक नियमित रूप की गहराई प्राप्त करनी होती है। किसी भी हल द्वारा खेतों की मिट्टी को पलटना आवश्यक होता है। मिट्टी को भुरभुरी बनाने के लिए तीन से चार बार हल्की जुताई करनी चाहिए। ताकि खेत की मिट्टियों में भुरभुरा पन आ जाए। क्यारियां की ऊंचाई कम से कम 10 सेंटीमीटर रखनी चाहिए जमीन की सतह से लेकर। इन क्यारियों की दूरी कम से कम 60 सेंटीमीटर रखनी चाहिए। इस प्रकार आप अरबी (Arbi) की खेती तैयार कर सकते हैं।

 

अरबी(Arbi) की फसल के लिए खाद एवं उर्वरक

किसान अरबी(Arbi) की फसल के लिए 40 से लेकर 60 क्विंटल सड़ी हुई गोबर की खाद का प्रयोग करते हैं।इस खाद का प्रयोग प्रति एकड़ खेत में किया जाता है। इन प्रति एकड़ओं में किसान जमीन में कम से कम 16 किलोग्राम नाइट्रोजन का इस्तेमाल करते हैं तथा 25 किलोग्राम फॉस्फोरस का और 25 किलोग्राम पोटाश पूर्ण रूप से मिलाते हैं। खाद तैयार करने के लिए फसलों पर 16 किलोग्राम नाइट्रोजन का छिड़काव करते हैं। 

  ये भी पढ़े: गर्मियों के मौसम में हरी सब्जियों के पौधों की देखभाल कैसे करें (Plant Care in Summer)

अरबी(Arbi) की फसल की सिंचाई

arbi ki fasal ki sinchai, अरबी की बुवाई और सिंचाई 

 अरबी(Arbi) की फसल की सिंचाई 7 से लेकर 10 दिन के अंदर करना शुरू कर देना चाहिए। रोपाई करने के बाद यह सिंचाई 5 महीने अंतराल पर लगातार करनी चाहिए। यदि किसी करण वर्षा नहीं हो रही है तो आपको यह सच्चाई 15 दिनों के भीतर करते रहना चाहिए। निराई - गुड़ाई करने के बाद खरपतवारों पर आसान तरीके से नियंत्रण पा लिया जाता है। 

अरबी(Arbi) की फसल की कटाई एवं खुदाई

फसल की विभिन्न विभिन्न किस्में एवं प्रकार के अनुसार इन को तैयार होने में लगभग 150 से 225 दिनों का समय लग सकता है। वहीं दूसरी ओर आप 40 से 50 दिनों बाद पत्तियों को काट सकते हैं।अरबी(Arbi) की फसल की पत्तियां जब हल्की हल्की पीली होकर सूखने लगे और पत्तियों का आकार छोटा हो, तब इनकी खुदाई अच्छी तरह से कर लेनी चाहिए।

अरबी(Arbi) की फसल में लगने वाले रोगों से बचाव

arbi ki fasal mein hone wale rog, अरबी की बुवाई 

 अरबी(Arbi) की फसल में मुख्य रूप से कुछ रोग एवं कीट पैदा हो जाते हैं। रोगों और कीटों के लगने से अरबी(Arbi) की फसल की पत्तियां गलकर गिरना शुरू हो जाती है। फसल उपज में काफी बुरा असर पड़ता है।कीटो और रोगों से बचने के लिए और इनकी रोकथाम के लिए किसान 15 से 20 दिन के अंदर खेतों में डाईथेन एम-45 2.5 ग्राम प्रति लिटर तथा कार्बेन्डाजिम 12 प्रतिशत डब्ल्यू. पी. 2 ग्राम प्रति लिटर, मेन्कोजेब 63 प्रतिशत का मिक्सर बनाकर पानी में घोलकर फसलों पर छिड़काव करते हैं। इन क्रियाओं द्वारा अरबी(Arbi) की फसल पूर्ण रूप से कीटो और रोगों से सुरक्षित रहती है। किसी तरह के अन्य कीट और रोगों की कोई संभावना नहीं होती है। हम उम्मीद करते हैं कि हमारे इस आर्टिकल के जरिए ,आपको अरबी(Arbi) की बुवाई साल में दो बार फरवरी-मार्च तथा जून- जुलाई में की जाती है, यदि सभी प्रकार की जानकारियां प्राप्त कर आप संतुष्ट है, तो हमारी इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

तुलसी की खेती : अच्छी आय और आवारा पशुओं से मुक्ति

तुलसी की खेती : अच्छी आय और आवारा पशुओं से मुक्ति

तुलसी तकरीबन हर घर में पूजी जाती है। इसके गुणों से भी लोग परिचित हैं लेकिन बढ़ते रोग और आयुर्वेदिक दवाओं में इसके उपयोग ने इसकी महत्ता और बढ़ा दी है। धार्मिक नगरों के निकट तो तुलसी की लकड़ी की मंठी माला बनाने का काम हजारों लोगों को रोजगार प्रदान कर रहा है। तुलसी के औषधीय गुण बगैर रसायन वाली खेती में ज्यादा आते हैं। इसकी लागत बेहद कम आती है और छुट्टा पशु भी इसे नुकसान नहीं पहुंचा पाते।

   

 तुलसी करीब पांच-सात प्रकार की होती है। आम तौरपर लोग रामा एवं श्यामा तुलसी के विषय में ही जानते हैं। इसकी खेती के लिए या तो किसान उन किसानों को बीज लें जो लम्बे समय से इसकी खेती कर रहे हैं या फिर उत्तर प्रदेश के लखनउू में स्थित सगंधीय पौध संस्थान से ​बीज लें। इसके अलावा हर राज्य में कृषि विश्वविद्यालयों के माध्यम से तथा निकट के ​कृषि विज्ञान केन्द्र व जिला उद्यान कार्यालय के माध्यम से भी उचित सलाह एवं बीज मिल सकता है।

   

 अप्रैल मई में इसकी पोघ डाली जाती है जो 10 से 15 दिन में तैयार हो जाती है। तुलसी की खेती के लिए किसी भी तरह का रासायानिक खाद प्रयोग में न लाएं। गोबर की सड़ी खाद आदि का ही प्रयोग करेंगे तो औषधीय गुण भरपूर होंगे। तुलसी की खेती के लिए एक हैक्टेयर जमीन के लिए दो से चार किलोग्राम बीज की जरूरत होती है। तुलसी की पौध को भी बैड बनाकर डालें। 

मिट्टी में सड़ी गोबर की खाद एवं ट्राईकोडर्मा या कार्बनजिम जैसे किसी फफूंदनाशक को मिला लें। पौध रोपने के तत्तकाल बाद खेत में पानी लगाएं। जरूरत के अनुरूप् सिंचाई करते रहें। फूल आने से पूर्व एकबार तुडाई कर दें ताकि शाखाएं ज्यादा बनें एवं बीज, पत्ते और डंडी तीनों की उपज में इजाफा हो। तुलसी का बीज यानी मंजरी 30 से 40 हजार रुपए कुंतल तक बिकत है। इसके अलावा पत्ते थोक में भी 15 से 20 रुपए किलो बिकते हैं। यह बात अलग है कि किसानों से पत्तेे खरीदने वाले बिचौलिए इन्हें 50 से 70 रुपए प्रति किलोग्राम तक कंपनियों की मांग के अनुरूप बेचते हैं।

घर में ऐसे लगाएं करी-पत्ता का पौधा, खाने को बनाएगा स्वादिष्ट एवं खुशबूदार

घर में ऐसे लगाएं करी-पत्ता का पौधा, खाने को बनाएगा स्वादिष्ट एवं खुशबूदार

वृंदावन। सब्जियों में अक्सर दिखने वाला वो पत्ता जो खाने को स्वादिष्ट और खुशबूदार बना देता है। इसे कढ़ी पत्ता या मीठी नीम की पत्तियां भी कही जाती हैं क्यूंकि इसकी पत्तियां देखने में कड़वे नीम की पत्तियों से मिलती-जुलती हैं। करी-पत्ता के पौधे को घर के गमले में लगाना चाहिए, जिससे जरूरत पड़ते ही इसके पत्तों को सब्जियों में डाल दें। सभी प्रकार की सब्जियों में इसका उपयोग किया जा सकता है।

गमले से बाहर भी लगा सकते हैं करी-पत्ता का पौधा

- जरूरी नहीं है कि करी-पत्ता का पौधा आप गमले में ही लगाएं। करी-पत्ता के पौधे को सीडलिंग के तौर पर किसी गहरे व छोटे साइज वाले कंटेनर में लगाएं। इसके बाद आप इन्हें अच्छे से जर्मिनेट करें। और 7-8 दिन बाद ये बीज ये बीज जर्मिनेट होने लगेंगे। इसके बाद आप इसमें सामान्य पानी डालकर भी विकसित कर सकते हैं। घर में पौधा उगाने के यह तरीका बहुत ही अच्छा है।


ये भी पढ़ें: घर पर उगाने के लिए ग्रीष्मकालीन जड़ी बूटियां

गमले में कैसे लगाएं करी-पत्ता का पौधा

★ आप इसे सीधे गमले में लगा सकते हैं। पहले आप तीन-चार बीज एक साथ ग्रो करें। सिर्फ एक ही बीज से नहीं बल्कि अच्छी पत्तियों वाला पौधा कई सारे बीज एक साथ लगाने पर ही उगता है।साथ में अगर खाद की उचित व्यवस्था हो तो वो भी मिट्टी में मिलाएं, नहीं तो मिट्टी और थोड़ी सी रेत मिलाकर इस पौधे को लगाएं। आप थोड़ा सा सूखा गोबर भी खाद की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। 

★ करीब 45 दिन बाद आप देखेंगे कि ये पौधा कितनी अच्छी तरह से उग गया है। अब आप इसमें अच्छे से खाद या वर्मी कम्पोस्ट डालें। आप घर में बनाई हुई खाद का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसे ऐसी जगह रखें जहां हवा और धूप अच्छे से दिख रही हो। 

★ बीस दिन बाद आप देखेंगे कि इसमें पत्तियां आने लगी हैं। इन्हें आप अभी गमले में शिफ्ट कर सकती हैं। अगर सीधे गमले में लगाया है तो आपको इसके लिए कुछ भी करने की जरूरत नहीं होगी। बस इसे दो हफ्ते में एक बार खाद और रोज़ थोड़ा सा पानी देते रहिए।

ये भी पढ़ें: ऐसे एक दर्जन फलों के बारे में जानिए, जो छत और बालकनी में लगाने पर देंगे पूरा आनंद

करी-पत्ता को सब्जियों डालने के फायदे

1- करी पत्ता में पर्याप्त मात्रा में विटामिन A होता है। विटामिन A आंखों के स्वास्थ्‍य के लिए बहुत जरूरी होता है। इसकी कमी से आंखों की रोशनी कम होना जैसी कई समस्या हो सकती है। तो विटामिन A की कमी को पूरा करने के लिए भी आपको करी पत्ते का सेवन करना चाहिए। 

2- करी पत्ते में आयरन तथा फोलिक एसिड दोनों पाए जाते हैं। इसलिए यह शरीर में खून की कमी को भी दूर करता है। 

 3- करी पत्ते में बालों को मॉइश्‍चराइजिंग करने वाले कई गुण मौजूद होते हैं। जो बालों को गहराई से साफ करते हैं और इन्‍हें बढ़ाने के साथ-साथ मजबूत भी बनाते हैं। करी पत्ते की सूखी पत्तियों का पाउडर बनाकर तिल या नारियल के तेल में मिला लें, फिर इस तेल को थोड़ा गर्म करके सिर में मसाज करें। इसे रातभर रखें और फिर सुबह शेंपू कर लें। इस प्रकार मालिश करने से बाल गिरना बंद हो जाएंगे और वह मजबूत भी होंगे। 

4- करी पत्ता के पौधे में औषधीय गुण होते हैं। करी पत्ता लीवर को सशक्त बनाता है। यह लीवर को बैक्‍टीरिया तथा वायरल इंफेक्शन से बचाता है। इसके अलावा यह फ्री रेडिकल्स, हेपेटाइटिस, सिरोसिस जैसी कई बीमारियों से भी बचाता है।

 ------- लोकेन्द्र नरवार

बसंत ऋतु के दौरान फसलों में होने वाले कीट संक्रमण से संरक्षण हेतु रामबाण है यह घोल

बसंत ऋतु के दौरान फसलों में होने वाले कीट संक्रमण से संरक्षण हेतु रामबाण है यह घोल

डॉक्टर एसके सिंह का कहना है, कि इस कीट के निम्फ एवं वयस्क दोनों पौधे के फूलों, पत्तियों, नाजुक टहनियों एवं नवनिर्मित फलों के रस को चूस जाते हैं। बसंत ऋतु के मौसम के दौरान अपने पुराने पत्तों को छोड़कर नवीन पत्तियों से तैयार होते हैं। साथ ही, इस वक्त कुछ कीट बड़ी बुरी तरह से इन पंत्तियों को नष्ट करने में जुटे हुए हैं। ऐसी स्थिति में किसान भाई वक्त पर इससे सुलझने की तैयारी करलें। भारत के प्रसिद्ध फल वैज्ञानिक डॉक्टर संजय कुमार सिंह कृषकों को आम के वृक्षों पर संक्रमण करने वाले लीफ हाफर कीट का खात्मा करने की तैयारी के विषय में बता रहे हैं। डॉक्टर एसके सिंह का कहना है, कि इस कीट के निम्फ एवं वयस्क दोनों पौधे के फूलों, पत्तियों, कोमल टहनियों एवं नवनिर्मित फलों के रस को चूस जाते हैं। उसके बाद वह मृत एवं रिक्त कोशिकाओं को हटाकर तरल पदार्थ को चूसने का कार्य करते हैं। जो कि बाद में छोटे एवं सफेद धब्बे के रूप में बदल जाते हैं। इसका असर से फूल का सिर भूरा हो जाता है एवं शुष्क हो जाते हैं। साथ ही, इससे फल सेटिंग प्रभावित रहती है। थोड़ी हानि पत्तियों एवं फूलों के तनों में अंडे देने से भी हो जाती है। भारी भोजन की वजह से ‘हॉपरबर्न’ हो जाता है ,जो कि कीड़ों की लार के जहरीले असर की वजह से होता है। जो कि मोज़ेक वायरस रोग की भी वजह बन जाता है, क्योंकि कीट विषाणु के वाहक होते हैं।

लीफहॉपर के संक्रमण की यह पहचान होती है

डॉक्टर सिंह के अनुसार, लीफ हॉपर्स प्रचूर मात्रा में एक मीठा तरल अपशिष्ट पैदा करते हैं, जिसको हनीड्यू के नाम से जाना जाता है। एक कवक, जिसको कालिख (सूटी मोल्ड) कहा जाता है, शहद की भाँति तरल के जमाव पर पैदा होता है जो कि पत्तियों एवं शाखाओं पर इकठ्ठा हो जाता है। यह पत्तियों एवं शाखाओं का रंग काला कर देता है। पौधों के ऊपर कालापन दिखना लीफहॉपर के संक्रमण की पहचान है।

ये भी पढ़ें:
इस तरीके से किसान अब फूलों से कमा सकते हैं, अच्छा खासा मुनाफा

आम के लीफहॉपर किस रंग के होते हैं

आपको बतादें कि अंडे पत्तियों के नीचे नरम पौधे के ऊतक के भीतर रखे जाते हैं। जो कि लम्बी अथवा वक्र, सफेद से हरे रंग की एवं तकरीबन 0.9 मिमी लंबी होती हैं। तकरीबन 10 दिनों में अंडे सेने में लग जाते हैं। यह निम्फ वयस्कों के समरूप दिखाई देते हैं। परंतु, बेहद छोटे, हल्के पीले-हरे एवं पंखहीन से होते हैं। वह पांच निम्फल चरणों से निकलते हैं। उनकी डाली की खाल सामान्य रूप से पत्ती की निचे की सतह पर टिकी होती है। निम्फ में तीव्र गति से आगे अथवा पीछे या फिर बग़ल में चलने की क्षमता रहती है। छोटे, लम्बे पच्चर और व्यस्क के आकार के कीड़े तकरीबन 3-4 मिमी लंबे रहते हैं। वह तीव्रता से कूदते हैं। शीघ्रता से उड़ते हैं एवं दिक्कत परेशानी होने पर समस्त दिशाओं में दौड़ सकते हैं। इस वजह से इसका नाम लीफहॉपर है। कई लीफहॉपर एक ही तरह के दिखाई देते हैं, परंतु आम के लीफहॉपर सफेद रंग के होते हैं।

क्या बिना रसायनों के उपयोग से लीफ हॉपर की रोकथाम हो सकती है

लहसुन के अर्क (तेल) का छिड़काव (स्प्रे) करके आम के लीफ हॉपर को कुछ सीमा तक प्रबंधित कर सकते हैं। शुरूआत में सर्वप्रथम इसका इस्तेमाल छोटे स्तर पर करके देखने और संतुष्ट होने के उपरांत व्यापक स्तर पर करना होगा। अब हम चर्चा करने जा रहे हैं, लहसुन के अर्क (तेल) किस प्रकार निर्मित कर रहे हैं। इसको 100 ग्राम लहसुन सर्वप्रथम बारीकी से काटा जाता है। उसके बाद कटे हुए लहसुन को एक दिन हेतु आधा लीटर खनिज तेल में डुबो दें। इसके उपरांत इसमें 10 मिली तरल साबुन का मिश्रण करें। इसमें 10 लीटर जल डालकर पतला करके छान लें। तेल को भिन्न होने से रूकावट हेतु प्रयोग के चलते कंटेनर को निरंतर हिलाएं अथवा घोल (अर्क) को निरंतर हिलाते रहें। इस घोल से सिर्फ लीफ हॉपर्स ही नहीं प्रबंधित होते हैं। साथ ही, इससे गोभी के कीट, स्क्वैश के कीट एवं सफेद मक्खी आदि कीट बिना रसायनों के प्रबंधित हो सकते हैं।
किसान इन तीन पत्तों के कारोबार से अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं

किसान इन तीन पत्तों के कारोबार से अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं

वर्तमान की नई पीढ़ी को शायद साखू के पत्तों के विषय में जानकारी भी नहीं होगी। एक दौर था जब वैवाहिक कार्यक्रमों में इसके पत्ते का उपयोग प्लेट के तौर पर किया जाता था। भारत में विभिन्न तरह की खेती की जाती है। भिन्न-भिन्न सीजन और रीजन के अनुरूप यहां किसान अपनी फसल का चयन करते हैं। बहुत सारे लोग पारंपरिक खेती से इतर फूलों का उत्पादन करते हैं, तो कुछ किसान सब्जियों का उत्पादन करते हैं। साथ ही, कुछ लोग फलदार पेड़ लगाकर उससे आमदनी अर्जित करते हैं। हाल ही में जड़ी बूटियों की खेती से भी बेहतरीन मुनाफा अर्जित किया जा रहा है। परंतु, हम आज जिस खेती के विषय में चर्चा कर रहे हैं, वो पत्ते हैं। जी हां, पत्ते, जिन्हें अक्सर किसी काम का नहीं समझा जाता। परंतु, यह तीन पत्ते आपके भाग्य को चमका सकते हैं। पूरे साल इनकी इतनी मांग रहती है, कि यदि आपने इनकी खेती कर ली तो मालामाल हो जाएंगे।

पान के पत्तों से अच्छी आमदनी होगी

बनारस के पान के संबंध में तो आपने अवश्य सुना ही होगा। परंतु, यह बनारस का पान पनवाड़ी के पास किसी खेत से ही आता है। बतादें, कि पान की मांग अब उत्तर भारत से निकल कर संपूर्ण विश्व में हो रही है। इसके औषधीय लाभों ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है। गुटका खाने वाले लोग भी अब इसके स्थान पर पान को विकल्प बना रहे हैं। भारत सहित दुनियाभर में पान विभिन्न तरह के निर्मित किए जाते हैं, उसी प्रकार से पान के पत्ते के भी विभिन्न प्रकार के होते हैं। यदि आप भी पान से धन अर्जित करना चाहते हैं, तो आज ही इसकी खेती का प्रशिक्षण लीजिए और इन्हें अपने खेतों में उत्पादित करना आरंभ कर दीजिए। ये भी पढ़े: बनारस के अब तक 22 उत्पादों को मिल चुका है जीआई टैग, अब बनारसी पान भी इसमें शामिल हो गया है

साखू के पत्तों से कमाऐं

आजकल की नई पीढ़ी को साखू के पत्तों के विषय में शायद ही पता होगा। एक वक्त था जब वैवाहिक कार्यक्रम में इसके पत्ते का उपयोग प्लेट के तौर पर किया जाता था। उत्तर भारत एवं पहाड़ी क्षेत्रों में यह बेहद लोकप्रिय है। जब से लोगों के अंदर जागरुकता और समझदारी आई है। डिस्पोजल को छोड़ कर पुनः नेचर की ओर लौट रहे हैं। इस वजह से साखू के पत्तों की मांग विगत कुछ वर्षों में बढ़ी है। सबसे खास बात यह है, कि एक ओर जहां आप साखू के पत्तों से आमदनी करते हैं। साथ ही, दूसरी ओर आप इसकी लकड़ी को बेचकर भी लाखों रुपये की आमदनी की जा सकती है। आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि साखू की लकड़ी की मांग भारत सहित विदेशों में भी सदैव बनी रहती है।

केले के पत्ते से कमाऐं

केले के पत्तों का उपयोग खाना खाने के लिए किया जाता है। दक्षिण भारत में इसकी मांग बेहद अधिक होती है। परंतु, फिलहाल भारत के अन्य इलाकों में भी केले के पत्तों की मांग में इजाफा हुआ है। दरअसल, साउथ इंडियन रेस्टोरेंट भारत के प्रत्येक इलाके में तीव्रता से खोले जा रहे हैं। अधिकांश साउथ इंडियन रेस्टोरेंट फिलहाल अपने ग्राहकों को ऑथेंटिक भोजन खिलाना चाहते हैं। इसके लिए वह उस भोजन को परोसने के लिए केले के पत्ते का उपयोग कर रहे हैं। यही वजह है, कि दक्षिण भारत के साथ-साथ उत्तर भारत और देश के बाकी इलाकों में भी केले के पत्तों की मांग बढ़ी है। केले की खेती में सर्वोत्तम बात यह है, कि अब इसका हर हिस्सा बिक जाता है। केला, केले का पत्ता यही नहीं वर्तमान में कुछ लोग इसके तने तक भी खरीद रहे हैं। दरअसल, केले के तने से एक फाइबर उत्पन्न हुई है, जो काफी ज्यादा मजबूत होता है। यही कारण है, कि कुछ लोग केले के तने को भी खरीद रहे हैं।
जानें किस प्रकार किसान भाई पौधों में पोषक तत्वों की कमी का पता लगा सकते हैं

जानें किस प्रकार किसान भाई पौधों में पोषक तत्वों की कमी का पता लगा सकते हैं

पौधों में भी आम इंसान की ही भांति पोषक तत्वों की कमी होती रहती है, जिसको पूरा करने के लिए उन्हें भी बाहरी पोषक तत्वों पर आश्रित रहना पड़ता है। परंतु, समस्या तब होती है, जब हम उनमें किस पोषक तत्व का अभाव है यह समझ ही नहीं पाते हैं। चलिए आज हम आपको यही बताते हैं, कि आप कैसे किसी पौधे में इसकी पहचान कर सकते हैं। एक फलते-फूलते बगीचे अथवा सफल फसल के लिए स्वस्थ पौधे जरूरी हैं। पोषक तत्वों की कमी पौधों की उन्नति एवं वृद्धि को प्रभावित कर सकता है, जिससे बढ़वार रुक जाती है। वहीं, पत्तियां भी पीली पड़ जाती हैं एवं फल अथवा फूल का उत्पादन खराब हो जाता है। हम आपको आज पौधों में किस तत्व की कब कमी हो रही है इसके विषय में जानकारी प्रदान करेंगे। पौधों को अपनी बढ़वार एवं विकास के लिए बहुत सारे आवश्यक पोषक तत्वों की जरूरत होती है। इन पोषक तत्वों को मोटे रूप में दो समूहों में विभाजित किया जा सकता है। मैक्रोन्यूट्रिएंट्स और माइक्रोन्यूट्रिएंट्स।

मैक्रोन्यूट्रिएंट्स (Macronutrients)

पौधों को मैक्रोन्युट्रिएंट्स की भरपूर मात्रा में आवश्यकता होती है और इसमें नाइट्रोजन (N), फॉस्फोरस (P), पोटेशियम (K), कैल्शियम (CA), मैग्नीशियम (MG), और सल्फर (S) शम्मिलित हैं।

ये भी पढ़ें:
कमल की नवीन किस्म नमो 108 का हुआ अनावरण, हर समय खिलेंगे फूल

सूक्ष्म पोषक तत्व (Micronutrients)

सूक्ष्म पोषक तत्वों की आवश्यकता कम मात्रा में होती है और इसमें आयरन (Fe), मैंगनीज (Mn), जिंक (Zn), तांबा (Cu), बोरान (B), मोलिब्डेनम (Mo), एवं क्लोरीन (Cl) शम्मिलित हैं।

पोषक तत्वों की कमी के लक्षणों को पहचानना

पोषक तत्वों की कमी सामान्यतः पौधों की पत्तियों, तनों एवं उनकी वृद्धि में उनके लक्षणों के आधार पर दिखाई देती है। बतादें, कि हम आपको कुछ सामान्य लक्षणों के आधार पर यह जानकारी देंगे कि किस प्रकार आप किसी पौधे में किस तत्व की कमी को पहचान पाऐंगे। नाइट्रोजन (N) की कमी: पुरानी पत्तियों का पीला पड़ना (क्लोरोसिस) जो सिरों से शुरू होकर अंदर की तरफ फैलता है, विकास रुक जाता है।

ये भी पढ़ें:
पौधे को देखकर पता लगाएं किस पोषक तत्व की है कमी, वैज्ञानिकों के नए निर्देश
फास्फोरस (P) की कमी: लाल-बैंगनी रंग के साथ-साथ गहरे हरे पत्ते, पुरानी पत्तियां नीली-हरी अथवा भूरी हो सकती हैं और मुड़ सकती हैं। पोटेशियम (K) की कमी: पत्तियों के किनारों और सिरों का पीला या भूरा होना, तने कमजोर होना। आयरन (Fe) की कमी: नई पत्तियों पर इंटरवेनल क्लोरोसिस (नसों के बीच पीलापन), पत्तियां सफेद अथवा पीली हो सकती हैं। मैग्नीशियम (Mg) की कमी: पुरानी पत्तियों पर इंटरवेनल क्लोरोसिस, पत्तियां लाल-बैंगनी अथवा मुड़ी हुई हो सकती हैं। कैल्शियम (Ca) की कमी: नई पत्तियाँ विकृत हो सकती हैं और सिरे वापस मर सकते हैं, फलों में फूल के सिरे सड़ सकते हैं। सल्फर (एस) की कमी: नई पत्तियों का पीला पड़ना, रुका हुआ विकास और बीज और फलों का उत्पादन कम होना। सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी: यह सूक्ष्म पोषक तत्व के आधार पर अलग-अलग होते हैं। उदाहरण के लिए आयरन के अभाव से इंटरवेनल क्लोरोसिस दिखाई देता है। साथ ही, जिंक की कमी से पत्तियां छोटी और विकृत हो जाती हैं। यदि आप इन लक्षणों को किसी भी पौधे में देखते हैं तो आप यह बेहद ही सुगमता से पहचान कर सकते हैं, कि उस पौधे में किस पोषक तत्व की कमी है। एक बार लक्षण का पता चल जाए तो आप उसके मुताबिक उसका उपचार बड़ी सुगमता से खोज सकते हैं।
आम के पत्तों के सिरे के झुलसने (टिप बर्न) की समस्या को कैसे करें प्रबंधित?

आम के पत्तों के सिरे के झुलसने (टिप बर्न) की समस्या को कैसे करें प्रबंधित?

आम में नमक के दुष्प्रभाव जिसे "सैप बर्न" के रूप में भी जाना जाता है, तब होती है जब नमक आधारित उर्वरक या मिट्टी के अंदर का नमक आम के पेड़ की जड़ों के संपर्क में आते हैं। लक्षणों में पत्ती का जलना, पत्ती के किनारों का भूरा होना और समग्र रूप से पत्तियों का रंग खराब होना शामिल हैं। प्रभावित पत्तियां परिगलन प्रदर्शित कर सकती हैं, जिससे प्रकाश संश्लेषण कम हो जाता है और विकास रुक जाता है। नमक के दुष्प्रभाव से पानी ग्रहण करने और पोषक तत्वों के अवशोषण में बाधा आती है, जिससे आम के पेड़ पर दबाव पड़ता है। प्रारंभ में, प्रभावित पत्तियाँ मुरझाई हुई या झुलसी हुई दिखाई देती हैं, जो सूखे के तनाव के लक्षणों से मिलती जुलती हैं। जैसे-जैसे स्थिति बढ़ती है, पत्तियाँ समय से पहले गिर जाती हैं, जिससे पेड़ की प्रकाश संश्लेषण के माध्यम से ऊर्जा पैदा करने की क्षमता प्रभावित होती है। मिट्टी में नमक का संचय पौधों की कोशिकाओं के भीतर आसमाटिक संतुलन में हस्तक्षेप करता है, जिससे क्षति और बढ़ जाती है। आम के पत्तों में टिपबर्न अक्सर तीन स्थितियों में से एक के कारण होती है, हालांकि हमेशा नहीं जैसे पहला कारण पौधे को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है दूसरा कारण मिट्टी में नमक जमा हो गया है तीसरा मैग्नीशियम की कमी इस समस्या का एक और संभावित कारण हो सकता है। सभी एक ही समय में हो सकते हैं। यदि आप अपने पौधे को नियमित रूप से पानी देते हैं, तो आपको नमी की कमी के कारण आम के पत्तों की टिपबर्न दिखाई नहीं देगा। आमतौर पर, छिटपुट सिंचाई या मिट्टी की नमी में अत्यधिक उतार-चढ़ाव एक प्रमुख कारण हो सकता है, जिसके परिणामस्वरूप टिपबर्न होता है।

ये भी पढ़ें:
आम के फूल व फलन को मार्च में गिरने से ऐसे रोकें: आम के पेड़ के रोगों के उपचार

स्वस्थ और उत्पादक बागों को सुनिश्चित करने के लिए आम की खेती में नमक के दुष्प्रभाव का प्रबंधन करना महत्वपूर्ण है। नमक का दुष्प्रभाव, जो अक्सर मिट्टी की अत्यधिक लवणता या नमक युक्त सिंचाई के पानी के कारण होती है, आम के पेड़ों पर हानिकारक प्रभाव डालती है, जिससे पैदावार कम हो जाती है और फलों की गुणवत्ता खराब हो जाती है।

आम में नमक की क्षति

नमक की क्षति तब होती है जब मिट्टी या सिंचाई के पानी में घुलनशील लवण, मुख्य रूप से सोडियम और क्लोराइड आयनों की सांद्रता आम के पेड़ों की सहनशीलता सीमा से अधिक हो जाती है। उच्च नमक का स्तर पानी और आवश्यक पोषक तत्वों के अवशोषण को बाधित करता है, जिससे पेड़ों में विभिन्न शारीरिक और संरचनात्मक समस्याएं पैदा हो जाती हैं।

आम में नमक के दुष्प्रभाव को कैसे करें प्रबंधित?

नमक के दुष्प्रभाव को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए, इसका सटीक निदान करना आवश्यक है। आम के पेड़ों में नमक के दुष्प्रभाव के लक्षणों में पत्ती का जलना, पत्ती का झुलसना, कम वृद्धि और खराब फल विकास शामिल हैं। मिट्टी और पानी के परीक्षण से बगीचे में नमक संचय की सीमा निर्धारित करने में मदद मिलती है।

ये भी पढ़ें:
आम, अमरूद ,लीची सहित अन्य फल के बागों में जाला बनाने वाले (लीफ वेबर) कीड़े को समय प्रबंधित नही किया गया तो होगा भारी नुकसान

मृदा प्रबंधन में अत्यधिक नमक की मात्रा को कैसे करें प्रबंधित?

मिट्टी की लवणता को प्रबंधित करने के लिए नियमित और पर्याप्त लीचिंग एक प्राथमिक तरीका है। लीचिंग में जड़ क्षेत्र के नीचे जमा नमक को बाहर निकालने के लिए अतिरिक्त पानी का उपयोग शामिल है। इस प्रक्रिया को कम नमक वाले सिंचाई पानी का उपयोग करके, अधिक मात्रा में पानी लगाकर या जल निकासी प्रणाली स्थापित करके प्राप्त किया जाता है।

नमक-सहिष्णु रूटस्टॉक्स का चयन करना

नमक-सहिष्णु रूटस्टॉक्स चुनना आवश्यक है, क्योंकि वे मिट्टी में उच्च नमक के स्तर का सामना कर सकते हैं।

मिट्टी की संरचना में सुधार

कार्बनिक पदार्थों को जोड़कर मिट्टी की संरचना को बढ़ाने से पोषक तत्वों को धारण करने और जारी करने की क्षमता बढ़ जाती है, जिससे नमक की क्षति के नकारात्मक प्रभाव कम हो सकते हैं।

सिंचाई प्रबंधन

नमक के स्तर की निगरानी के लिए सिंचाई जल की गुणवत्ता का नियमित परीक्षण करें। कम नमक सामग्री वाले उच्च गुणवत्ता वाले जल स्रोत बेहतर हैं। सिंचाई को नियमित करके नमी में उतार-चढ़ाव के कारण होने वाली टिपबर्न को कम किया जा सकता है। अपने पौधे को पानी देने का समय निर्धारित करें और नियमित रूप से सिंचाई करते रहें।

ड्रिप सिंचाई

ड्रिप सिंचाई नमक युक्त पानी और पेड़ की जड़ों के बीच सीधे संपर्क को कम करती है, जिससे नमक का तनाव कम हो जाता है। यह जल उपयोग दक्षता को भी बढ़ावा देता है।

वैकल्पिक जल स्रोत

कम नमक सामग्री वाले वैकल्पिक जल स्रोतों का उपयोग करने पर विचार करें, जैसे अतिरिक्त नमक को हटाने के लिए संग्रहित वर्षा जल या जल उपचार प्रणाली।

ये भी पढ़ें: 7
5 फीसद सब्सिडी के साथ मिल रहा ड्रिप स्प्रिंकलर सिस्टम, किसानों को करना होगा बस ये काम

उर्वरकों का प्रयोग

उचित रूप से संतुलित उर्वरक का प्रयोग नमक के दुष्प्रभाव के प्रभाव को कम कर सकता है। पोषक तत्वों की कमी नमक के तनाव को बढ़ा सकती है, इसलिए इष्टतम पोषक तत्वों के स्तर को बनाए रखना आवश्यक है।

सूक्ष्म पोषक तत्व प्रबंधन

सूक्ष्म पोषक तत्वों की सावधानीपूर्वक निगरानी और प्रबंधन करें, क्योंकि नमक की क्षति उनके अवशोषण को प्रभावित कर सकती है। सूक्ष्म पोषक तत्वों का पर्णीय प्रयोग आवश्यक हो सकता है। इस प्रकार का लक्षण मैग्नीशियम की कमी के कारण भी हो सकता है।इस कमी को दूर करने के लिए कम्पोस्ट पेड़ की उम्र के अनुसार प्रयोग करना चाहिए ।

कल्चरल (कृषि)विधियां

यदि पौधे के आस पास जल निकासी खराब है, तो मिट्टी में नमक जमा हो सकता है, जिससे आम के पत्ते जल सकते हैं। यदि मिट्टी में नमक जमा हो गया है, तो नमक को जड़ क्षेत्र से बाहर निकालने के लिए भारी पानी देने का प्रयास करें। यदि मिट्टी में जल निकासी की समस्या है, तो जल निकासी चैनल बनाएं। बरसात के मौसम में हरी खाद की फसल के रूप में सनई, ढैचा, मूंग, लोबिया इत्यादि में से कोई एक को अंतर फसल के रूप में उगाएं और 50% फूल आने पर वापस जुताई करें। यह अभ्यास कम से कम 4 से 5 साल तक करना चाहिए। आम के पेड़ों के आधार के चारों ओर जैविक गीली घास लगाने से मिट्टी की नमी को संरक्षित करने में मदद मिलती है और मिट्टी की सतह पर नमक का संचय कम हो जाता है। कटाई छंटाई करके एक अच्छी तरह हवादार छतरी को बढ़ावा देना चाहिए, जिससे अच्छा वायु परिसंचरण सुनिश्चित हो और आर्द्रता कम हो, जो नमक की क्षति को कम कर सकती है। खराब मिट्टी की उर्वरता को ठीक करने के लिए के ह्यूमीक एसिड, बीसीए, जिप्सम और विघटित जैविक उर्वरकों के साथ पर्याप्त जैविक खाद डालें। जिप्सम मिट्टी की संरचना में सुधार करने में मदद करता है। मिट्टी अकार्बनिक कणों, कार्बनिक कणों और छिद्रों, पानी और मिट्टी के रोगाणुओं का एक जटिल मिश्रण है।

ये भी पढ़ें:
फलों के पेड़ों को जलभराव (Water logged) से कैसे बचाए ?

इसकी संरचना मौसम की घटनाओं जैसे बारिश , जुताई से, या पौधों के विकास के लिए पोषक तत्वों को खींचने के कारण बदलती है। साल दर साल अच्छी फसल पैदावार बनाए रखने के लिए किसानों को अपनी मिट्टी का अच्छी तरह से प्रबंधन करना पड़ता है। मिट्टी की संरचना में सुधार से किसानों को कुछ सामान्य कृषि समस्याओं में मदद मिलती है। जिप्सम को मिट्टी में मिलाने से वर्षा के बाद पानी सोखने की मिट्टी की क्षमता में वृद्धि होती है। जिप्सम का प्रयोग मृदा प्रोफाइल के माध्यम से मिट्टी के वातन और पानी के रिसाव में भी सुधार करता है। जिप्सम के इस्तेमाल से पानी की आवाजाही में सुधार होता है।बारीक पिसा हुआ जिप्सम सिंचाई के पानी में घोलकर प्रयोग किया जा सकता है। जिप्सम का प्रयोग रोपण से पहले या पेड़ के विकास की अवस्था में मिट्टी में किया जा सकता हैं।

निगरानी और रखरखाव

नियमित निरीक्षण: नमक की क्षति के संकेतों के लिए समय-समय पर बगीचे का आकलन करें। शीघ्र पता लगने से समय पर सुधारात्मक कार्रवाई की जा सकती है। रिकॉर्ड रखना: समय के साथ परिवर्तनों और सुधारों को ट्रैक करने के लिए मिट्टी परीक्षण, सिंचाई कार्यक्रम और बाग प्रबंधन प्रथाओं का रिकॉर्ड बनाए रखना।

नमक प्रतिरोधी आम की किस्में

नमक प्रतिरोधी आम की किस्मों की खोज नमक की क्षति का दीर्घकालिक समाधान हो सकती है। आम की कुछ नई किस्मों को खारेपन की स्थिति के प्रति अधिक सहनशील बनाने के लिए पाला गया है, और इन्हें अपने बगीचे में एकीकृत करने से नमक की क्षति के जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है।

एकीकृत कीट और रोग प्रबंधन

नमक से प्रभावित आम के पेड़ कीटों और बीमारियों के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं। पेड़ों के स्वास्थ्य को बनाए रखने और अतिरिक्त तनाव को कम करने के लिए एकीकृत कीट और रोग प्रबंधन विधियों का प्रयोग करें।

ये भी पढ़ें:
जानिए कीट नियंत्रण और कीट प्रबंधन में क्या-क्या अंतर होते हैं

निष्कर्ष

आम के बागों में नमक क्षति प्रबंधन एक बहुआयामी दृष्टिकोण है जिसमें मिट्टी और जल प्रबंधन, रूटस्टॉक्स और किस्मों का सावधानीपूर्वक चयन और कल्चरल विधियां शामिल हैं। इन दिशानिर्देशों का पालन करके, आम उत्पादक स्वस्थ बगीचे बनाए रख सकते हैं, फलों की गुणवत्ता और उपज बढ़ा सकते हैं, और नमक तनाव के हानिकारक प्रभावों को कम कर सकते हैं। आम की खेती में नमक की क्षति के प्रबंधन में दीर्घकालिक सफलता के लिए प्रबंधन प्रथाओं में नियमित निगरानी और समायोजन महत्वपूर्ण हैं।

Dr AK Singh

डॉ एसके सिंह
प्रोफेसर (प्लांट पैथोलॉजी) एवं विभागाध्यक्ष,

पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ प्लांट पैथोलॉजी, 

प्रधान अन्वेषक, 
अखिल भारतीय फल अनुसंधान परियोजना,डॉ राजेंद्र प्रसाद सेंट्रल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, पूसा-848 125, 
समस्तीपुर,बिहार 
Send feedback sksraupusa@gmail.com/sksingh@rpcau.ac.in
जानें मेथी की इन टॉप पांच उन्नत किस्मों के बारे में

जानें मेथी की इन टॉप पांच उन्नत किस्मों के बारे में

मेथी की यह टॉप पांच उन्नत प्रजतियाँ पूसा कसूरी, आर.एस.टी 305, राजेंद्र क्रांति, ए.एफ.जी 2 एवं हिसार सोनाली प्रजाति किसानों को कम समय में ही प्रति एकड़ लगभग 6 क्विंटल तक उपज देती हैं। बाजार में इन किस्मों कीमत भी काफी अधिक है। मेथी एक प्रकार की पत्तेदार वाली फसल है, जिसका उत्पादन भारत के तकरीबन समस्त किसान अपने खेत में कर बेहतरीन व शानदार कमाई कर रहे हैं। दरअसल, मेथी हमारे शरीर के लिए बेहद लाभकारी होती है। क्योंकि, इसके अंदर प्रोटीन, सूक्ष्म तत्त्व विटामिन विघमान होते हैं। इसलिए बाजार में इसकी मांग सबसे ज्यादा होती है। ऐसी स्थिति में यदि आप मेथी की उन्नत किस्मों की खेती करते हैं, तो आप कम वक्त में भी शानदार उपज हांसिल कर सकते हैं। मेथी की ये टॉप पांच उन्नत किस्में पूसा कसूरी, आर.एस.टी 305, राजेंद्र क्रांति, ए.एफ.जी 2 और हिसार सोनाली प्रजाति हैं, जो प्रति एकड़ में तकरीबन 6 क्विंटल तक उत्पादन देने में सक्षम हैं।

मेथी की टॉप पांच उन्नत किस्में निम्नलिखित हैं

मेथी की राजेंद्र क्रांति किस्म

मेथी की राजेंद्र क्रांति प्रजाति से किसान प्रति एकड़ तकरीबन 5 क्विंटल तक शानदार पैदावार हांसिल कर सकते हैं। मेथी की यह किस्म खेत में तकरीबन 120 दिनों के अंदर पककर तैयार हो जाती है।

ये भी पढ़ें:
मेथी की खेती की सम्पूर्ण जानकारी

मेथी की पूसा कसूरी किस्म

मेथी की पूसा कसूरी किस्म में फूल काफी विलंभ से आते हैं। किसान इस किस्म की एक बार बिजाई करने के बाद लगभग 5-6 बार उपज प्राप्त कर सकते हैं। मेथी की इस किस्म के दाने छोटे आकार के होते हैं। किसान पूसा कसूरी से प्रति एकड़ 2.5 से 2.8 क्विंटल उपज आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

मेथी की आर.एम.टी. 305 किस्म

मेथी की यह किस्म बेहद शीघ्रता से पककर तैयार हो जाती है। मेथी की आर.एम.टी. 305 किस्म में चूर्णिल फफूंद रोग और मूल गांठ सूत्रकृमि रोग नहीं लगते हैं। किसान इस प्रजाति से प्रति एकड़ लगभग 5.2 से 6 क्विंटल तक उत्पादन हांसिल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:
माइक्रोग्रीन खेती कम समय में बनाएगी लखपति, कहीं भी कर सकते हैं खेती

मेथी की ए.एफ.जी 2 किस्म

मेथी की इस प्रजाति के पत्ते बेहद चौड़े होते हैं। किसान मेथी की ए.एफ.जी 2 किस्म की एक बार बिजाई करने के पश्चात लगभग 3 बार कटाई कर उत्पादन हांसिल कर सकते हैं। इस किस्म के दाने छोटे आकार में होते हैं। किसान मेथी की इस प्रजाति से प्रति एकड़ 7.2 से 8 क्विंटल पैदावार अर्जित कर सकते हैं।