Captain 200 DI ट्रैक्टर से बागवानी के कार्य होंगे आसान

Published on: 24-May-2024
Updated on: 24-May-2024

कैप्टन कंपनी के ट्रैक्टर आज कल किसानों के बीच में बहुत लोकप्रिय है। कैप्टन कंपनी के ट्रैक्टर खेतो में अच्छा कार्य करने के लिए जाने जाते है। 

यहां हम आपको इस कंपनी के Captain 200 DI ट्रैक्टर के बारे में जानकारी देंगे। कैप्टन 200 DI एक अविश्वसनीय रूप से आकर्षक डिजाइन के साथ एक शक्तिशाली ट्रैक्टर है। 

कैप्टन 210 DI ट्रैक्टर एक सफल ट्रैक्टर है। कैप्टन 210 DI ट्रैक्टर सभी नवीनतम तकनीक के साथ आता है, जिससे खेत में काम करना आसान होता है।

इस लेख में आपको कैप्टन 210 DI ट्रैक्टर के सभी फीचर्स, गुणवत्ता और उचित मूल्य के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।

Captain 200 DI ट्रैक्टर का इंजन पावर क्या है?

Captain 200 DI ट्रैक्टर में 20 Hp का इंजन मिल जाता है, साथ ही इस ट्रैक्टर के इंजन में सिलिंडर संख्या -1 है। इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 947.4 cc है। 

ट्रैक्टर का इंजन 2200 के रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। कूलिंग सिस्टम की बात करे तो इस ट्रैक्टर में वाटर कूल्ड कूलिंग सिस्टम है।

ये भी पढ़ें: महिंद्रा Oja 2124 4WD ट्रैक्टर की किसानों के बीच तेजी से बढ़ी लोकप्रियता

Captain 200 DI ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

  • Captain 200 DI गियर्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 9 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स गियरबॉक्स में गियर्स मिलते है।
  • Captain 200 DI के टायर्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में फ्रंट टायर 5.00X12/5.25 X 14 के और रियर टायर 8.00x18/8.30 X 20 के दिए गए है।
  • ट्रैक्टर का कुल वजन 830 किलोग्राम है।
  • ट्रांसमिशन टाइप की बात करे तो इस ट्रैक्टर में स्लाइडिंग मेश ट्रांसमिशन आपको मिलता है।
  • कैप्टन 200 डीआई का स्टीयरिंग टाइप मैकेनिकल है।
  • Captain 200 DI ट्रैक्टर को नियंत्रित करने के लिए इस ट्रैक्टर में तेल में डूबे ब्रेक आपको मिलते है।
  • कैप्टन 200 डीआई का स्टीयरिंग टाइप मैकेनिकल है।
  • यह खेतों पर लंबे समय तक काम करने के लिए बड़ा ईंधन टैंक प्रदान करता है।
ये भी पढ़ें: मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक - 50 HP पावर, शानदार फीचर्स और आकर्षक कीमत

Captain 200 DI ट्रैक्टर की कीमत क्या है?

ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 3.15-3.65 लाख रूपए तक है, कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। 

इस ट्रैक्टर की कीमत किसानों के बजट के आधार पर तय की गयी है।

इस लेख में आपने Captain 200 DI ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से जाना है। ऐसी ही ट्रैक्टर, मशीनरी, खेती बाड़ी और पशुपालन से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप merikheti.com पर विजिट कर सकते है।

श्रेणी
Ad
Ad