कृषि कार्यों के लिए फार्मट्रैक 6080 एक्स प्रो ट्रैक्टर की जानकारी ?

By: Merikheti
Published on: 11-Feb-2024

खेती करने वाले प्रत्येक किसान को अपने कृषि कार्यों को समय से पूरा करने के लिए ट्रैक्टर की जरूरत पड़ती है। यदि आप एक किसान हैं और खेती या व्यावसायिक कार्यों के लिए एक दमदार ट्रैक्टर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए Farmtrac 6080 X Pro ट्रैक्टर एक शानदार विकल्प हो सकता है। कंपनी का यह ट्रैक्टर फ्यूल एफिशिएंट तकनीक के साथ बनाया गया है। इस फार्मट्रैक ट्रैक्टर में 2200 आरपीएम के साथ 80 HP पावर जनरेट करने वाला शक्तिशाली इंजन दिया जाता है। 

भारतीय कंपनी फार्मट्रैक कृषि यंत्रों का निर्माण करने वाली मशहूर कंपनी है। फार्मट्रैक कंपनी के ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, बाइओ-डिजेल ट्रैक्टर और अन्य कृषि उपकरणों को किसान बड़ी तादात में इस्तेमाल कर रहे हैं। 

फार्मट्रैक 6080 एक्स प्रो की क्या-क्या विशेषताऐं हैं ? 

Farmtrac 6080 X Pro ट्रैक्टर 4 सिलेंडर वाले Coolant cooled इंजन के साथ आता है, जो 80 HP पावर उत्पन्न करता है और इस ट्रैक्टर को सभी प्रकार की खेती के लिए पर्याप्त बनाता है। कंपनी का यह ट्रैक्टर 3 Stage wet Air Cleaner एयर फिल्टर के साथ आता है, जो इंजन को धूल मृदा से बचाए रखता है और इंजन के जीवन को बढ़ाने में सहायता करता है। इस शक्तिशाली ट्रैक्टर की अधिकतम पीटीओ पावर 68 HP है, जिससे यह सुगमता से खेती के समस्त यंत्रों को संचालित कर सकता है। कंपनी के इस ट्रैक्टर का इंजन 2200 आरपीएम उत्पन्न करता है। फार्मट्रैक ने अपने इस ट्रैक्टर को 4190 MM लंबाई और 1940 MM चौड़ाई के साथ 2300 MM व्हीलबेस में तैयार किया है। इस ShaktiShali Tractor का कुल भार 3580 किलोग्राम है। कंपनी का यह ट्रैक्टर 4WD ड्राइव में आता है।

फार्मट्रैक 6080 एक्स प्रो के फीचर्स / Farmtrac 6080 X Pro Features

  • स्टीयरिंग- Power
  • गियरबॉक्स - 12 Forward + 12 Reverse
  • लोडिंग क्षमता – 2500 किलोग्राम
  • स्पीड – 1.56-32.35 kmph फॉरवर्ड, 1.34-27.49 kmph रिवर्स
  • क्लच – Independent clutch
  • ट्रांसमिशन – Synchronmesh with Fwd/Rev Synchro Shuttle, Side Shift
  • फ्यूल टैंक- 70 लीटर
  • व्हीलबेस – 2300 MM
  • टायर- 12.4 x 24 फ्रंट और 18.4 x 30 रियर
  • पावर टेकऑफ - 540 and 540 E PTO
  • ब्रेक्स – Multi Plate Oil Immersed Disc Brake
  • ग्राउंड क्लीयरेंस- 410 MM

ये भी पढ़ें: भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ते पांच ट्रैक्टर

फार्मट्रैक 6080 एक्स प्रो की कितनी कीमत है ?

भारत में Farmtrac 6080 X Pro ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 13.38 लाख से 13.70 लाख रुपये निर्धारित की गई है। इस फार्मट्रैक 6080 एक्स प्रो ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस (Farmtrac 6080 X Pro tractor On-road price) समस्त राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है। कंपनी अपने इस फार्मट्रैक 6080 एक्स प्रो ट्रैक्टर के साथ 5 साल की वारंटी भी प्रदान करती है। 

श्रेणी