न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर: 45 एचपी श्रेणी में एक मजबूत और विश्वसनीय ट्रैक्टर

Published on: 09-Dec-2025
Updated on: 09-Dec-2025

किसान भाइयों जैसा की आप जानते है भारत में न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर जानी मानी ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी है। ये कंपनी किसानों की ज़रूरत के हिसाब से ट्रैक्टरों का निर्माण करती है। न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर के ट्रैक्टर किसानों द्वारा बहुत पसंद भी किये जाते है। न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर वर्तमान में भारत में अत्याधुनिक तकनीक वाले 15 एचपी से 106 एचपी ट्रैक्टरों की श्रृंखला प्रदान करती है।

यह भारत में पहली कंपनी थी जिसने फसलों की उत्पादकता और लाभप्रदता बढ़ाने के लिए भारतीय किसानों के लिए मशीनीकरण के समाधान के लिए सबसे उपयुक्त और उन्नत रेंज पेश की। समय समय पर कंपनी किसानों की जरुरत के हिसाब से नए ट्रैक्टर बनाती रहती है। न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर भी कंपनी ने किसानों की खेती को आसान बनाने के लिए बनाया है। हमारे इस लेख में आप इस ट्रैक्टर के फीचर्स के बारे में जानेगे।  

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर  इंजन पावर? 

 न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर में इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 45 HP श्रेणी का इंजन इस ट्रैक्टर में आपको मिलता है। ट्रैक्टर में कंपनी 3 सिलेंडर प्रदान करती है। ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 2500 cc है। न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर का इंजन 2200 RPM जरनेट करता है। ट्रैक्टर में कंपनी आयल बाथ टाइप विद प्री-क्लीनर प्रदान करती है। इस ट्रैक्टर के इंजन में आपको इनलाइन फ्यूल पंप मिलता है। 

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर ट्रांसमिशन 

ट्रैक्टर में आपको दो प्रकार के क्लच दिए गया है सिंगल और डबल न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर में ट्रांसमिशनफुल कांसटेंट मेश एफडी  दिया गया है। इस ट्रैक्टर में आपको 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियरबॉक्स देखने को मिलते है। इस ट्रैक्टर में उत्तम दर्जे का ट्रांसमिशन आपको मिल जाता है जिससे की आप आसानी से सभी कार्य कर सकते है। ट्रैक्टर की फॉरवर्ड गति 2.5 – 30.81 किलोमीटर प्रति घंटे है और रिवर्स गति 3.11 – 11.30 किलोमीटर प्रति घंटे है। 

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर ब्रेक   

इस ट्रैक्टर में आपको मल्टी डिस्क आयल इम्मरसेड ब्रेक मिलते है। ब्रेक अच्छे होने से ट्रैक्टर को किसी भी स्थान में आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है। न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर में मैकेनिकल/ पावर स्टीयरिंग (ऑप्शनल) मिलते है। पावर स्टीयरिंग का ऑप्शन चुनने से ट्रैक्टर को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है।   

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर टायर्स  

ट्रैक्टर में टायर्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आगे के टायरों का आकर 6.0 x 16 है और पीछे के टायरों का आकर 13.6 x 28 कंपनी इस ट्रैक्टर में प्रदान करती है। इस ट्रैक्टर में ऑप्शनल में 6.50 X 16 के फ्रंट और 14.9 X 28 के रियर टायर आपको मिलते है। ट्रैक्टर के टायर ट्रैक्टर को हर परिस्थिति में आसानी से चने की अनुमति देते है।    

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर वजन उठाने की क्षमता 

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर में वजन उठाने की क्षमता की बात करे तो इस ट्रैक्टर में 1800 किलोग्राम है और लिफ्टिंग के लिए ट्रैक्टर में 3 पॉइंट लिंकेज HP हाइड्रोलिक के साथ मल्टी सेंसिंग पॉइंट के साथ मिलते है। ऑटोमैटिक डेप्थ एंड ड्राफ्ट कंट्रोल, मिक्स्ड कंट्रोल, लिफ्ट- ओ-मैटिक, रिस्पॉन्स कंट्रोल, मल्टीपल सेंसिटिविटी कंट्रोल, आइसोलेटर वाल्व इस ट्रैक्टर में आपको मिल जाती है।   

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर बैटरी और ईंधन टैंक  

इस ट्रैक्टर में कंपनी 75 Ah की बैटरी और 35 Amp का अल्टरनेटर प्रदान करती है। न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर में आपको पावर स्टीयरिंग और मैनुअल स्टीयरिंग दोनों ऑप्शन मिलते है। इस ट्रैक्टर में कंपनी 46 लीटर का ईंधन टैंक प्रदान करती है। 

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर लंबाई-चौड़ाई और ट्रैक्टर का वजन

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर की कुल लम्बाई 3330 mm है और ट्रैक्टर की चौड़ाई 1790 mm है। ट्रैक्टर में व्हील बेस 1900 mm का है। ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 395 mm का है। ट्रैक्टर का कुल वजन 1873 किलोग्राम है। 

 न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर पीटीओ पावर 

ट्रैक्टर में 41 hp PTO Power दी गयी है और 31 hp Drawbar पावर इस ट्रैक्टर में कंपनी प्रदान करती है। लाइव सिंगल स्पीड पी.टी.ओ. इस ट्रैक्टर में आपको मिलता है। 

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर की कीमत?

इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो कंपनी ने इस ट्रैक्टर की कीमत 7.01 से 7.29 लाख रूपए तक रखी है। इस ट्रैक्टर की कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। इस ट्रैक्टर के साथ में कंपनी 6000 घंटे या 6 साल की वार्रन्टी प्रदान करती है।     

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर उन किसानों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो 45 एचपी श्रेणी में एक मजबूत, भरोसेमंद और आधुनिक तकनीक से लैस ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं। इस ट्रैक्टर में शक्तिशाली इंजन, फुल कांसटेंट मेश ट्रांसमिशन, मल्टी-डिस्क ऑयल इम्मर्स्ड ब्रेक, बेहतरीन हाइड्रोलिक्स और बढ़िया लिफ्टिंग क्षमता दी गई है, जिससे यह खेती के लगभग सभी कार्यों जैसे जुताई, बुवाई, सिंचाई, ढुलाई और खेती से जुड़े अन्य भारी कामों में आसानी से उपयोग किया जा सकता है। कुल मिलाकर, न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर एक विश्वसनीय, टिकाऊ और उच्च प्रदर्शन वाला ट्रैक्टर है जो किसानों की उपज बढ़ाने और खेती के खर्च कम करने में प्रभावी भूमिका निभाता है।

मेरीखेति प्लैटफॉर्म आपको खेती-बाड़ी से जुड़ी सभी ताज़ा जानकारियां उपलब्ध कराता रहता है। इसके माध्यम से ट्रैक्टरों के नए मॉडल, उनकी विशेषताएँ और खेतों में उनके उपयोग से संबंधित अपडेट नियमित रूप से साझा किए जाते हैं। साथ ही महिंद्राजॉन डियर ट्रैक्टरवीएसटीकुबोटा और मैसी फर्ग्यूसन जैसी प्रमुख कंपनियों के ट्रैक्टरों की पूरी जानकारी भी यहां प्राप्त होती है।