न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत क्या-क्या हैं ?

By: Merikheti
Published on: 16-Jan-2024

आजकल के नए दौर में जमाना मशीनीकृत हो गया है। खेती में ट्रैक्टर किसान का सबसे बड़ा सहयोगी किसान है। इसलिए किसान को अप ने कृषि कार्यों को करने के लिए ट्रैक्टर की अत्यंत आवश्यकता होती है। 

अब ऐसे में अगर आप एक बेहतरीन प्रदर्शन वाला ट्रैक्टर खरीदने के इच्छुक हैं। अपने इस लेख में आज हम आपके लिए New Holland 3630 TX Plus ट्रैक्टर की जनकारी लेकर आए हैं। 

कंपनी का यह ट्रैक्टर 50 HP के साथ 2300 RPM उत्पन्न करने वाले 2991 सीसी इंजन के साथ आता है।

New Holland 3630 TX Plus की शानदार परफॉर्मेंस

New Holland कंपनी के ट्रैक्टर, हार्वेस्टर एवं अन्य कृषि यंत्र अपने शानदार परफॉर्मेंस की वजह से किसानों की पहली पंसद बने हुए है। 

New Holland ट्रैक्टर फ्यूल एफिशीएंट टेक्नोलॉजी वाले इंजन के साथ आते हैं, जो कम ईंधन खपत के साथ खेती के समस्त कार्यों को सुगम बनाते हैं। यदि आप भी एक किसान हैं और शानदार प्रदर्शन देने वाला ट्रैक्टर खरीदने का विचार बना रहे हैं। 

आज हम आपके लिए न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर की जनकारी लेकर आए है। New Holland कंपनी का यह ट्रैक्टर 50 HP के साथ 2300 RPM उत्पन्न करने वाले 2991 सीसी इंजन के साथ आता है।

ये भी पढ़ें: NEW HOLLAND TD 5.90 FULL स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस की क्या-क्या विशेषताऐं हैं ?

New Holland 3630 TX Plus ट्रैक्टर में आपको 2991 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 50 HP (हॉर्स पावर) उत्पन्न करता है। 

New Holland कंपनी का यह ट्रैक्टर 50 HP पावर अधिकतम पीटीओ के साथ आता है। इस न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर का इंजन 2300 आरपीएम उत्पन्न करता है। इस ट्रैक्टर में आपको Dry type एयर फिल्टर दिखने को मिल जाता है। 

कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 31.60 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 14.86 kmph रिवर्स स्पीड के साथ बाजार में पेश किया है। 

न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर की भार उठाने की क्षमता 1700/ 2000 (Optional) निर्धारित की गई है। साथ ही, यह ट्रैक्टर 2080 किलोग्राम कुल भार के साथ आता है। 

कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 2045 MM व्हीलबेस में तैयार किया है। इस ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 445 MM निर्धारित किया गया है।

न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस के फीचर्स ?

New Holland 3630 TX Plus ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग दिखने को मिल जाता है। इस ट्रैक्टर के अंदर 8 Forward + 2 Reverse/ 12 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स प्रदान किया गया है। 

न्यू हॉलैंड कंपनी के New Holland 3630 TX Plus ट्रैक्टर में Double Clutch with Independent Clutch Lever क्लच आता है। इसमें Fully Constant mesh / Partial Synchro mesh टाइप ट्रांसमिशन प्रदान किया गया है।

न्यू हॉलैंड कंपनी का यह ट्रैक्टर Oil Immersed Multi Disc ब्रेक्स के साथ आपको देखने को मिल जाता है। न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर 4 WD मतलब फोर व्हील ड्राइव में आता है। 

इसमें 9.5 x 24 फ्रंट टायर और 14.9 x 28 / 16.9 x 28 रियर टायर दिए गए है। कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको हाइड्रॉलिकली कंट्रोल वाल्व, स्काईवॉच™, आरओपीएस और कैनोपी, 12 + 3 क्रीपर स्पीड, हाई स्पीड एडिशनल पीटीओ, एडजस्टेबल फ्रंट एक्सल और भारी भार उठाने की क्षमता जैसे बेहतरीन फीचर्स दिखने को मिल जाते हैं।

न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस की कीमत / new holland 3630 special edition price

भारत में New Holland 3630 TX Plus ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत New holland 3630 Price 8.20 लाख से 8.75 लाख रुपये रखी गई है।

इस न्यू हॉलैंड 4WD ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है। कंपनी अपने इस New Holland 3630 TX Plus 4wd ट्रैक्टर के साथ 6000 घंटे या 6 साल की वारंटी प्रदान करती है।

श्रेणी