प्रीत 4049: 40 एचपी श्रेणी में एक मजबूत और विश्वसनीय ट्रैक्टर

Published on: 13-Dec-2025
Updated on: 15-Dec-2025

जानें, प्रीत 4049 ट्रैक्टर की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

किसान भाइयों, प्रीत 4049 ट्रैक्टर को खेती, मुख्य एवं पूर्व-जुताई, बुवाई, कटाई और परिवहन जैसे सभी सामान्य उपयोगी कार्यों के लिए तैयार किया गया है। यह ट्रैक्टर उच्च-प्रदर्शन वाले यंत्रों और व्यापक कटाई संयोजनों के साथ काम करने में सक्षम है। पारंपरिक ट्रैक्टरों से अलग, प्रीत 4049 का उपयोग अंतर-फसली  खेती में भी आसानी से किया जा सकता है।

इस लेख में आप प्रीत 4049 ट्रैक्टर की पूरी जानकारी जानेंगे—इंजन पावर, गियरबॉक्स, ब्रेक्स, हाइड्रोलिक्स, PTO, टायर साइज, वजन और कीमत। 

प्रीत 4049 के इंजन की पावर 

प्रीत 4049 ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो ट्रैक्टर में 40 hp श्रेणी का इंजन दिया गया है। जिसमें 3 सिलेंडर है इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 2892 cc है। ये ट्रैक्टर 2200 rated rpm जेरनेट करता है। ट्रैक्टर के इंजन में  फ्यूल इंजेक्शन के लिए multi cylinder INLINE (BOSCH) का फ्यूल पंप दिया गया है। ट्रैक्टर में ड्राई टाइप एयर फ़िल्टर दिया गया है। ट्रैक्टर पर मेटैलिक पैंट किया गया है जो ट्रैक्टर को अट्रैकटीवे बनता है और ये पैंट लम्बे समय तक ख़राब भी नहीं होता। ट्रैक्टर में आगे अंदर की तरफ हलोजन हेड लम्प वाली लाइट दी गयी है।  

प्रीत 4049 गियर्स, ट्रांसमिशन

प्रीत 4049 ट्रैक्टर में डबल एक्टिंग पावर स्टीयरिंग आपको मिलता है। ट्रैक्टर में गियर्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियरबॉक्स आपको मिलते है। ट्रांसमिशन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में स्लाइडिंग मेश और कांस्टेंट मेश ट्रांसमिशन आपको मिलता है। साइड शिफ्ट गियरबॉक्स होने के कारण ट्रैक्टर में सीट के आगे अच्छा space देखने को मिलता है। 

प्रीत 4049 ब्रेक  

प्रीत 4049 ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए ड्राई डिस्क ब्रेक्स दिए गए है। ब्रेक के पेडल भी काफी आराम दायक है आप आसानी से इसे दबाकर ब्रेक्स लगा सकते है। 

प्रीत 4049 हाइड्रोलिक लिफ्टिंग कैपेसिटी

ट्रैक्टर में right राइट साइड पोजीशन कण्ट्रोल और ड्राफ्ट कण्ट्रोल के लिए दो लिवर दिए गया है। आप अच्छे से लिफ्ट को कल्टीवेटर और उपकरणों को इस्तेमाल करते समय अच्छे से एडजस्ट कर सकते है। 

ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 1800 किलोग्राम है। ट्रैक्टर में जो लिफ्टिंग के लिंकेज पॉइंट है वो TPL केटेगरी -ii के साथ मिलता है। हाइड्रोलिक ट्यूब  को जोड़ने के लिए इसमें 2 वाल दी गयी है। 

प्रीत 4049 पीटीओ पावर और टायर साइज 

प्रीत 4049 ट्रैक्टर में पीटीओ की बात करे तो इस ट्रैक्टर में पीटीओ की स्पीड 540 आरपीएम और 1000 आरपीएम मिलती है रिवर्स पीटीओ आपको इस ट्रैक्टर में मिलता है। पीटीओ की पावर 34 hp इस ट्रैक्टर में आपको मिलती है।  

प्रीत 4049 ट्रैक्टर के टायरों की बात करे तो ट्रैक्टर के आगे के टायर 6.00 X 16 के और पीछे के टायर 13.6 X 28 के इस ट्रैक्टर में मिलते है। ट्रैक्टर का कुल वजन 1800 किलोग्राम है। 

प्रीत 4049 फ्यूल टैंक कैपेसिटी 

ट्रैक्टर के ईंधन टैंक की क्षमता 67 किलोग्राम है जो की काफी बड़ी टैंक क्षमता इस ट्रैक्टर में आपको मिलती है खेत में आप लम्बे समय तक एक बार डीज़ल भर कर लंबे समय तक  काम कर सकते है।          

प्रीत 4049 ट्रैक्टर की कीमत?

भारत में प्रीत प्रीत 4049 की कीमत 6.52 लाख से ₹ ​​6.78 लाख रुपए तक है। कीमत में कई सथनो पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। प्रीत 4049 ट्रैक्टर की कीमत भारतीय किसानों के बजट के अनुसार निर्धारित की जाती है।         

मेरीखेती के हमारे इस लेख में आप प्रीत 4049 ट्रैक्टर के बारे में जाना है। आपके पास प्रीत 4049 से संबंधित कोई और प्रश्न हैं, तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। ट्रैक्टरबर्ड पर आपको सभी प्रकार के ट्रैक्टरों, औजारों और अन्य कृषि उपकरणों से संबंधित सभी नवीनतम जानकारी मिलती है। ट्रैक्टरबर्ड ट्रैक्टर की कीमतों, ट्रैक्टर की तुलना, ट्रैक्टर से संबंधित फोटो, वीडियो, ब्लॉग और अपडेट के बारे में जानकारी के साथ-साथ सहायता भी प्रदान करता है।

मेरीखेति प्लैटफॉर्म आपको खेती-बाड़ी से जुड़ी सभी ताज़ा जानकारियां उपलब्ध कराता रहता है। इसके माध्यम से ट्रैक्टरों के नए मॉडल, उनकी विशेषताएँ और खेतों में उनके उपयोग से संबंधित अपडेट नियमित रूप से साझा किए जाते हैं। साथ ही महिंद्राजॉन डियर ट्रैक्टर, प्रीतकुबोटा और मैसी फर्ग्यूसन जैसी प्रमुख कंपनियों के ट्रैक्टरों की पूरी जानकारी भी यहां प्राप्त होती है।