आयशर कंपनी के ट्रैक्टर किसानों के बिच बहुत लोकप्रिय है, कंपनी लगातर किसानों की जरूरत के हिसाब से ट्रैक्टरों का निर्माण करती रहती है। जिससे की किसान आसानी से आपने कार्य कर सकते है। इस कंपनी के कई मॉडल किसानों के लिए बाजार में उपलब्ध है, इस लेख में हम आपको इन में से तीन खास मॉडल आयशर 380, आयशर 551 और आयशर 333 की जानकारी देंगे।

आयशर 380 ट्रैक्टर का इंजन SIMPSONS Water Cooled का दिया गया है। इस ट्रैक्टर का इंजन SIMPSONS Water Cooled का दिया गया है ट्रैक्टर का इंजन 40 hp की पावर और 3 सिलेंडर के साथ आता है। ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 2500 cc (2.5L) है। ट्रैक्टर के इंजन में फ्यूल इंजेक्शन पंप Inline दिया गया है। EICHER 380 ट्रैक्टर में ड्यूल क्लच दिया गया है। ट्रैक्टर में Transmission टाइप Partial constant mesh दिया गया है। ट्रैक्टर में गियर्स की बात करे तो 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर इसमें दिए गए है। EICHER 380 ट्रैक्टर के अगले टायरों का आकर 6.00 x 16 है और पिछले टायरों का आकर 13.6 x 28 आता है। ट्रैक्टर की आगे चलने की गति 30.8 किलोमीटर प्रति घंटे आपको देखने को मिलती है। EICHER 380 2WD PRIMA G3 ट्रैक्टर का PTO टाइप 6-splined शाफ़्ट के साथ आता है। PTO स्पीड की हम बात करे तो आप को इसकी पीटीओ स्पीड 540 RPM देखने को मिलती है जो की 2150 ERPM पर प्राप्त होती है। ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक लिफ्टिंग कैपेसिटी (Lower Links at Horizontal Position)1650 किलोग्राम है। आयशर 380 ट्रैक्टर की कीमत 6.50-6.76 लाख तक है।

आयशर 551 ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस इस ट्रैक्टर में Power (HP range) 36.04 kW (49 hp) का शक्तिशाली इंजन कंपनी ने इस ट्रैक्टर में प्रदान किया है। ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 3300 cc है और ट्रैक्टर के इंजन में 3 सिलेंडर कंपनी ने प्रदान किये है। इस ट्रैक्टर में पार्शियल कांस्टेंट मेश ट्रांसमिशन दिया गया है और ऑप्शन में Side शिफ्ट ट्रांसमिशन भी दिया गाय है। ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर्स कंपनी ने प्रदान किये है। ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग दिया गया है। इस ट्रैक्टर में कंपनी ने 12V 88Ah की बैटरी प्रदान की है। ट्रैक्टर में 15.24 cm x 40.64 cm (6.0 x 16) के फ्रंट टायर और 37.85 cm x 71.12 cm (14.9 x 28) रियर टायर कंपनी प्रदान करती है। ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी (Lower links at horizontal position) 2100 किलोग्राम है। EICHER 551 ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3640 mm, कुल चौड़ाई 1795 mm और ऊंचाई 2235 mm है, ट्रैक्टर का व्हीलबेस 1980 mm का इस ट्रैक्टर में आपको मिलता है, ट्रैक्टर में कुल वजन 2170 किलोग्राम है, इस ट्रैक्टर में फ्यूल टैंक की क्षमता 46 लीटर है। आयशर 551 ट्रैक्टर की कीमत 7.58-7.89 लाख रूपए तक है।

इस ट्रैक्टर में आपको शक्तिशाली इंजन मिलता है। ट्रैक्टर के इंजन की पावर 36 hp है। Eicher 333 ट्रैक्टर में आपको सिम्पसन वाटर कूल्ड टेक्नोलॉजी का इंजन आपको मिलता है। ट्रैक्टर के इंजन में 3 सिलेंडर दिया गया है। इंजन की Cubic कैपेसिटी 2365 cc है। Fuel इंजेक्शन के लिए इंजन में Inline का पंप दिया गया है। इस ट्रैक्टर में Single / ड्यूल क्लच के ऑप्शन आपको मिलते है। ट्रैक्टर में पार्शियल कांस्टेंट मेश ट्रांसमिशन दिया गया है और ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियरबॉक्स है। ट्रैक्टर में अगले टायर (6.0 x 16) के और पिछले टायर (12.4 x 28) के दिए गए है। Eicher 333 ट्रैक्टर की Lifting Capacity (Lower links at horizontal position)1650 किलोग्राम है। Brake टाइप की बात करे तो इस ट्रैक्टर में ड्राई डिस्क तेल में डूबे हुए ब्रेक्स मिलते है। आयशर 333 ट्रैक्टर की कीमत 5.69-5.92 लाख रुपए तक उपलब्ध है।
मेरीखेति प्लैटफॉर्म आपको खेती-बाड़ी से जुड़ी सभी ताज़ा जानकारियां उपलब्ध कराता रहता है। इसके माध्यम से ट्रैक्टरों के नए मॉडल, उनकी विशेषताएँ और खेतों में उनके उपयोग से संबंधित अपडेट नियमित रूप से साझा किए जाते हैं। साथ ही महिंद्रा, न्यू हॉलैंड, वीएसटी, कुबोटा और मैसी फर्ग्यूसन जैसी प्रमुख कंपनियों के ट्रैक्टरों की पूरी जानकारी भी यहां प्राप्त होती है।