ड्रोन से ग्रेजुएट छात्रों व किसानों की होगी उन्नति, केंद्र ने ड्रोन के लिए एसओपी जारी की

By: MeriKheti
Published on: 30-Apr-2023

केंद्र सरकार की तरफ से ड्रोन के लिए एसओपी जारी की गई है। साथ ही, ड्रोन के इस्तेमाल से किसानों की आमदनी बढ़ाने, कृषि ग्रेजुएट छात्रों के विकास व उन्नति पर भी बल दिया गया है। केंद्र सरकार द्वारा इस पर कार्य किया जा रहा है। किसानों को विकासशील और समृद्ध तकनीकों के माध्यम से खेती करनी चाहिए। इसका फायदा सीधे तौर पर किसानों को मिलेगा। केंद्र सरकार की तरफ से देश में ड्रोन के माध्यम से खेती करने को प्रोत्साहन देने का कार्य कर रही हैं। केंद्र सरकार का प्रयास है, कि किसान अपनी खेती में ड्रोन का इस्तेमाल करें। इससे उनके वक्त की बचत होने के साथ-साथ आमदनी में भी इजाफा होगा।

केंद्र सरकार द्वारा एसओपी जारी की गई

केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के फायदे को देखते हुए एसओपी (क्रॉप-स्पेसिफिक स्टेंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) जारी किया है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है, कि सरकार द्वारा ड्रोन तकनीक को कृषि क्षेत्र में मंजूरी प्रदान कर दी है। यह तकनीक कृषि क्षेत्र में नए आयाम गठित करेगी।

ये भी पढ़ें:
किसान ड्रोन की सहायता से 15 मिनट के अंदर एक एकड़ भूमि में करेंगे यूरिया का छिड़काव

टिड्डियों से लड़ने में काम आएगा ड्रोन

केंद्रीय कृषि मंत्री का कहना है, कि कृषि क्षेत्र में ड्रोन बहुत ज्यादा उपयोगी होता है। भारत के कुछ इलाकों में जब टिड्डियों का संक्रमण हुआ तो ड्रोन बड़ा सहायक साबित हुआ था। ड्रोन की सारी तकनीक केंद्र सरकार के पास मौजूद है। किसानों को इसी तकनीक की तरफ रुख करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

ग्रेजुएट छात्रों हेतु क्या योजना बनाई है

केंद्रीय मंत्री का यह कहना है, कि कृषि विषय से ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट के लिए कृषि क्षेत्रों में विकल्पों पर सरकार की तरफ से गहनता से मंथन किया जा रहा है। कृषि में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए जागरुकता कार्यक्रम हो, जिससे ये छात्र अपनी जमीन को ही कृषि हेतु उपजाऊ बना सकें।

श्रेणी