मवेशियों का काल बनी आंत की टीबी | Merikheti

मवेशियों का काल बनी आंत की टीबी

0

आंत की टीबी दुधारू पशुओं के लिए बर्बादी का शबब बन रही है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आवारा घूमने वाले देशी गौवंश की बर्बादी का कारण भी प्रमुख रूप से आंत की टीबी ही है। इस रोग की वेक्सीन भी तैयार है लेकिन सरकार का इस ओर ध्यान नहीं। मनुष्यों मेें क्रान्स एवं पशुओं में जान्स डिजीज के नाम से जानी जाने वाली इस टीवी ने हर तरह के पशुओं की उत्पादकता एवं गर्भधारण क्षमता को मृत प्राय: कर दिया है। यही कारण है कि यह समस्या सभी पशुओं में भी बढ़ने लगी है। बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद स्थित नगला सुम्मेरा के एक किसान की बकरियों में इस रोग का व्यापक प्रभाव पाया गया।

ये भी पढ़ें: गलघोंटू या घरघरा रोग से पशुओं को बचाएं

यहां पैराट्यूबरकुलोसिस (पैराटीबी) यानि जॉन्स रोग से पीड़ित पशुओं के वैक्सीनेशन की शुरूआत जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के बायोटेक्नोलाॅजी विभाग के सहयोग से हो चुका है। पहले चरण में ग्राम जैंत के अन्तर्गत नगला सुम्मेरा में आधा सैकड़ा से अधिक बकरियों को जाॅन्स डिजीज वैक्सीन लगायी गयी। साथ ही सभी बकरियों के जाॅंच हेतु ब्लड सैंपल भी लिए गए।

जीएलए बायोटेक्नोलाॅजी के प्रोफेसरों द्वारा तैयार हुई वैक्सीन के बारे में जैंत ग्राम के अन्तर्गत नगला सुम्मेरा में बकरी फार्म हाउस संचालक भगवत प्रसाद को जानकारी हुई तो उन्होंने जीएलए पहुंचकर बायोटेक विभाग के प्रोफेसर शूरवीर सिंह से संपर्क साधा। जहां संचालक ने बताया कि उनके फार्म हाउस पर कई बकरियों को दस्त और प्रेग्नेंसी की समस्या आ रही है। इसके बाद प्रोफेसर ने स्वयं पहुंचकर बकरियों का हालचाल जाना और वेक्सीनेशन की ठानी। जिस पर संचालक भी तैयार हो गए। गुरूवार को बकरी फार्म हाउस पर वैक्सीनेशन कैंप लगाकर 56 से अधिक बकरियों का वैक्सीनेशन किया गया। साथ ही सभी बकरियों का सैंपल लिया गया। वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी देते हुए प्रो. शूरवीर ने बताया कि प्रथम चरण के इस वैक्सीनेशन के बाद बकरियों को करीब तीन सप्ताह के अंतराल में बीमारी से कुछ आराम मिलने लगेगा। इसके बाद प्रत्येक माह सभी बकरियों का ब्लड सैंपल लिया जायेगा। इस सैंपल के माध्यम से यह पता लगाया जा सकेगा कि ब्लड की मात्रा और पैदा होने वाली बीमारी से कितना फायदा मिला है। उन्होंने बताया कि इस वेक्सीन को पूरे देश में जहां अधिक बीमारी होगी वहां कैंप लगाकर वैक्सीनेशन किया जायेगा।
वेक्सीनेशन के अवसर पर जीएलए बायोटेक के डाॅ. सौरभ गुप्ता, डाॅ. कुंदन चौबे, अब्दुल्ला, सुभाश, नवभारत मेंथाना, महु वेटेरिनरी काॅलेज मध्यप्रदेश के डाॅ. प्रदीप एवं डाॅ. रविकांत उपस्थित रहे।

56 बकरियों में से अब रह गयीं 47

जिस प्रकार बेरोजगारी से उभरने के लिए 8 से 10 लाख रूपये खर्च कर जैंत के भगवत प्रसाद ने बकरी फार्म हाउस खोला, उससे उन्हें सफलता तो मिली नहीं, लेकिन हालात बदतर होते गए। भगवत बताते हैं कि पिछले वर्ष सितंबर माह में बकरी फार्म हाउस खोला था, तब 56 बकरियां थीं। कुछ समय बाद ही किसी को दस्त हो गए तो कोई प्रेग्नेंसी की समस्या हो गयी। कमजोर बकरियों की मृत्यु हो जाने के बाद वह फिर उभर ही नहीं सके। बकरियों में बीमारी होने के कारण उनके बच्चे भी संक्रमित हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: बकरियों पर पड़ रहे लंपी वायरस के प्रभाव को इस तरह रोकें

गौवंश को बनाया अनुत्पादक

आज देश में आधे से अधिक संख्या में गौवंश पैराट्यूबर क्लोसिस/जाॅन्स बीमारी (आंत की टीबी) की चपेट में आ चुका है। इसमें गोवंश को रुक—रुक कर दस्त होता है तथा गोवंश तेजी से कमजोर होता जाता है, उसका विकास रुक जाता है, दुधारू गोवंश अनुत्पादक हो जाता है। अन्ततः इस अनुत्पादक गोवंश को बेसहारा छोड़ दिया जाता है। यही बेसहारा गौवंश आज सड़कों और खेतों में घूमते अपनी जान दे बैठता है। ऐसे ही हालात अपने ब्रज में भी गोवंश में देखने को मिले तो ब्रज के एक वैज्ञानिक तथा सीआईआरजी मखदमू फरह में अपनी सेवाएं दे चुके वर्तमान में जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में बायोटेक विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. शूरवीर सिंह ने कई दशकों के अनुुसंधान के बाद जाॅन्स डिजीज वैक्सीन की तैयार की। इस वैक्सीन को तैयार करने में सहायक प्रोफेसर डॉ. सौरभ गुप्ता एवं डॉ. कुंदन कुमार चैबे ने भी योगदान दिया है और आज भी दे रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More