जानें एस्कॉर्ट्स का कौनसा ट्रैक्टर ढुलाई और माइलेज में बेहतरीन है ?

By: MeriKheti
Published on: 13-Dec-2023

किसान भाइयों यदि आप भी खेतीबाड़ी को सहज बनाने के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एस्कॉर्ट्स एमपीटी जवान ट्रैक्टर शानदार विकल्प हो सकता है। इस ट्रैक्टर में 25 हॉर्स पावर उत्पन्न करने वाला शक्तिशाली इंजन आता है, जो खेती से संबंधित मुश्किल से मुश्किल कार्यों को सहजता से पूर्ण कर सकता है। खेती के लिए विभिन्न तरह के कृषि यंत्रो एवं उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है। बतादें, कि वर्तमान में हर एक कृषक को ट्रैक्टर की जरूरत है क्योंकि इससे कम वक्त में खेती के ज्यादा कार्यों को पूर्ण किया जा सकता है। यदि आप भी खेतीबाड़ी को आसान बनाने के लिए एक बेहतरीन ट्रैक्टर खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए एस्कॉर्ट्स एमपीटी जवान ट्रैक्टर शानदार विकल्प हो सकता है। बतादें, कि कंपनी के इस ट्रैक्टर में 25 हॉर्स पावर उत्पन्न करने वाला शक्तिशाली इंजन आता है, जो इसको कठिन एवं चुनौतिपूर्ण कार्यों को करने के लिए पर्याप्त बनाता है। 

ये भी पढ़ें : किसान भाइयों को डीजल के खर्च और प्रदूषण की मार से बचाऐगा ये ई-ट्रैक्टर

एस्कॉर्ट्स एमपीटी जवान की विशेषताऐं क्या-क्या हैं ?

एस्कॉर्ट्स कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 2 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 25 HP पावर उत्पन्न करता है। इस ट्रैक्टर में Oil bath टाइप एयर फिल्टर प्रदान किया गया है, जो इसके इंजन को काफी संरक्षित रखता है। एस्कॉर्ट्स का यह ट्रैक्टर 31.8 Kmph की अधिकतम फॉरवर्ड गति के साथ आता है। साथ ही, इसकी रिवर्स स्पीड 13.1 Kmph निर्धारित की गई है। कंपनी के इस ट्रैक्टर में 42 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक आता है, जिसकी सिंगल रिफ्यूलिंग से आप दीर्घ काल तक खेती के कार्यों को कर सकते हैं। एस्कॉर्ट्स एमपीटी जवान ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1000 किलोग्राम निर्धारित की गई है, जिससे किसान कम वक्त में ज्यादा फसल को मंडी तक पहुंचा सकें। कंपनी के इस ट्रैक्टर का ग्रॉस व्हीकल वजन 1760 किलोग्राम है। इस ट्रैक्टर को अत्यंत मजबूत व्हीलबेस के साथ निर्मित किया गया है।

एस्कॉर्ट्स एमपीटी जवान की कीमत तथा वारंटी

भारत में एस्कॉर्ट्स एमपीटी जवान ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 4.10 लाख से 4.55 लाख रुपये निर्धारित की गई है। एस्कॉर्ट्स के इस ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत समस्त राज्यों में वहां के आरटीओ रजिस्ट्रेशन एवं रोड टैक्स के कारण अलग हो सकती है। कंपनी अपने Escort MPT JAWAN ट्रैक्टर के साथ 1 साल तक की वारंटी प्रदान करती है।

श्रेणी