Ad

Subsidy on seeds

रबी फसलों के बीज की खरीदी पर सरकार दे रही 50 प्रतिशत तक सब्सिडी, ऐसे पाएं लाभ

रबी फसलों के बीज की खरीदी पर सरकार दे रही 50 प्रतिशत तक सब्सिडी, ऐसे पाएं लाभ

उत्तर प्रदेश सरकार का कृषि विभाग गेहूं, चना, मसूर और सरसों के बीजों पर 50 प्रतिशत की बेहतरीन सब्सिडी दे रहा है। सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए राज्य के किसानों को कृषि विभाग के पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। इस लेख में हम आपको इस योजना से जुड़ी जानकारी देंगे।

कौन - कौन सी फसलों के बीजों पर मिलेगी सब्सिडी  

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए एक कदम उठाया है। कृषि विभाग किसानों को गेहूं,
चना, मसूर और सरसों की बीज पर अनुदान देता है। इसके लिए भी सरकार ने मार्गदर्शिका जारी की है। ताकि किसानों को इससे कोई परेशानी नहीं होगी। राज्य में गेहूं, चना, मसूर और सरसों के बीज पर लगभग 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है। किसानों को इसके लिए कृषि विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।      


ये भी पढ़ें:
इस राज्य में किसानों को घर बैठे अनुदानित दर पर बीज मुहैय्या कराए जाएंगे

किसानों को कैसे मिलेगा सब्सिडी का लाभ 

राज्य के किसानों को बीज खरीदने के लिए पहले ही पूरा पैसा देना होगा। सरकार इसके कुछ समय बाद आपके बैंक खाते में अनुदान की रकम भेजेगी। लेकिन याद रखें कि राज्य के किसान को एक साल में सिर्फ एक बार लाभ दिया जाएगा। फिर योजना का दोबारा लाभ लेने के लिए किसान को एक साल छोड़कर अगले साल लाभ मिलेगा।       उत्तर प्रदेश में किसानों ने खेत को रबी फसल की बुवाई के लिए तैयार करना शुरू कर दिया है। इस समय किसान अपने खेतों में अच्छी फसल की पैदावार प्राप्त करने के लिए खाद और बीज की व्यवस्था में जुटे हुए हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने बुवाई का समय पास आते ही राज्य के किसानों को गेहूं और अन्य फसलों के बीज देना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें:
रबी सीजन में सरसों की खेती के लिए ये पांच उन्नत किस्में काफी शानदार हैं
दैनिक जागरण ने बताया कि इस बार जनपद को लगभग 10 हजार 110 क्विंटल गेहूं के बीज वितरित करने का लक्ष्य मिला है, जिसमें से लगभग 38 सौ क्विंटल गेहूं के बीज मिल चुके हैं और प्रत्येक ब्लाक के गोदामों में सुरक्षित भेज दिए गए हैं।

गेहूं की तीन उन्नत किस्मों पर मिलेगी सब्सिड़ी 

सरकार द्वारा इस बार गेहूं के बीज में तीन वैरायटी (करण वंदना, करण नरेंद्र और करण वैष्णवी) शामिल की हैं। ध्यान दें कि इन तीनों गेहूं के बीज की कीमत प्रति क्विंटल 4090 रुपये है। लेकिन यह कीमत बीज की पुष्टि करती है। साथ ही, आधारीय गेहूं के बीज प्रति क्विंटल 4320 रुपये तक की कीमत है। अन्य फसलों के बीजों की कीमत भी इसी तरह निर्धारित की गई है। 

ये भी पढ़ें:
इन क्षेत्रों के किसान गेहूं की इन 15 किस्मों का उत्पादन करें
  • चना बीज की प्रमाणित कीमत 9108 रुपये, आधारीय बीज 9670 रुपये प्रति क्विंटल
  • मटर बीज की प्रमाणित कीमत 8415 रुपये, आधारीय बीज 8740 रुपये प्रति क्विंटल
  • मसूर बीज की प्रमाणित कीमत 10989 रुपये , आधारीय 11430 रुपये प्रति क्विंटल तक है.
इस राज्य में इन पांच किस्मों के बीजों पर 50% फीसद अनुदान प्रदान किया जा रहा है

इस राज्य में इन पांच किस्मों के बीजों पर 50% फीसद अनुदान प्रदान किया जा रहा है

आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद में फिलहाल गेहूं की बिजाई के लिए बीज की प्रतीक्षा समाप्त हो गई है। जनपद के आठ सरकारी केंद्रों पर शीघ्र ही गेहूं की पांच किस्मों के बीज मुहैय्या करवाए जाएंगे। इन बीजों की खरीद करने पर किसानों को 50 फीसद तक की छूट प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त केंद्रों पर जिप्सम भी मुहैय्या करवाया जाएगा, जिस पर कृषकों को 75 फीसद अनुदान मिलेगा। गेहूं की बुआई का वक्त समीप आता जा रहा है। ऐसी स्थिति में कन्नौज के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जनपद के आठ सरकारी केंद्रों पर कृषकों को गेहूं की पांच किस्मों पर काफी बड़ी छूट दी जा रही है। किसान निर्धारित बीज वितरण समय के मुताबिक समस्त केंद्रों से गेहूं की पांच किस्मों को कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इसके अतिरिक्त इन केंद्रों पर किसानों को उनकी फसल अच्छे से उगाने में सहयोग करने के मामले में शानदार कृषि पद्धतियों पर परामर्श भी दिया जाएगा। बतादें, कि क्षेत्र में किसान काफी बड़े पैमाने पर गेहूं की बिजाई करते हैं। अब ऐसे में किसानों को गेहूं के बीज पर बंपर छूट मिलेगी। क्षेत्र के समस्त आठ केंद्रों पर गेहूं की प्रजातियां डीबीडब्ल्यू 187, पीबीडब्ल्यू 222, डब्ल्यू 303, पीबीडब्ल्यू 343 और एचडी 3326 मौजूद हैं।


 

जानिए छूट कितनी मिलेगी

जनपद में समकुल आठ सरकारी बीज केंद्र स्थित हैं, जहां किसान पांच भिन्न-भिन्न किस्मों के गेहूं के बीजों पर 50 फीसद तक की छूट पा सकते हैं। किसान निर्धारित समय पर बीज केंद्र पर जाकर इस योजना का लाभ हांसिल कर सकते हैं। हालांकि, किसानों को एक बात ध्यान में रखनी होगी, कि बीज समस्त केंद्रों पर बारी-बारी से वितरित किए जाते हैं। गेहूं के बीज समस्त बीज केंद्रों पर उपलब्ध हैं। इनकी कीमत की बात की जाए तो किसानों को यह बीज 40 से 90 पैसे प्रति किलो के हिसाब से प्रदान किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:
गेहूं की यह नई किस्म मोटापे और डायबिटीज के लिए रामबाण साबित होगी


दालों के बीज भी उपलब्ध होंगे

जिला कृषि अधिकारी आवेश कुमार सिंह ने कहा है, कि उत्पाद का वितरण जनपद के समस्त आठ सरकारी बीज भंडारों पर किया जाएगा। यह समस्त बीज किसान 50 प्रतिशत अनुदान के साथ खरीद सकते हैं। इसके अतिरिक्त गोदामों में चना, मटर और मसूर के बीज एवं जिप्सम भी उपलब्ध है। किसानों को जिप्सम 75 फीसद सब्सिडी पर दिया जाएगा। अगर कोई दिक्कत परेशानी हो तो किसान प्रत्यक्ष तौर पर कार्यालय से संपर्क साध सकते हैं।