Ad

गेहूं की फसल में पत्तियों का पीलापन कर रहा है किसानों को परेशान; जाने क्या है वजह

Published on: 26-Dec-2022

रबी की फसल में किसान बढ़-चढ़कर गेहूं का उत्पादन कर रहे हैं। किसानों को गेहूं की फसल लगाए हुए लगभग एक महीना होने को आ गया है। इन सबके बीच किसानों को एक बहुत बड़ी समस्या ने घेर लिया है और वह है गेहूं की पत्तियों का पीला पड़ जाना। गेहूं की फसल में आ रही इस समस्या को लेकर किसानों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और साथ ही वह यह भी पता लगाने में सक्षम नहीं है कि ऐसा किस कारण से हो रहा है। आइए जानते हैं, इसका कारण क्या हो सकता है।

फसल में जरूरत से ज्यादा पानी देना

बहुत बार ऐसा होता है की फसल में जरूरत से ज्यादा पानी दे दिया जाता है, जिसके कारण उसकी जड़ों में खुलकर हवा नहीं लग पाती है। गेहूं की फसल की पत्तियां पीली पड़ना शुरू हो जाती हैं।


ये भी पढ़ें:
सर्दी में पाला, शीतलहर व ओलावृष्टि से ऐसे बचाएं गेहूं की फसल

जमीन में मैंगनीज की कमी होना

ज्यादातर रेतीली भूमि में जमीन के अंदर मैंगनीज कम मात्रा में पाया जाता है, ऐसे में अगर इस तरह की जमीन में गेहूं की बुवाई की जाती है। फसल के खराब होने की संभावना बनी रहती है और यह शुरुआत फसल की पत्तियां पीली होने से ही होता है। एक्सपर्ट की सलाह मानें तो अगर आपने इस तरह की जमीन में गेहूं लगाई है, तो आपको मैंगनीज का छिड़काव करने की जरूरत है।

नाइट्रोजन की कमी के कारण

नाइट्रोजन की कमी के कारण ही गेहूं की फसल की पत्तियां पीली पड़ना शुरू हो जाती हैं। अगर खेत में यूरिया का इस्तेमाल सही तरह से ना किया जाए तो फसल में नाइट्रोजन की कमी हो सकती है। इसके अलावा अगर बहुत ज्यादा बारिश होती है, तो वह भी नाइट्रोजन को जमीन में कम कर देता है।

गंधक की कमी होना

अगर ठंड के समय बारिश लंबे समय तक हो जाए तो जमीन में गंधक की कमी होने लगती है। एक्सपर्ट की मानें तो आप खेत में जिप्सम का छिड़काव करते हुए गंधक की कमी को खत्म कर सकते हैं। गंधक की कमी भी गेहूं की फसल में पत्तियों पर सीधा असर करती है और इससे आधे से ज्यादा पत्तियां पीली पड़ जाती हैं।

श्रेणी