पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त को किस प्रकार देख सकते हैं ?

By: Merikheti
Published on: 02-Feb-2024

पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा अबतक करोड़ों कृषकों को मिल चुका है। वर्तमान में किसान भाइयों को 16 वीं किस्त का बड़ी ही बेसब्री से प्रतीक्षा है। 

सरकार बहुत सारी योजनाओं के माध्यम से कृषकों को फायदा देती है। इनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का नाम भी शुमार है, जो कि विश्व की सबसे बड़ी डीबीटी योजना भी है। इस योजना के माध्यम से अभी तक 15 किस्त हस्तांतरित की जा चुकी हैं। 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसान भाइयों को वर्षभर में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। ये धनराशि उन्हें तीन समान किस्तों में उपलब्ध कराई जाती हैं। 

योजना के माध्यम से अब तक 11 करोड़ से भी अधिक कृषकों को मुनाफा दिया जा चुका है। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि योजना की 16 वीं किस्त इसी माह के समापन तक किसानों के खातों में क्रेडिट हो जाऐगी।  

पीएम किसान सम्मान निधि एक कल्याणकारी योजना है 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Samman Nidhi Yojana) भारत सरकार की एक बड़ी किसान कल्याण योजना है। इसके तहत देश भर के समस्त छोटे और सीमांत कृषकों को लाभ दिया जाता है। 

इस योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष 6,000 रुपये की तीन किस्तों में कृषकों को धन मिलता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 दिसंबर 2018 को इस योजना की शुरुआत की थी। इस योजना का उद्देश्य कृषकों की आय और जीवन स्तर में सकारात्मक सुधार करना है। 

ये भी पढ़ें: अब किसान ऐप से कर सकेंगे किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ई-केवाईसी प्रक्रिया

पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त कैसे चैक करें 

  • स्टेप 1: सबसे पहले किसान भाई आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। 
  • स्टेप 2: इसके बाद किसान भाई होमपेज पर कॉर्नर सेक्शन मेन पेज पर 'किसान कॉर्नर' सेक्शन सर्च करें।
  • स्टेप 3: इसके बाद किसान "अपनी स्थिति जानें" के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • स्टेप 4: अब किसान भाई आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं। 
  • स्टेप 5: इसके बाद किसान भाई मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करें। 
  • स्टेप 6: किसान भाई अपना आवेदन नंबर, आधार नंबर, खाता नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें। 
  • स्टेप 7: फिर किसान सबमिट बटन पर क्लिक करें और स्थिति चेक करें। 
  • स्टेप 8: इसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर डिटेल्स आ जाऐंगी। 
  • स्टेप 9: आप चाहें तो इसका प्रिंट आउट निकाल कर भी रख सकते हैं।

श्रेणी