Ad

किसान ने डंक मारने वाले जहरीले बिच्छूओं को बनाया कमाई का साधन, लाखों की हो रही आमदनी

Published on: 27-Sep-2022

नई दिल्ली। जहां किसान जहरीले बिच्छू को छूने से भी डरते हैं, वहीं एक किसान ने डंक मारने वाले जहरीले बिच्छूओं को ही अपनी कमाई का साधन बना लिया है और आज उन बिच्छूओं से ही लाखों की कमाई कर रहे हैं।

बिच्छूओं को बनाया कमाई का साधन

तुर्की के दक्षिणपूर्व स्थित सैनलियुर्फा (Sanliurfa) में पेशेवर किसान मेटिन ओरेनलर ने अपना एक फार्म खोल रखा है। इस फार्म में वह सैकड़ों डंक मारने वाले बिच्छूओं का पालन करते हैं, बाकायदा बिच्छूओं को सुबह-शाम खिलाया-पिलाया जाता है। इसके अलावा विशेषज्ञों की निगरानी में उनकी देखरेख भी होती है। जब बिच्छूओं में अच्छी मात्रा में जहर इकट्ठा हो जाता है तो फार्म के कर्मचारी उनका जहर निकाल लेते हैं, जो बाजार में काफी महंगा बिकता है। अब इसी डंक मारने वाले बिच्छूओं के कारोबार से किसान मेटिन ओरेनलर लाखों की कमाई कर रहे हैं।

बिच्छूओं के जहर से बनता है पाउडर

फार्म स्वामी मेटिन ओरेनलर के अनुसार डंक मारने वाले जहरीले बिच्छूओं से निकलने वाले जहर को एक विशेष प्रकार से बनाए गए प्लास्टिक के डिब्बों में रखा जाता है, और डिब्बों को फार्म की प्रयोगशाला में फ्रीज करके रख दिया जाता है। बाद में उस जहर का पाउडर बनाकर बाजार में बेच दिया जाता है।

एक बिच्छू में निकलता है कितना जहर ?

ओरेनलर ने अपने फार्म में 20 हजार से ज्यादा एंड्रोक्ट्स तुर्कियंसिस (Androctonus turkiyensis) बिच्छू पाल रखे हैं। [caption id="attachment_10746" align="alignnone" width="357"]Androctonus turkiyensis scorpio एंड्रोक्ट्स तुर्कियंसिस (Androctonus turkiyensis scorpio)[/caption]   सभी बिच्छूओं को उनकी जरूरत के हिसाब से खाना दिया जाता है, इसके बाद उनका जहर निकाला जाता है। बताया जाता है कि एक बिच्छू से करीब 2 मिलीग्राम जहर निकलता है। इस तरह वह एक बार में करीब 2 ग्राम जहर निकाल लेते हैं।

ये भी पढ़ें: एकीकृत कृषि प्रणाली से खेत को बना दिया टूरिज्म पॉइंट

इंसानों की जान लेने में सक्षम होता है बिच्छू का जहर

बिच्छू का जहर इंसानों की जान लेने में सक्षम होता है, बिच्छू ठंडी व गर्म दोनों तरह की जगहों पर पाया जाता है। वैज्ञानिक अभी तक बिच्छू की 2000 प्रजातियों का पता लगा चुके हैं, जिनमें 40 प्रजातियां ऐसी हैं जो इंसान की जान ले सकती हैं।

बिच्छू के जहर की कीमत क्या है?

फार्म में बिच्छूओं के जहर का पाउडर बनाकर इसे यूरोप सप्लाई किया जाता है, जिससे अच्छी कमाई होती है। इन दिनों 1 लीटर बिच्छू के जहर की कीमत करीब 10 मिलियन डॉलर है। भारतीय मुद्रा के अनुसार ये राशि करीब 79 करोड़ है, हालांकि ओरेनलर अपनी कमाई के बारे में सही जानकारी नहीं देते हैं, लेकिन वह महीने भर में लाखों रुपए कमा लेते हैं।

श्रेणी