धनिया उत्पादक किसान ने 1 दिन में 2 लाख की कमाई की, जानें कैसे

By: MeriKheti
Published on: 22-Jul-2023

संजय बिरादर नाम के एक किसान ने धनिया बेचकर लाखों रुपये की आमदनी की है। संजय बिरादर ने एक एकड़ में धनिया की खेती कर रखी है। भारत में महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है। विशेष कर हरी सब्जियां काफी महंगी हो गई हैं। तोरई, परवल, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, धनिया, भिंडी और लौकी समेत समस्त प्रकार के साग-सब्जियों की कीमतें कई गुना ज्यादा बढ़ गई हैं। परंतु, टमाटर का भाव सबसे ज्यादा लोगों को रुला रहा है। एक माह पूर्व तक 20 से 30 रुपये किलो मिलने वाला टमाटर अब 250 से 350 रुपये किलो तक पहुँच गया है। ऐसे में टमाटर बेचकर टमाटर उत्पादक किसान करोड़पति बन गए हैं।

धनिया उत्पादक किसान कर रहे मोटी आमदनी

खास कर महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश में टमाटर बेचकर करोड़ों रुपये की आय करने वाले किसानों की तादात सबसे ज्यादा है। इन किसानों का कहना है, कि उन्होंने कभी स्वप्न में भी नहीं सोचा था, कि वे अपनी जिन्दी में टमाटर बेचकर करोड़पति हो पाऐंगे। क्योंकि फरवरी एवं मार्च महीने के दौरान टमाटर थोक बाजार में काफी सस्ता हो गया था। किसान 2 से 3 रुपये किलो टमाटर बेचने के लिए विवश हो गए थे। परंतु, फिलहाल खबर है, कि केवल टमाटर ही नहीं धनिया की खेती करने वाले किसानों का भी अच्छा समय आ गया है। धनिया महंगा होने की वजह से धनिया उत्पादक किसान टमाटर उत्पादकों की भाँति ही मोटी कमाई कर रहे हैं। ये भी पढ़े: इन राज्यों में 200 रुपए किलो के टमाटर को राज्य सरकार की मदद से 60 रुपए किलो में बेचा जा रहा है

संजय बिरादर को हुई 2 लाख रुपये की आमदनी

यह ताजा मामला महाराष्ट्र के लातूर जनपद का है। यहां के संजय बिरादर नाम के एक किसान ने धनिया बेचकर लाखों रुपये की आमदनी अर्जित की है। संजय बिरादर ने एक एकड़ भूमि में धनिया की खेती कर रखी है। इस महंगाई में वह धनिया बेचकर 2 लाख रुपये की आमदनी कर चुके हैं। उनका कहना है, कि रिटेल मार्केट में अभी धनिया 200 से 300 रुपये प्रतिकिलो है। ऐसी स्थिति में व्यापारी किसानों के खेत से ही 100 रुपये किलो की दर से धनिया की हरी- हरी पत्तियां खरीद रहे हैं। यही वजह है, कि संजय ने एक एकड़ में लगी धनिये की संपूर्ण फसल को एक व्यापारी के हाथों बेच डाला, जिससे उन्हें 2 लाख रुपये की आमदनी हुई।

धनिये की फसल 30 से 40 दिन के समयांतराल में पककर तैयार हो जाती है

संजय बिरादर ने बताया है, कि एक एकड़ में धनिया की खेती करने पर 50 हजार रुपये का खर्चा आया था। इस प्रकार संजय ने लागत काटकर डेढ़ लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है। खास बात यह है, कि धनिया की फसल 30 से 40 दिन के अंदर तैयार हो जाती है। इस वजह से संजय को देखकर फिलहाल क्षेत्र में बहुत सारे किसानों ने धनिया की खेती करने की योजना बनाली है। साथ ही, बहुत से किसानों ने तो धनिया की बिजाई भी चालू कर दी है। हालांकि, अभी भी बाजार भाव की तुलना में किसानों को धनिया की आधी कीमत ही मिल पा रही है।

श्रेणी