स्वराज 744 एक्स टी ट्रैक्टर को कंपनी ने किसानों की खेती को और आसान व उत्पादक बनाने के उद्देश्य से पेश किया है। यह ट्रैक्टर आधुनिक फीचर्स से लैस है, जिससे किसान लगभग हर प्रकार के कृषि उपकरण आसानी से चला सकते हैं। अपनी श्रेणी में सर्वाधिक विस्थापन और टॉर्क प्रदान करने वाला इसका नया शक्तिशाली व ईंधन-किफायती इंजन इसे और भी खास बनाता है। साथ ही 2000 किलोग्राम की लिफ्टिंग क्षमता और दिशात्मक नियंत्रण वाल्व जैसी सुविधाएँ इसे लेजर लेवलर, एमबी प्लाउ और टिपिंग ट्रॉली जैसे उपकरणों के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करने योग्य बनाती हैं। इस लेख में आप इस ट्रैक्टर की सभी प्रमुख विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानेंगे।
इस ट्रैक्टर के इंजन की बात करते है तो इस ट्रैक्टर में आपको 37.28 kW (50 HP) का इंजन मिलता है जो की 3सिलेंडर के साथ आता है। 3478 cc क्यूबिक कैपेसिटी का इंजन ट्रैक्टर में आपको मिलता है। जो की 2000 रेटेड आरपीएम उत्पन्न करता है। स्वराज एक्सटी 744 में 3-स्टेज वेट एयर क्लीनर है जो ट्रैक्टर के आंतरिक सिस्टम को साफ रखता है, विस्तारित घंटों के दौरान प्रदर्शन बढ़ाता है।
ट्रांसमिशन
ट्रैक्टर में ट्रांसमिशन स्लाइडिंग मेश/पीसीएम संयोजन से बना हुआ दिया गया है। गियर levers की बात करे तो ट्रैक्टर में सेण्टर में गियर levers मिलते है। ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर्स आपको मिलते है। ट्रैक्टर में कंपनी ने सिंगल क्लच /ड्यूल क्लच/आईपिटीओ (ऑप्शनल) में दिया है। इस ट्रैक्टर में आपको 100 Ah की बैटरी मिल जाती है। इसकी आसान गियर शिफ्टिंग और सुचारू संचालन प्रणाली भारी काम के दौरान आराम प्रदान करती है।
स्टीयरिंग और ब्रेक
ट्रैक्टर में मैकेनिकल/ पावर स्टीयरिंग (ऑप्शनल) दिया गया है। ये सुविधाएं ट्रैक्टर की कार्य क्षमता को बढ़ाती हैं, जिससे यह ऊबड़-खाबड़ कृषि कार्यों के लिए शक्तिशाली बन जाता है। साथ ही इस ट्रैक्टर में आपको ऑयल इमर्स्ड ब्रेक मिलते है जिससे की आसानी से ट्रैक्टर को नियंत्रित किया जा सकता है।
टायर
इस 2डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में 6.0 X 16 / 7.50 X 16 फ्रंट टायर और 14.9 X 28 रियर टायर साइज में बेहतरीन टायर उपलब्ध हैं। स्वराज 744 XT ट्रैक्टर 50 hp में पूरी तरह से हवा वाले टायर हैं जो जमीन पर एक उच्च पकड़ प्रदान करते हैं। टायर हर प्रकार की साथी में अच्छा कार्य करते है।
लिफ्टिंग कैपेसिटी
यह खेतों पर लंबे समय तक काम करने के लिए बड़ी ईंधन टैंक क्षमता भी प्रदान करता है। 2000 किलोग्राम भार उठाने की क्षमता और दिशात्मक नियंत्रण वाल्व जैसी सुविधाओं के साथ, यह प्लांटर, कल्टीवेटर, हल आदि जैसे उपकरणों के साथ प्रभावी ढंग से काम करता है।
वारंटी
स्वराज ट्रैक्टर ब्रांड अपने ग्राहकों को आश्वासन देते हुए इस ट्रैक्टर मॉडल पर 6000 घंटे/6 साल की वारंटी प्रदान करता है। ट्रैक्टर की अधिक वारंटी होने से किसानो के लिए इस ट्रैक्टर का मेंटेनन्स भी काम हो जाता है जिससे की किसानों का खर्च बचता है।
फ्यूल टैंक
ट्रैक्टर में कंपनी ने 56 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया है जिससे की बिना रुके लंबे समय तक खेत पर कार्य किया जा सकता है।
लंबाई-चौड़ाई और ट्रैक्टर का वजन
इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2235 किलोग्राम दिया गया है, ट्रैक्टर का व्हील बेस 2250 MM,कुल लंबाई 3575 MM, कुल चौड़ाई 1845 MM, और ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 435 MM का दिया गया है।
Swaraj 744 XT ट्रैक्टर की भारत में कीमत 7.52 से 7.82 लाख तक है। हर सीमांत किसान इस ट्रैक्टर को आसानी से खरीद सकता है। स्वराज 744 एक्सटी की ऑन-रोड कीमत 2025 भी उचित है, जो इसे किसानों के लिए बजट अनुकूल और लागत प्रभावी बनाती है।
स्वराज 744 एक्स टी ट्रैक्टर को खरीद कर आप खेती के सभी कार्य आसानी से कर सकते है। इस ट्रैक्टर की कीमत भी किसानों के बजट के हिसाब से तय की गयी है। इस ट्रैक्टर की पावर हर प्रकार के उपकरण चलने के लिए उत्तम है। ट्रैक्टर का उपयोग ढुलाई के कामों में भी आसानी से किया जा सकता है। अगर आप 50 एचपी श्रेणी में कोई ट्रैक्टर खोज रहे है तो स्वराज 744 एक्स टी आपके लिए अच्छा विल्कप हो सकता है।
मेरीखेति प्लैटफॉर्म आपको खेती-बाड़ी से जुड़ी सभी ताज़ा जानकारियां उपलब्ध कराता रहता है। इसके माध्यम से ट्रैक्टरों के नए मॉडल, उनकी विशेषताएँ और खेतों में उनके उपयोग से संबंधित अपडेट नियमित रूप से साझा किए जाते हैं। साथ ही महिंद्रा, न्यू हॉलैंड, वीएसटी, कुबोटा और मैसी फर्ग्यूसन जैसी प्रमुख कंपनियों के ट्रैक्टरों की पूरी जानकारी भी यहां प्राप्त होती है।