पीएम किसान सम्मान निधि की 14 वीं किस्त सिर्फ इन किसानों को दी जाएगी

By: MeriKheti
Published on: 20-Jun-2023

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त एक परिवार में केवल एक व्यक्ति को ही दी जाएगी। मतलब कि जो परिवार का मुख्य व्यक्ति होगा उसको ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त प्रदान की जाएगी। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त की प्रतीक्षा भारत के करोड़ों किसान काफी समय से कर रहे हैं। हालांकि, अब उनकी प्रतीक्षा की घड़ी समाप्त होने वाली है। क्योंकि भारत सरकार कुछ ही दिनों के अंदर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त किसानों के खातों में हस्तांतरित करने वाली है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, आगामी सप्ताह में पीएम किसान योजना की शेष बची किस्त जारी कर दी जाएगी। दरअसल, इस बार इस योजना की धनराशि केवल ऐसे किसान भाइयों को दी जाएगी जो इसके वास्तविक पात्र होंगे। आगे अब हम आपको बताऐंगे कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की धनराशि किन-किन किसान भाइयों को मिलेगी एवं किसके बैंक खातों में यह धनराशि हस्तांतरित की जाऐगी। यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

इन किसानों के बैंक खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 14 वीं किस्त भेजी जाएगी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त एक परिवार में केवल एक ही व्यक्ति को दी जाएगी। इसका अर्थ है, कि आपके परिवार का जो प्रमुख व्यक्ति होगा उसको ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त प्रदान की जाएगी। अब ऐसे समझ लीजिए कि अगर एक परिवार में चार लोग हैं। दो बेटे एवं माता पिता। ये चारों व्यक्ति बेशक ही खेती-किसानी करते हैं। परंतु, पीएम किसान योजना की धनराशि केवल परिवार के मुखिया, मतलब केवल पिता के आधिकारिक बैंक खाते में ही हस्तांतरित की जाएगी। इसलिए यदि परिवार के मुखिया के बैंक खाते में कोई भी टेक्निकल समस्या आती है, तो उसको वक्त रहते सुधार लें। यह भी पढ़ें: इस राज्य में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6 नहीं 10 हजार की धनराशि मिलेगी

ऐसे लोगों की किस्त रुक सकती है

इस बार बहुत सारे लोगों को पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त की धनराशि नहीं मिल पाएगी। यह वो लोग हैं, जिनकी अब तक 13वीं किस्त भी नहीं आई है अथवा जिन लोगों का अब तक ई-केवाईसी नहीं हुआ है। वहीं, यदि आपके आधार कार्ड में कोई गलती है, तब भी आपकी 14वीं किस्त रुक सकती है। इसलिए यदि आपकी ई-केवाईसी अभी तक नहीं हुई है, तो उसको करा लें। यदि आपके आधार कार्ड में किसी तरह की कोई त्रुटि है, तो उसमें सुधार करा लें। साथ ही, बहुत सारे किसान ऐसे भी हैं, जिनके बैंक खातों में कुछ गड़बड़ी होने की वजह से पीएम किसान सम्मान निधि की धनराशि वक्त पर नहीं आ पा रही है। अब ऐसी स्थिति में लोगों को भी अपने बैंक अकाउंट की तकनीकी खामियों को शीघ्र अति शीघ्र ठीक कर लेना चाहिए।

श्रेणी