फोन पर प्राप्त हुए इस मैसेज के आने पर खाते में नहीं आ पाएगी 13 वीं किस्त

By: MeriKheti
Published on: 01-Mar-2023

पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त डीबीटी के जरिये से हस्तांतरित की जा चुकी है। किसानों को फोन पर एसएमएस के द्वारा अपडेट प्राप्त हो रही है। इसी मध्य एक संदेश नाम कटने का भी हो सकता है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत भारत के किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ एवं शक्तिशाली करने का कार्य चल रहा है। इससे लघु किसानों को देश में एक नाम और एक पहचान प्राप्त हुई है। इस योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता लाभार्थी किसानों को दी जाती है। यह धनराशि दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों के अंतर्गत प्रति 4 माह की समयावधि पर केवल पात्र किसानों के खातों में भेजा जाता है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मान निधि की 13वीं किस्त लागू की जा चुकी है। इस बार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से भारत के 8 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को फायदा हुआ है। बतादें कि इनके खातों में 16,000 रुपये की धनराशि डीबीटी के जरिए से हस्तांतरित की जा चुकी है। आहिस्ते-आहिस्ते किसानों को फोन पर एसएमएस के माध्यम से किस्तें आने की जानकारी प्राप्त हो रही है। बेहतर होगा किसान स्वयं किस्त के अपडेट के साथ स्वयं के स्टेटस की भी जाँच करते रहें, क्योंकि यदि आपके मोबाइल पर कुछ संदिग्ध संदेश प्राप्त हो रहा है। तब समझ लें कि वर्तमान में आप पीएम किसान योजना का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं।

अपडेट स्टेटस की जाँच इस प्रकार करें

अगर आप भी पीएम किसान योजना के पात्र हैं। आपने ई-केवाईसी से लेकर आधार सीडिंग एवं लैंड सीडिंग प्रमाणीकरण कराया है। फिर भी आपको सतर्क रहने की बेहद जरूरत है, क्योंकि संभावना है कि आप पीएम किसान योजना के तय नियमों के अनुरूप फिलहाल पात्र ना रहे हों।
  • इससे संबंधित जानकारी हेतु आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
  • आप यहां दाईं तरफ Beneficiary Status के विकल्प का चयन करें।
  • फिलहाल किसान स्वयं मोबाइल नंबर अथवा पंजीयन नंबर दर्ज करायें।
  • आप यहां Captcha Code दर्ज भी करें और Submit बटन पर क्लिक कर दें।

इस स्थिति में नहीं मिलेगी किस्त

किसान भाइयों अगर पीएम किसान योजना में अपना बेनेफिशियरी स्टेटस की जाँच करने के उपरांत अगर किसान 'No' लिखा पाएं। तो समझलें कि अब आप योजना का फायदा नहीं उठा पाएंगे। यहां 13वीं किस्त के स्टेटस पर लैंड-आधार सीडिंग एवं ई-केवाईसी के समक्ष 'No' लिखा हो तो समझलें कि आपका प्रमाणीकरण नहीं हो पाया है। यही कारण से 12वीं किस्त बाधित हो गई थी एवं फिलहाल 13वीं किस्त भी प्राप्त नहीं हो पाएगी। ये भी पढ़ें: जानें पीएम किसान योजना जी 13 वीं किस्त कब तक आएगी

ऐसे करें इस समस्या का निराकरण

अगर आपके भी बेनेफिशियरी स्टेटस पर NO लिखा दिखाई दे तब आप अतिशीघ्र अपना ई-केवाईसी प्रमाणीकरण करालें। साथ ही, लैंड एवं आधार सीडिंग का कार्य भी पूर्ण करलें। आपको यदि इस कार्य में कोई भी परेशानी आ रही है, तो अपने जनपद के कृषि विभाग के कार्यालय को सूचना देदें। ज्यादा जानकारी लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर-1555261 और 1800115526 या 011-23381092 पर कॉल कर संपर्क कर सकते हैं।

श्रेणी