भारत के सबसे शक्तिशाली 5 ट्रैक्टर कौन-कौन से हैं

By: Merikheti
Published on: 17-Dec-2023

जैसा कि हम सब जानते हैं, कि ट्रैक्टर कृषि के मामले में ये एक आधारभूत उपकरण है। बिना ट्रैक्टर के कृषि के अधिकांश उपकरण का इस्तेमाल कर पाना कठिन है। यही कारण है, कि भारत के अधिकांश कृषकों का यह सपना होता है, कि उनके पास ट्रैक्टर हो। कृषकों की आवश्यकता के हिसाब से भारतभर में विभिन्न तरह के ट्रैक्टर्स बाजार में लांच किए जाते हैं। भारत में अधिकांश किसान छोटे तथा मध्यम वर्ग की श्रेणी में आते हैं, उनकी आवश्यकता के हिसाब से ट्रैक्टर कंपनियां भिन्न-भिन्न तरह के ट्रैक्टर लांच करती रहती है। बहुत सारे किसान ऐसे भी होते हैं, जो शक्तिशाली काम के लिए ट्रैक्टर लेना चाहते हैं। इन ट्रैक्टरों में उपयुक्त उपकरणों को जोड़कर खेती से जुड़े समस्त मुश्किल कार्यों को सुगमता से किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त कुछ कृषक ऐसे भी होते हैं, जो स्मूथ एवं शक्तिशाली ट्रैक्टर का अनुभव लेना चाहते हैं। तो चलिए आज हम आपको पांच शक्तिशाली ट्रैक्टर्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे।

शक्तिशाली 5 ट्रैक्टर्स

  1. जॉन डियर 6120 बी

जॉन डियर 6120 बी भारत का सर्वोच्च शक्तिशाली ट्रैक्टर है। 120 एचपी की पावर क्षमता वाला यह बेहतरीन ट्रैक्टर 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है। 3650 किलो की जबरदस्त वजन उठाने की क्षमता से युक्त है। ये एक बेहतरीन हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर है। इसकी स्पीड भी बेहद अच्छी है, यही कारण है कि बड़े बड़े खेतों की कम समय में जुताई कर देती है। इस ट्रैक्टर में इंजन रेटेड आरपीएम 2400 है। इस ट्रैक्टर से न केवल खेती के काम बल्कि बागवानी में भी सहयोगी है। समय-समय पर बड़ी एवं मोटी लकड़ियों का ट्रांसपोर्ट करना चाहते हैं, तो ये ट्रैक्टर इस संबंध में भी कृषकों के लिए बेहद शानदार हो सकता है। ट्रैक्टर की कीमत 32 लाख 50 हजार रुपए से चालू है। अधिकतम एक्स शोरूम कीमत 33.90 लाख रुपए तक हो सकती है। ट्रैक्टर की बाकी विशेषताओं की बात करें तो जॉन डियर 6120 बी की इंजन एचपी 120 एचपी, पीटीओ एचपी 102 एचपी, लिफ्टिंग कैपेसिटी 3650 किलोग्राम, क्लच डुअल, वारंटी 5 साल / 5000 घंटे इसकी मुख्य विशेषताएं हैं। 

ये भी पढ़ें:
जानिए जॉन डियर 5205 ट्रैक्टर की अद्भुत विशेषताओं के बारे में
  1. न्यू हॉलैंड टीडी 5.90

90 एचपी की जबरदस्त क्षमता वाले न्यू हॉलैंड के इस ट्रैक्टर को कृषकों द्वारा अत्यंत पसंद किया गया है। ये ट्रैक्टर माल ढुलाई एवं कृषि से संबंधित कठिन से कठिन काम को करने में उपयुक्त है। कृषि के समस्त उपकरण जैसे सीडर, हैरो, ट्रॉली और पावर टिलर का इस्तेमाल किसान इस ट्रैक्टर के माध्यम से कर सकते हैं। 20 फॉरवर्ड तथा 12 रिवर्स गियर बॉक्स के साथ कृषकों को बेहतर फंक्शन प्रदान किया गया है। इस ट्रैक्टर की कीमत 26 लाख 10 हजार रुपए से प्रारंभ होती है। वहीं, अधिकतम एक्स शोरूम कीमत 26.90 लाख रुपए तक जा सकती है। ट्रैक्टर की इंजन क्षमता 2900 सीसी है। न्यू हॉलैंड टीडी के संबंध में अधिक जानकारी के लिए इस चार्ट को देखें। न्यू हॉलैंड टीडी 5.90 की विशेषताऐं इंजन एचपी 90 एचपी, पीटीओ एचपी 76.5 एचपी, लिफ्टिंग कैपेसिटी 3565 किलोग्राम, क्लच डबल क्लच इंडेपेंट पीटीओ लीवर, व्हील ड्राइव 4 डब्ल्यूडी, आरपीएम 2200, वारंटी 6 साल / 6000 घंटे, इंजन क्षमता 2900 सीसी आदि विशेषताऐं हैं। 

ये भी पढ़ें:
किसानों के लिए बहुत किफायती हैं न्यू हॉलैंड New Holland के ये ट्रैक्टर
  1. जॉन डियर 5075 ई - 4डब्ल्यूडी एसी केबिन

आपकी जानकारी के लिए बतादें कि 75 एचपी कैटेगरी में जॉन डियर का यह बेहतरीन ट्रैक्टर 5 साल की दीर्घ वारंटी के साथ मिलता है। धान की खेती में पडलिंग तथा खेती से संबंधित बाकी कृषि कार्यों को ये ट्रैक्टर आसानी से कर सकता है। खेतों में सामान्य और छोटे ट्रैक्टर की अपेक्षा में 3 गुना तीव्रता से काम कर सकता है। जॉन डियर का यह ट्रैक्टर माइलेज के संदर्भ में भी काफी शानदार है। किसान भाई कठिन कार्यों को भी कम खर्चे में आसानी से कर पाएंगे। साथ ही, अपना मुनाफा भी बढ़ा पाएंगे। तेल में डूबे हुए डिस्क ब्रेक्स, 80 लीटर फ्यूल टैंक क्षमता के कारण यह ट्रैक्टर खेतों में उच्च एवं प्रभावी प्रदर्शन देने में बेहतरीन है। जॉन डियर 5075 ई की कीमत 21 लाख 90 हजार रुपए से प्रारंभ हुई है। साथ ही, इस ट्रैक्टर की अधिकतम एक्स शोरूम कीमत 23 लाख 79 हजार रुपए निर्धारित की गई है। जॉन डियर 5075 ई - 4डब्ल्यूडी एसी केबिन की विशेषता की बात की जाए तो इंजन एचपी 75 एचपी, पीटीओ एचपी 63.7 एचपी, लिफ्टिंग कैपेसिटी 2000 / 2500 किलोग्राम, क्लच डुअल, व्हील ड्राइव 4 डब्ल्यूडी, आरपीएम 2400, वारंटी 5 साल / 5000 घंटे, इंजन क्षमता 2900 सीसी आदि खूबियां हैं।
  1. महिंद्रा नोवो 755 डीआई

महिंद्रा नोवो 755 डीआई ट्रेक्टर 4 सिलेंडर और 74 एचपी कैटेगरी के दमदार ट्रैक्टर की श्रेणी में आता है। महिंद्रा की मजबूती और ब्रांड की विश्वसनीयता से देश का हर किसान परिचित हैं। महिंद्रा भारत की सबसे ज्यादा ट्रैक्टर बिक्री की हिस्सेदारी रखने वाली कम्पनी है, जो किसानों के लिए बेहद कम बजट में मजबूत, किफायती और शानदार फीचर्स से युक्त ट्रैक्टर बनाती है। महिंद्रा नोवो 755 डी आई भी ऐसे ही शानदार मॉडल में से है। 2600 किलोग्राम की जबरदस्त वेट लिफ्टिंग कैपेसिटी, डुअल क्लच, डबल एक्टिंग पावर स्टीयरिंग जैसी आधुनिक फीचर्स की वजह से इस ट्रैक्टर को काफी किसानों ने खरीदा है और सराहा है। ट्रैक्टर की कीमत भी 12 लाख 30 हजार रुपए से शुरू है। अधिकतम एक्स शोरूम कीमत 12 लाख 90 हजार रुपए तक देखने को मिल सकती है। इसके अलावा इस ट्रैक्टर में 15 फॉरवर्ड और 15 रिवर्स गियर और 3500 सीसी इंजन क्षमता मौजूद है। इस ट्रैक्टर की विशेषताओं की बात करें तो महिंद्रा नोवो 755 डीआई की इंजन एचपी 74 एचपी, पीटीओ एचपी 66 एचपी, लिफ्टिंग कैपेसिटी 2600 किलोग्राम, क्लच डुअल टाइप, वारंटी 2 साल / 2000 घंटे, आरपीएम 2100, इंजन क्षमता 3500 सीसी, सिलेंडर 4 आदि हैं।

ये भी पढ़ें:
भारत में लॉन्च हुए ये 7 दमदार नए ट्रैक्टर
  1. प्रीत 9049 एसी 4 डब्ल्यूडी

90 एचपी श्रेणी का ये शानदार शक्ति क्षमता वाला ट्रैक्टर मल्टी डिस्क ऑयल इमर्स्ड ब्रेक से युक्त है। किसान भारी से भारी एवं उच्च क्षमता की आवश्यकता वाले कृषि उपकरण को प्रीत के इस शक्तिशाली ट्रैक्टर के साथ चला सकते हैं। इस ट्रैक्टर की बड़ी विशेषता इसका हैवी ड्यूटी ड्राई डुअल क्लच एवं पॉवर स्टीयरिंग है, जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को शानदार बनाती है। कृषक इसे भारी कार्यों एवं खेती के मामले में अपनी आवश्यकता को देखते हुए खरीदने का विचार बना सकते हैं। मल्टीपल ट्रेड पैटर्न वाले टायर तथा 4 डब्ल्यूडी फीचर्स के कारण यह ट्रैक्टर अधिक कीचड़ या दलदली जगह में फंसता नहीं है। धान / चावल की खेती में पडलिंग निर्माण कार्य के लिए भी इसे इस्तेमाल में लाया जा सकता है। 4 सिलेंडर एवं 4087 सीसी इंजन क्षमता का ये विशाल ट्रैक्टर 21 लाख 20 हजार रुपए की कीमत से चालू है। अधिकतम एक्स शोरूम कीमत 23 लाख 10 हजार रुपए तक तय की गई है। अगर बात करें प्रीत 9049 एसी 4 डब्ल्यूडी की विशेषताओं के बारे में तो इंजन एचपी 90 एचपी, पीटीओ एचपी 77 एचपी, लिफ्टिंग कैपेसिटी 2400 किलोग्राम, क्लच हैवी ड्यूटी ड्राई डुअल, व्हील ड्राइव 4 डब्ल्यूडी, आरपीएम 2200 आरपीएम, इंजन क्षमता 4087 सीसी, सिलेंडर 4 आदि विशेषताऐं हैं। 

श्रेणी