Hi-Tech Farming Training Scheme: राज्य सरकार ने कृषि को आधुनिक तकनीक से जोड़ने और युवाओं को स्मार्ट खेती अपनाने के लिए हाईटेक खेती प्रशिक्षण योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत 5,000 चयनित युवा किसानों को देश के विभिन्न राज्यों में आधुनिक कृषि तकनीक सीखने और सफल खेती मॉडल देखने के लिए प्रशिक्षण एवं भ्रमण पर भेजा जाएगा। यह कार्यक्रम नॉलेज एन्हांसमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत संचालित है, जिसका उद्देश्य किसानों की क्षमता में वृद्धि और कृषि क्षेत्र में तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देना है।
हाईटेक खेती प्रशिक्षण योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य और प्रशिक्षण अवधि
परियोजना निदेशक एवं कृषि उप निदेशक डॉ. सुभाष चंद्र डूडी ने बताया कि जिले को सामान्य श्रेणी के तहत दो अंतरराज्यीय प्रशिक्षण और एक अंतरराज्यीय कृषक भ्रमण कार्यक्रम का लक्ष्य मिला है। प्रत्येक दल में 40 किसान शामिल होंगे जिनकी आयु सीमा 18 से 50 वर्ष रहेगी। इसकेलिए प्रशिक्षण अवधि अधिकतम 7 दिन (यात्रा सहित)। प्रशिक्षण के दौरान किसान न केवल आधुनिक कृषि तकनीक सीखेंगे, बल्कि अन्य राज्यों के सफल खेती मॉडल को प्रत्यक्ष रूप से देखकर उनसे प्रेरणा भी ले सकेंगे।
इस कार्यक्रम में किसानों को विभिन्न आधुनिक तकनीकों और क्षेत्रों का व्यावहारिक व तकनीकी ज्ञान दिया जाएगा, इस प्रशिक्षण में किसानों को उन्नत कृषि एवं आधुनिक खेती तकनीक, डेयरी एवं पशुपालन प्रबंधन, मत्स्य पालन तकनीक, हाईटेक उद्यानिकी (ग्रीन हाउस व फ्लोरीकल्चर), खाद्य प्रसंस्करण और वैल्यू एडिशन, जैविक खेती और फसल कटाई उपरांत तकनीक, जल उपयोग दक्षता (ड्रिप/स्प्रिंकलर), कपास जिंनिंग एवं संबंधित प्रक्रियाएं जैसे सभी विषयों पर जानकारी दी जाएगी। जरूरत होने पर स्थानीय परिस्थिति के अनुसार अन्य विषय भी शामिल किए जा सकते हैं।
इस योजना के तहत प्रगतिशील किसान जो कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन या कृषि प्रसंस्करण में सक्रिय हों वे आवेदन कर सकते है। योजना में राज्य/जिला स्तर पर पुरस्कार प्राप्त किसान और महिला किसानों को प्राथमिकता साथ ही पिछले 3 वर्षों में विभागीय प्रशिक्षण न लेने वाले किसान प्राथमिकता में शामिल रहेंगे।
हाईटेक खेती प्रशिक्षण योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसान निम्न माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं:
हाईटेक खेती प्रशिक्षण योजना (Hi-tech Training Scheme) का लाभ लेने के लिए ई-मित्र केंद्र पर जाना होगा और राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन करना होगा साथ ही राज किसान सुविधा मोबाइल ऐप पर भी आवेदन कर सकते है। यदि ऐप मॉड्यूल सक्रिय न हो, तो उप निदेशक कृषि एवं परियोजना निदेशक आत्मा कार्यालय के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन भी संभव है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2025 हैं।आवेदन में निम्न विवरण अनिवार्य हैं: किसान का नाम, आयु, शिक्षा, पता, मोबाइल नंबर, आधार/जनआधार नंबर और कृषि संबंधित गतिविधियों का विवरण।
सभी आवेदनों की जांच के बाद चयन कृषि संयुक्त निदेशक (वि.) की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा। चयनित किसानों की अंतिम सूची जारी होने के बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित समय पर आयोजित किए जाएंगे। यह योजना उन युवा कृषकों के लिए बेहतरीन अवसर है जो ड्रिप सिंचाई, जैविक खेती, आधुनिक मशीनरी, खाद्य प्रसंस्करण, और हाईटेक उद्यानिकी जैसी उन्नत तकनीकों को सीखकर अपनी कृषि उत्पादकता बढ़ाना चाहते हैं। इससे किसान अधिक आत्मनिर्भर, दक्ष और तकनीकी रूप से सशक्त बन सकेंगे।
Merikheti.com आपको कृषि से जुड़ी हर नई जानकारी से अवगत कराते रहते हैं। इसके तहत ट्रैक्टरों के नए मॉडलों और उनके खेतों में उपयोग से संबंधित अपडेट लगातार साझा किए जाते हैं। साथ ही, स्वराज, महिंद्रा, न्यू हॉलैंड, वीएसटी, और मैसी फर्ग्यूसन प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों के सभी ट्रैक्टर से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी आपको देती है।