धान खरीद के सरकारी आंकड़े और जमीनी हकीकत

धान खरीद के सरकारी आंकड़े और जमीनी हकीकत

0

पिछले साल 17.7 लाख मीट्रिक टन की तुलना में इस साल 08.10.2020 तक सभी राज्यों में धान की कुल खरीद 48 प्रतिशत बढ़ कर 26.3 लाख मीट्रिक टन हुई। सरकारी आंकड़ों की बाजीगरी निराली है। धान की खरीद के मामले में उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में ऊंट के मुंह में जीरा जैसी खरीद भी नजर नहीं आ रही है, लेकिन सरकारी अमला 10 अक्टूबर तक पिछले साल के मुकाबले 48% ज्यादा खरीद के दावे कर रहा  है।

भारत के सभी राज्यों में पिछले साल के 17.7 लाख मीट्रिक टन से 48 प्रतिशत बढ़कर धान की कुल खरीद इस साल 08.10.2020 तक, 26.3 लाख मीट्रिक टन हो गई है।

चालू खरीफ सीज़न में पंजाब में पिछले वर्ष 1.76 लाख मीट्रिक टन की तुलना में इस साल  08.10.2020 तक 15.99 लाख मीट्रिक टन की अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई है जो पिछले वर्ष की तुलना में अब तक खरीफ़ की खरीद का 900 प्रतिशत से अधिक है।

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के इन जनपदों में शुरू हो चुकी है MSP पर धान की खरीद

चालू खरीफ सीज़न के दौरान तमिलनाडु में 08.10.2019 तक 320 मीट्रिक टन के मुकाबले धान की खरीद 9517 मीट्रिक टन थी। इसी तरह, उत्तर प्रदेश में केएमएस 2020-21 में अब तक धान की खरीद इस साल 4423 मीट्रिक टन रही है जबकि पिछले साल 8 अक्टूबर को 92 मीट्रिक टन थी। इस प्रकार दोनों राज्यों के खरीद में महत्वपूर्ण उछाल देखा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More