इन फूलों की करें खेती, जल्दी बन जाएंगे अमीर

By: MeriKheti
Published on: 06-Mar-2023

अगर आप भी जल्दी अमीर होना चाहते हैं, तो जिरेनियम की खेती (Geranium Cultivation) का विकल्प चुन सकते हैं. इसकी खेती करने के लिए पहली बार करीब रक लाख रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन इसके आयल की बात करें, तो मार्केट में इसकी डिमांड काफी हाई है. अहर आप किसान हैं, और आप यही सोचते हैं कि, पारम्परिक खेती के जरिये ही अच्छी कमाई की जा सकती है, तो आप यहां गलत हो सकते हैं. आपको बता दें कि पारम्परिक खेती के अलावा खुशबूदार फूलों और जड़ी बूटियों की खेती करके भी काफी अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है. हालांकि केंद्र और राज्य सरकारें भी किसानों को फूलों की खेती करने का बढ़ावा दे रही हैं. जिसके लिए भारी भरकम अनुदान भी सरकार की तरफ से दिया जा रहा है. अब अगर ऐसे में किसानों को भी खुशबूदार फूलों की खेती करके मालामाल होने का ये मौका जाया नहीं होने देना चाहिए. इसके लिए किसानों को खेती के लिए अच्छे किस्म के फूलों का चयन करना होगा. जिसका बाजार में अच्छा भाव मिल जाए. हमारे देश में खुशबूदार चीजों की काफी अच्छी बिक्री की जाती है. खुशबूदार फूलों से बनी चीजें लोगों को बेहद आकर्षित करती हैं. जिनमें से इत्र, शैंपू, साबुन और ब्यूटी प्रोडक्ट्स शामिल हैं. इसके अलावा खुशबूदार फूलों का इस्तेमाल आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने में भी किया जाता है. अगर कोई किसान फूलों की खेती करने का मन बना रहा है, तो उनके लिए जिरेनियम की खेती (Geranium Cultivation) करना एक बढ़िया विकल्प हो सकता है. जानकारी के मुताबिक जिनेरियम आयल की डिमांड बाजारों में खूब रहती है. जिस वजह से इसकी कीमत हजारों रुपये किलो रहती है. जिस वजह से किसान कम समय में ही अमीर बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें:
ग्लैडियोलस फूलों की खेती से किसान भाई होंगे मालामाल

खेती में पानी की निकासी हो अच्छी

जिनेरियम की खेती (Geranium Cultivation) के लिए किसानों को इसमें ज्यादा लागत लगाने की जरूरत नहीं होती. इसकी खेती चाहें तो कहीं भी कर सकते हैं. बलुई दोमट मिट्टी इसकी खेती के लिए सबसे अच्छी होती है. इसके साथ ही मिट्टी का पीएच मान 5.5 से 7.5 के बीच में बेहतर माना जाता है. जिरेनियम की बुवाई करने से पहले किसानों को इस बात का खास ख्याल रखना होगा, कि खेत की जुताई सही ढ़ंग से हुई हो. साथ ही खेत में पानी की निकासी भी अच्छी होनी चाहिए. पानी की अच्छी निकासी पौधों को अच्छा उत्पादन देने में कारगर होती है. अगर फसलों में पानी भरा रहेगा तो पौधों की जड़ों के सड़ने का खतरा भी बना रहता है.

हजारों रुपये किलो बिक रहा जिरेनियम आयल

अगर आप पहली बार जिरेनियम की खेती (Geranium Cultivation) कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको करीब लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. जिरेनियम आयल की बाज़ार में काफी डिमांड है. हालांकि बाजार में इसका आयल करीब 20 हजार रुपये किलो तक बेचा जा रहा है. इसकी खेती का सबसे बड़ा फायदा किसानों को यह होता है कि, एक बार की बुवाई के बाद्द इसके पौधे से लगभग चार से पांच साल तक की कमाई पक्की हो जाती है.

श्रेणी