चौधरी चरण सिंह पुरस्कार सम्मानित श्री दिलीप कुमार यादव जी

Published on: 21-Sep-2020

दिलीप कुमार यादव लंबे समय तक प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में पत्रकार रहे हैं। उन्हें कृषि पत्रकारिता के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद,(भारत सरकार) द्वारा चौधरी चरण सिंह पुरस्कार 2008 से सम्मानित किया जा चुका है। आपके द्वारा कृषि ज्ञान एवं विज्ञान का प्रसार किसानों की उत्पादकता बढ़ाने में सहायक हुआ है। कृषि क्षेत्र के सामायिक अनुसंधान और उनसे किसानों को लाभान्वित करने की सोच को वह ऑल इंडिया रेडियो, विभिन्न पत्र-पत्रिका, वेबसाइट, यूट्यूब चैनल आदि के माध्यम से क्रियान्वित करते हैं। श्री यादव अमर उजाला, दैनिक हिंदुस्तान सहित कई प्रमुख अखबारों में 1 दशक से अधिक समय तक सक्रिय पत्रकार रहे हैं।साथ ही विशेषज्ञ और जागरूक किसानों को आम किसानों के लिए आदर्श प्रस्तुत करने की दिशा में सतत सक्रिय रहते हैं। चौधरी चरण सिंह पुरस्कार

श्रेणी