Ad

कोरोना काल और एस्कॉर्ट ट्रेक्टर की बिक्री में उछाल

Published on: 04-Oct-2020

कृषि को यूँ ही भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ नहीं कहा जाता ये कोरोना के संकट काल में कृषि सेक्टर ने ये साबित कर दिखाया है. जी हाँ जब सारे उद्योगों की लगी पड़ी थी तो कृषि उद्योग नई ऊंचाइयों को छू रहा था.आज हम बात करते है एस्कॉर्ट ग्रुप की जो की ट्रेक्टर के साथ कृषि उपकरण भी बनाती है और देश की जानीमानी कंपनी है. एस्कॉर्ट ने १ अक्टूबर को अपनी सितम्बर महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी की है जिसमे कंपनी ने बताया है की सितम्बर-2020 महीने में कंपनी ने 9.2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 11851 यूनिट्स की बिक्री की है जो की पिछले साल सितम्बर - 2019 में कुल 10855 यूनिट की बिक्री की थी.

ये भी पढ़ें:
एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर की फरवरी 2021 बिक्री में 30 फीसदी की वृद्धि
ट्रेक्टर की बिक्री में घरेलु और निर्यात दोनों में ही बृद्धि हुई है.अगर घरेलु बिक्री की बात की जाये तो पिछले सितम्बर-2019 माह में 10521 यूनिट की बिक्री हुई जो की इस साल बढ़कर 11453 हो गई जो की 8.9 फीसदी ज्यादा है. अगर वहीँ हम निर्यात की बात करें तो पिछले सितम्बर-2019 में 334 यूनिट सेल हुई थी जो की सितम्बर -2020 में बढ़कर 398 यूनिट हो गई. जोकि 19.2 प्रतिशत होता है. ट्रेक्टर इंडस्ट्री की मांग को देखते हुए कह सकते हैं की ग्रामीण मांग बढ़ने से कृषि सेक्टर में उत्साह है.

श्रेणी