Ad

हरियाणा सरकार कम पानी वाली फसलें लगाने वाले किसानों को दे रही है ₹7000 एकड़ का अनुदान

Published on: 11-Jun-2021

हरियाणा सरकार की गिरते भूगर्भ जल स्तर को रोकने की पहल काम आ रही है। सरकार ने कम पानी वाली फसलें लगाने वाले किसानों को ₹7000 एकड़ के अनुदान की व्यवस्था की है। सरकार की पहल आशातीत परिणाम सामने आए हैं। सरकार ने इस योजना का नाम ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ दिया है। इच्छुक किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए आगामी 25 जून 2021 तक पंजीकरण करवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:
हरियाणा सरकार भूमिगत जल स्तर में गिरावट को लेकर सतर्क, अनुदान भी दिया जा रहा है सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार इस योजना के तहत मक्का, कपास, खरीफ तिलहन, खरीफ दालें, चारा वाली फसलें एवं बागवानी की फसलों को गत वर्ष के धान के खेतों में उगाने पर सात हजार रुपए प्रति एकड़ का अनुदान देने का प्रावधान किया है, जिसके लिए संबंधित किसान अपने क्षेत्र के खंड कृषि अधिकारी कार्यालय में संपर्क करके स्कीम में अपने आपको पंजीकृत करवाकर जल संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए आने वाली पीढिय़ों के लिए पानी का संचय कर सकते हैं। विदित हो एक किलोग्राम चावल करीब 4000 लीटर पानी में तैयार होता है, जिसकी कीमत बाजार में ₹25 भी किसान को नहीं मिलती। पानी की खपत और चावल की कीमत की तुलना करने से यह बात सामने आती है कि किसानों को ज्यादा पानी वाली एवं पर्याप्त रूप से उपलब्ध फसलों को नहीं उगाना चाहिए। कम पानी वाली और ज्यादा मांग वाली फसलें उगाने से ज्यादा लाभ होता है।